Whistle Podu Song Released | फिल्म The Goat से पहला गाना हुआ रिलीज जबरदस्त डांस करते दिखे थलापति विजय

Whisle Podu Song : दोस्तो जैसा की आप सब जानते ही होंगे की थलापति विजय जल्द ही तमिल फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ कर पूरी तरह से पॉलिटिक्स में शामिल होने वाले है। और इन्ही की सेकंड लास्ट फिल्म The Goat से पहला गाना Whistle Podu Song रिलीज कर दिया गया है। हम आपको बता दे की विसल पोडू सॉन्ग एक पार्टी सॉन्ग है जहां हमे इस गाने के वीडियो में कुछ ज्यादा डांस तो देखने के लिए नहीं मिला क्योंकि यह एक लिरिकल वीडियो था। तो चलिए बात करते है की फिल्म द गोट से Whistle Podu सॉन्ग है तो है कैसा।

The Goat Movie Song Whistle Podu Review in Hindi

दोस्तों वैसे तो Whistle Podu सॉन्ग का सिर्फ अभी तक हमारे सामने लिरिकल वीडियो ही आया है पर जहां तक हमे लगता है की इस गाने का इस्तेमाल फिल्म में किसी पार्टी के दौरान किया जाएगा और यह गाना तमिल में होने के बावजूद हिंदी ऑडियंस को भी जरूर से पसंद आने वाला है, क्योंकि इस गाने को कुछ इस तरह से बनाया गया है जिसे आपको बार बार सुनने का मन कर जाएगा और आप अपने आप को इस गाने पर नाचने से रोक नहीं पाओगे।

Whistle Podu

दोस्तो हम आपको बता दे की फिल्म द गोट से यह Whistle Podu सॉन्ग टी सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जहां इस गाने को अभी तक 1.4 करोड़ लोग देख चुके है केवल 17 घंटो के भीतर और यह आंकड़ा देखकर तो ऐसा लगता है की यह सॉन्ग सबको खूब पसंद आ रहा है।

Whistle Podu Song Thalapathy Vijay Dance

दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की अभी तक Whistle Podu गाने का सिर्फ लिरिकल वीडियो ही हमारे सामने प्रस्तुत किया गया है, पर इस लिरिकल वीडियो में भी आखिरी के के 15 सेकंड में हमे विजय थलापति अपनी पूरी टीम के साथ जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे है और यह डांस सच में बेहद ही कमाल का और हट कर लग रहा है।

और इस आखिरी के 15 सेकंड में विजय थलापति और उनकी टीम की सबकी एनर्जी बहुत ही भयंकर लग रही थी और लगे भी क्यों न क्योंकि इस गाने में विजय के साथ और कोई नही बल्कि डांसर प्रभु देवा भी डांस कर रहे थे और उनके साथ किसी को भी डांस करने के लिए किसी को भी अपनी एनर्जी बढ़ानी ही पड़ेगी। वैसे हम आपको बता दे की इस फिल्म में प्रभु देवा का भी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण रोल है।

The Goat Movie Star Cast

दोस्तों जैसा की आप सब जानते ही होंगे की The Goat फ़िल्म का पूरा मतलब The Greatest Of All Time हैं। और इस फिल्म में हमे अभिनेता विजय थलापति के अलावा और कई अन्य एक्टर्स मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले है जैसे की प्रभु देवा, प्रसांथ, अजमल आमिर, मोहन, जयराम, योगी बाबू आदि। और इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री की बात करे तो इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का रोल मीनाक्षी चौधरी निभा रही है, जो की अभिनेता विजय थलापति की इस फिल्म में। लव इंटरेस्ट होने वाली है।

The Goat Movie Release Date

अभिनेता विजय थलापति स्टारर फिल्म The Goat जिसका पूरा नाम The Greatest Of All Time है, इस फिल्म की रिलीज डेट की बात करे तो यह फिल्म हमे इसी साल 5 सितंबर 2024 यानी की टीचर्स डे के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देते हुए दिखने वाली है। और यह फिल्म विजय थलापति की सेकंड लास्ट फिल्मों में से एक होगी, जिसका मतलब यह है की इस फिल्म का हिट होना 100 परसेंट कन्फर्म है।

तो दोस्तो क्या मेरी ही तरह आप भी एक्साइटेड है द गोट फिल्म देखने के लिए अगर आपका जवान हां है तो हमे नीचे कॉमेंट्स के माध्यम से जरूर से बताइएगा हमे बहुत ही ज्यादा खुशी होगी।

Leave a comment