Vishal New Movie Rathnam Trailer Review | विशाल की अप्कमींग फिल्म के ट्रेलर में दिखा उनका आज तक का सबसे ज्यादा खतरनाक एक्शन

Vishal New Movie Rathnam Trailer Review : दोस्तो तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार Vishal New Movie Rathnam का ट्रेलर यूट्यूब पर ऑफिशियली रिलीज कर दिया गया है। और इस ट्रेलर में अभिनेता विशाल बहुत ही ज्यादा गुंडों के साथ मार धार करते हुए हमे नजर आ रहे है। और वह मार धार करे भी क्यों न आखिर इस फिल्म को किसी और ने नही बल्कि निर्देशक हरी ने बनाई है, जिन्होंने इससे पहले अभिनेता सूर्या के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म सिंघम बनाई थी।

और इसी कारण निर्देशक हरी के फैंस को भी उनकी इस नई फिल्म रथनाम से कुछ ऐसी ही उम्मीद है की वह इस बार भी फिल्म सिंघम के तरह ही कुछ धमाकेदार करेंगे। तो दोस्तो चलिए बात करते है की विशाल न्यू मूवी रथनम का ट्रेलर है तो है कैसा।

Rathnam Movie Story In Hindi

Vishal New Movie रत्नम के ट्रेलर रिव्यू से पहले अगर हम इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो इस फिल्म में जो पूरी कहानी है वह विशाल और उनकी गर्लफ्रेंड के ईद गिद घूमती है। और इस फिल्म ट्रेलर को देखकर तो ऐसा लगता है की कोई है जो विशाल की गर्लफ्रेंड को जान से मारना चाहता है और इसलिए विशाल अपनी इस प्रेमिका को बचाने के लिए हर जोखिम उठाते है और उसके लिए बहुत से लोगो से अकेले लड़ भी जाते है, बिना अपनी जान की परवाह किए बेगैर।

Vishal New Movie

और साथ ही फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है की विशाल की प्रेमिका को किसी बहुत बड़े व्यक्ति का कुछ ऐसा राज पता चल गया है जिसे अगर उसने बाहर मीडिया को बता दिया तो उस व्यक्ति की बहुत बदनामी हो जाएगी। इसलिए वो व्यक्ति विशाल की इस प्रेमिका पर एक के बाद एक हमले करवाता जा रहा है। तो दोस्तो कौन सा है यह राज और क्या यह राज विशाल की प्रेमिका सबको बता पाएगी उसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म रत्नम।

Rathnam Movie Trailer Review In Hindi

दोस्तों Vishal New Movie रत्नम ट्रेलर के रिव्यू की बात करे तो ट्रेलर सच में बहुत ही ज्यादा शानदार और रोंगटे खड़े कर देने वाला लग रहा है, जहां इस ट्रेलर में विशाल की तो एक्टिंग लाजवाब लग ही रही है और इनके अलावा भी बाकी सब भी इस ट्रेलर में एक अच्छी परफॉर्मेंस देते हुए हमे दिख रहे है।

वैसे दोस्तो Vishal New Movie Rathnam फिल्म की कहानी तो कुछ ज्यादा नई नही लगी हमे क्योंकि इस फिल्म से पहले भी खासकर साउथ इंडस्ट्री ऐसी ही कहानी पर बहुत सी फिल्मे बनी हुई है। पर जो खास लगा हमे इस ट्रेलर वह था इस ट्रेलर का जबरदस्त एक्शन। जी हां फिल्म का एक्शन वाकई काबिले तारीफ लग रहा है। और साथ ही में यह भी कहना चाहूंगा कि इस फिल्म की कहानी में कुछ नया और हटकर भी निकल कर आ सकता है जैसे की निर्देशक हरी की पिछली फिल्म सिंघम में था।

Rathnam Movie Music

दोस्तों हम आपको बता दे की Vishal New Movie रत्नम में हमे और कोई नही बल्कि साउथ के जाने माने म्यूजिक कंपोजर डीएसपी म्यूजिक देते हुए नजर आ रहे है, जिनकी लगभग हर फिल्म में म्यूजिक बहुत ही ज्यादा दमदार होता है। और ज्यादातर लोगो को पसंद भी आता है।

Rathnam Movie Star Cast

दोस्तों Vishal New Movie रत्नम तमिल और तेलगु में रिलीज होने जा रही है और जहां तक बात रही हिंदी भाषा की तो अभी ऐसी कोई खबर नहीं आई है की इस फिल्म को हिंदी में अभी रिलीज किया जाएगा। और साथ हम आपको यह बता से की इस फिल्म में अभिनेता विशाल के अलावा मुख्य अभिनेत्री में हमे नजर आने वाली है प्रिया भवानी शंकर। और इन सब के अलावा इस फिल्म में और भी कई अभिनेता शामिल है जैसे की मुरली शर्मा, समुथिकरणी, गौथम वासुदेव मेनन और योगी बाबू।

Rathnam Movie Release Date

दोस्तों Vishal New Movie Rathnam फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बात करे तो यह फिल्म आपको कुछ ही दिनों में यानी की 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देते नजर आ जायेगी।

Leave a comment