Zeenat Aman को अचानक आया Dimple Kapadiya पर बहुत सारा प्यार जाने क्यों ?

Zeenat Aman : पुराने वक्त को याद करते हुए Zeenat Aman ने Dimple Kapadia के साथ की तस्वीर अपने चाहने वालो के साथ साझा की।

Zeenat Aman Instagram Post Details in Hindi

Zeenat Aman आए दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बड़ी ही दिलचस्प पोस्ट डालती ही रहती है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बनी रहती है, कभी लिव इन रिलेशनशिप एडवाइस को लेकर तो कभी पशुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर। उसी तरह आज Zeenat Aman ने किसी नए मुद्दे पर तो नहीं पर हां अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट जरूर करी है।

Zeenat Aman

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीर में Zeenat Aman छैला बाबू के शूटिंग के सेट पर जॉय मुखर्जी और डिंपल कपाड़िया के साथ कुछ समय बिता रही है, जहां हम Zeenat Aman मुंह में सिगरेट और जॉय मुखर्जी वाइन का आनंद भी उठा रहे है।

Zeenat Aman’s Instagram Post Caption in Hindi

बीते समय को याद करते हुए तस्वीर के कैप्शन पर Zeenat Aman जी ने डिंपल कपाड़िया के लिए बड़ी अच्छी बाते कही है, जिसमें उन्होंने बताया कि डिंपल उन लोगो में से एक थी जिन्होंने उनके बुरे वक्त में उनका बहुत साथ दिया। वह कैप्शन में लिखती है कि

“याद नहीं आ रहा है की ये तस्वीर कहां ली गई थी, लेकिन निश्चित रूप से इसका फिल्म छैला बाबू से कुछ लेना देना था शायद यह सेट से लिया गया बिहाइंड द सीन का शॉट है। मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि ये चेयर स्क्रीम प्रोडक्शन है, और मैं अपनी फिल्म की कॉस्ट्यूम में नहीं बल्कि अपने कपड़ों में हूं। मेरे साथ फिल्म के निर्देशक जॉय मुखर्जी और उत्साह पूर्ण डिंपल कपाड़िया है जो मुख्य अभिनेता से शादी होने के कारण सेट पर आती रहती थी।”

Zeenat Aman आगे कहती है कि “राज कपूर की बदौलत डिंपल कपाड़िया और मुझे दोनों को करियर में बड़ा ब्रेक मिला। वह उसे वक्त किशोर उम्र में थी जब उन्हें बॉबी की भूमिका में लिया गया था जबकि मैं एसएसएस की बदौलत अपनी “पश्चिमी छवि” को दर्शको के सामने दिखाने में सक्षम हो पाई।”

Zeenat Aman आगे कहती है कि “यह है डिंपल की प्रतिभा के बारे में कोई पोस्ट नहीं है हालांकि उनमें यह प्रतिभा प्रचुर मात्रा में है यह उनके उस चरित्र के बारे में है जो मैंने उनमें देखा है। मेरे जीवन के हर कठिन दौर में वह अनचंद लोगों में से एक थी जो सार्वजनिक रूप से मेरे साथ खड़ी रही। यह उसके स्वयं के जीवन की आलोचना और जांच के बावजूद निर्णय के लिए आमंत्रित किया गया! उसे कठिन समय में उन्होंने मुझे चरित्र की एक ताकत बता आई।

जिसकी मैं आज भी प्रशंसा करती हूं मुझे विश्वास नहीं है कि वह इंस्टाग्राम पर है, लेकिन शायद @twinklerkhanna मेरा प्यार पुस्तक पहुंचा देगी सचमुच कुछ दिन पहले जब मुझे यह तस्वीर मिली तो मुझ पर सराहना की लहर दौड़ गई।

Zeenat Aman अपने दूसरे नोट पर रहती है कि “कृपया इस छवि में इस तस्वीर में मेरे धूम्रपान से प्रभावित न हो मैं स्वीकार करूंगी कि मैं अपनी किशोर अवस्था के अंत और 30 के दशक की शुरुआत के बीच एक दिन में कुछ सिगरेट का आनंद लेती थी, लेकिन जैसे ही मैं अपने पहले बच्चे के साथ गर्भवती हुई, यह सब खत्म हो गया!”

Others Reaction On Zeenat Aman’s Post

Zeenat Aman के इस प्यारे से नोट को पढ़कर लोगो ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें से एक यूजर ने कहा कि डिंपा एक सच्ची रॉकस्टार थी। न कोई ड्रामा न कोई तामझाम वो बस अपने काम को पूरी निष्ठा और पूरे मेहनत से किया करती थी।

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे इस आर्टिकल से ज़ीनत अमान के लेटेस्ट इंस्टाग्राम के पोस्ट की सारी जानकारी मिल गई होगी, आप ये जानकारी अपने दोस्तों से भी साझा करे, जिस से उन्हें भी अपने पसंदीदा कलाकार की हर छोटी बड़ी खबरे मिलती रहे।

Leave a comment