Vikrant Massey Movie Blackout Trailer Review
12th fail जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद Vikrant Massey एक जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिल से भरी फिल्म लेकर आने वाले है, जिसका नाम है Blackout और इसका ट्रेलर आधिकारिक रूप से जारी हो चुका है, तो आइए देखते है कि इस फिल्म के ट्रेलर में हमें क्या देखने को मिला है।
Vikrant Massey New Movie Blackout Trailer Review in Hindi
तो ब्लैकआउट के ट्रेलर की शुरुआत में ही हमें बता दिया जाता है कि फिल्म में Vikrant Massey एक क्राइम जर्नलिस्ट है जिसका नाम है Lenny D’Souza, जो पुणे शहर में रहता है, जहां एक बरसात भरी रात में जब वो कार ड्राइव कर रहा होता है तभी उसका एक गाड़ी से टकरा जाता है, जिसमें होता है बहुत सारा सोना और कैश, जिसे देख उसके मन में लालच आ जाता है।
वो सारा सोना और कैश और गाड़ी में लाश लेकर जा रहा होता है तभी उसकी एक और बंदे से मुलाकात होती है सुनील ग्रोवर जो Vikrant Massey को थोड़ा डराता है और चुप रहने के बदले में मांगता है 50 हज़ार रुपए और 2 बॉटल सिंगल मॉल्ट व्हिस्की।
आगे फिल्म के दो और किरदारों से हमें मिलाया जाता है जिसमें एक नाम होता है ठीक और दूसरे का ठाक जिसका किरदार करण सुधाकर सोनावाने और सौरभ दिलीप घड़गे निभा रहे है और Vikrant Massey इन दोनो से लाश ठिकाने लगाने की मदद मांगते है और बदले में इनको भी पैसे मिलेंगे।
और आगे ये तीनों किरदार विक्रांत के अलावा पूरी रात मजे कर रहे होते है, वही साथ ही कहानी में पुलिस की भी एंट्री होती है, जिसके बाद कहानी में एंट्री होती है फिल्म की हीरोइन मौनी रॉय की जिन्हें इसी गाड़ी से ही लिफ्ट चाहिए जिसमें ये चारो पहले ही घूमे जा रहे है और मोनी रॉय न चाहते हुए भी इन सब झमेलों में पड़ जाती है।
जहां अब गाड़ी के पीछे पुलिस भी पड़ जाती है और गजब की चेजिंग शुरू हो जाती है। जहां पुलिस के साथ फिल्म में इनके पीछे एक गैंग भी पीछे पड़ जाती है।
ट्रेलर के अंत में Vikrant Massey का किरदार खुद की खराब किस्मत को कोस रहा है, और इसी सब अफरा तफरी का माहोल देख कर दर्शको को बड़ा मज़ा आ रहा है जहां सब कुछ उलझ गया है और इसी उलझन के बीच में बहुत सारा कॉमेडी का तड़का भी हमें देखने को मिल रहा है। जहां हमारे लिए इस रात का सफ़र मजेदार रहने वाला है वही Lenny D’Souza के लिए ये सफर Suffer में बदलने वाला है।
Blackout Movie Cast And Crew
फिल्म में हमें विक्रांत मैसी, मौनी रॉय सुनील ग्रोवर, करण सुधाकर सोनावाने, सौरभ दिलीप घड़गे के अलावा रूहानी शर्मा, अनंत विजय जोशी, प्रसाद ओक, छाया रघुनाथ कदम, सूरज पॉप्स, कैली दोरजी और जिशू सेनगुप्ता अहम किरदार में हमे देखने को मिलने वाले है।
वहीं फिल्म के कहानीकार और निर्देशक दोनो ही देवांग शशिन भावसार है, वही फिल्म के निर्माता और से निर्माता ज्योति देशपांडे, नीरज कोठारी और युक्ति आनंद है। वहीं हमें फिल्म में विशाल मिश्रा का संगीत सुनने को मिलने वाला है, जिसका एक नमूना हम चित्रलेखा गाने में पहले ही सुन चुके जो कुछ दिन पहले ही जारी हुआ था, जिसमें संगीत और गाने के बोल दोनो विशाल मिश्रा ने लिखा है, और सच में ये गाना ऐसा है कि तुरंत आपके जुबान पर ये चढ़ जायेगा।
Blackout Movie Release Date
तो Vikrant Massey, Mouni Roy और Sunil Grover की जोड़ी हमें हंसाने के लिए और ये रोमांच भरी रात के सफर में ले जाने के लिए 7 जून को Jio Cinema ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली है तो अपनी गाड़ी के सीटबेल्ट बांध ले ताकि आप भी इस सफर का बहुत ज्यादा आनंद ले सके।
मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे इस आर्टिकल से Vikrant Massey और Mouni Roy की आने वाली फिल्म Blackout के ट्रेलर का अच्छा खासा रिव्यू मिल गया होगा, आप इस रिव्यू को अपने दोस्तो के साथ भी साझा करे ताकि आप अपने दोस्तो के साथ इस फिल्म का मजा एक साथ उठा सके।