War 2 के सेट से Hritik Roshan और Jr NTR का लुक आया सामने

War 2

Hritik Roshan और Jr Ntr ने War 2 की शूटिंग शुरू कर दी है, और फिल्म में दोनो के एक्शन सीन से फैंस ने कुछ तस्वीरे भी लीक कर दी है, जिससे ऋतिक और Jr Ntr दोनों का ही War 2 लुक सामने आ गया है।

Hritik Roshan look in War 2

War 2

देवरा की शूटिंग खत्म करते ही Jr. Ntr, Hritik Roshan के साथ War 2 की शूटिंग करने के लिए मुंबई आ चुके है, और शूटिंग के सेट से दोनो के ही कुछ तस्वीरे लीक हो गई है जिसमें ऋतिक के दो तरह की तस्वीरे सामने आई है एक में वह हल्के नीले रंग का टर्टल नेक टी शर्ट के साथ मिलिट्री वेस्ट पहने हुए है, जिसमें वह ब्लैक कॉफी पीते हुए नज़र आ रहे है।

वही उनके दूसरे लुक की भी कुछ तस्वीरे आई है जो उनके एक्शन सीक्वेंस है जहां उनके चेहरे पर कुछ चोट लगी हुई है और वो फटी हुई काली टी शर्ट, हॉफ शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में नजर आ रहे है।

फैंस को ऋतिक रोशन के ये दोनो लुक काफी पसंद आ रहे है, और उन्हें एक बार फिर एक्शन करते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित है।

Jr Ntr in War 2

War 2

Jr NTR ने मुंबई में 11 अप्रैल को ही एंट्री ले ली थी जहां वो हल्के नीले रंग की शर्ट, जींस और कैप में स्पॉट हुए थे, इसके बाद
14 अप्रैल को उर्वशी रौतेला ने जिम में Jr NTR के साथ सेल्फी क्लिक कर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की थी जिसमें वह अपने देवरा के लुक से काफी अलग दिख रहे थे।

प्रशंसकों का कहना था की Jr NTR अपने वार 2 के लुक में आ चुके है, जो कि सच बात है क्योंकि उसके बाद ही उनकी War 2 के सेट से भी तस्वीर बाहर निकल कर आ गई है, जिसमें वह सेम हेयरकट के साथ ब्लैक टी शर्ट, ब्लैक ट्राउजर और रिस्ट वॉच के पहने हुए नजर आ रहे है।

पहली बार ऐसा होने जा रहा है जहां बॉलीवुड और टॉलीवुड के दो बड़े स्टार एक दूसरे के साथ काम करने जा रहे है, जहां हरित रोशन War 2 में हीरो का किरदार वही Jr NTR अपने इस बॉलीवुड डेब्यू में विलेन का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।

RRR की सफलता के बाद Jr NTR के प्रशंसकों की लिस्ट और भी बढ़ गई है, इसलिए प्रशंसक उन्हें War 2 में ऋतिक रौशन से फाइट करते हुए देखने के लिए बहुत अधिक उत्साहित है।

6th installment of Yash Raj Spy Universe

War फ़िल्म की जबरदस्त सफलता के बाद यश राज फिल्म इस फिल्म का दूसरा भाग War 2 फिल्मा रहे है, जहां War 2 में टाइगर श्रॉफ ने विलेन का किरदार निभाया था वही इस बार Jr NTR इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे है, जिससे इस फिल्म की हाईप प्रशंसकों के बीच और बढ़ गई है।

Ashutosh Rana है इस यूनिवर्स के Nick Fury

Ashutosh Rana जो हमें War, Pathaan और Tiger 3 तीनों में Colonel Sunil Luthra के किरदार में नजर आ चुके है और यही एक ऐसी कड़ी है जो तीनों फिल्मों को एक साथ जोड़ के रखती है, और इस बार फिर ये अपने किरदार को War 2 में निभाने फिर आ रहे है।

जहां इसके पहले भाग का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था वही इसके दूसरे भाग को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे है। मैं आपको बता दूं की War 2 पूरे यश राज स्पाई यूनिवर्स की 6th फ़िल्म होने वाली है।

YRF Spy Universe Future Projects

अभी इस यूनिवर्स को Tiger, Pathan और War फ़िल्म को लेकर ही इस यूनिवर्स को आगे बढ़ाया जा रहा है, जहां Pathan के किरदार को शाहरुख खान और टाइगर के किरदार को सलमान खान निभाते आ रहे है। रिपोर्ट्स की माने तो इस यूनिवर्स में अभी हमें आगे Pathan 2 और Tiger vs Pathan भी आयेगी, जिसमें सलमान खान और शाहरूख खान एक दूसरे से लड़ते हुए नज़र आएंगे।

इसके अलावा एक खबर और आ रही है कि प्रोडक्शन जिम के किरदार को भी हीरो की तरह एक बार दिखाना चाहती है, मैं आपको बता दूं की जिम पठान फिल्म का विलेन था, जिसे जॉन अब्राहम ने निभाया था, अभी बस इस पर बात चल रही है, हो सकता है कि इस पर फिल्म बने भी न भी बने।

Leave a comment