Zeenat Aman ने साझा किया लिव इन रिलेशनशिप को लेकर अपने विचार, कई सितारे हुए उनकी इस सोच के खिलाफ

Zeenat Aman On Live In Relationship : आप में से बहुत लोग जानते ही होंगे की Zeenat Aman ने अभी हाल ही में लिव इन रिलेशनशिप को लेकर अपनी मन की बात इंस्टाग्राम पोस्ट से जाहिर की है, अब जिन्हें नही पता मैं उन्हें एक बार फिर संक्षेप में बता देता हूं।

Zeenat Aman Thoughts On Live In Relationship

Zeenat Aman ने 9 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी, जिसके कैप्शन लिव इन रिलेशनशिप को बढ़ावा देना जैसा था, उस caption मतलब ये था कि “युवा जोड़ो को शादी से पहले एक बार लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहिए। “आप सभी में से किसी ने मुझसे रिश्ते की सलाह के बारे में पूछा था। यहां एक व्यक्तिगत राय है जिसे मैंने पहले साझा नहीं किया है, अगर आप किसी रिश्ते में है, तो मेरी राय ये है कि आप शादी करने से पहले एक साथ रहें!
मैं जानती हूं कि भारतीय समाज लिव इन रिलेशनशिप को लेकर थोड़ा अशांत है, लेकिन फिर भी, समाज कई चीजों को लेकर अशांत है।

लोग क्या कहेंगे?”

Saira Banu on Zeenat Aman’s Advice

सायरा बानो से अभी हाल ही के इंटरव्यू में पूछा गया था की क्या आप Zeenat Aman की लिव इन रिलेशन वाली बात से सहमत रखते है या नहीं?
इस पर सायरा बानू ने साफ कहा कि “इस बात से तो मैं सहमत नहीं हो सकती हूं कभी भी, मैं कभी लिव इन रिलेशनशिप की वकालत नहीं कर सकती। यह मेरे लिए अकल्पनीय और अस्वीकारीय है।

Mumtaz Bashes Zeenat Aman

Zeenat Aman

सायरा बानू से पहले मुमताज जी ने भी जीनत अमान के इन विचारों के ऊपर अपनी टिप्पणी दे चुकी है हाल ही में हुए जूम के साथ हुए साक्षात्कार में कहा कि “ज़ीनत जो सलाह दे रही है उसमें उन्हें सावधानी रखनी चाहिए। वह अचानक सोशल मीडिया पर आकर बड़ी लोकप्रियता पा रही है, और मैं उनके कूल आंटी की तरह दिखने को लेकर उनके इस उत्साह को समझ सकती हूं।
लेकिन मैं सलाह देना चाहती हूं कि यह हमारे नैतिक मूल्यों के विपरीत है, और इस तरह की सलाह से आप अपने फॉलोअर बढ़ाएं ये तो कोई सही बात नहीं। आप ज़ीनत को ही ले लो मिसाल के तौर पर… वह मजहर खान से शादी करने से पहले उसे वर्षों से जानती थी पर उनकी शादी शुदा जिंदगी जहन्नुम से कम नहीं थी।

Mukesh Khanna also Bashes Zeenat Aman

शक्तिमान मुकेश खन्ना ने भी Zeenat Aman के इस सुझाव पर कड़ी निन्दा की, दैनिक जागरण से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये लिव इन रिलेशनशिप एक पश्चिमी अवधारणा हैं, और वह इस पश्चिमी अवधारणा का समर्थन बिलकुल नहीं करते है, उन्हें ये अस्वीकार्य है। आगे वह कहते है कि ” हमारी संस्कृति और इतिहास में लिव इन रिलेशनशिप को कोई मान्यता नहीं दी गई है।
Zeenat Aman जो भी बात कर रही है, वह पश्चिमी सभ्यता के हिसाब से उनका जीवन है, एक लड़का और लड़की शादी के जरिए एक दूसरे को जाने ये उन्हें स्वीकार नहीं है, सोचिए अगर वे पति पत्नी के रूप में रहते तो उनके साथ क्या होता।
जो लोगो इस तरह की बाते कर रहे है, उन्हें थोड़ा सोच समझ कर बात करनी चाहिए।

Soni Razdan In Support of Zeenat Aman Thoughts

Zeenat Aman

इतनी सारे लोग जब Zeenat Aman की बात से असमर्थ थे, वही आलिया भट्ट की मां सोनी राज़दान जी ज़ीनत अमान के समर्थन में है उन्होंने भी हाल ही में अपने आधिकारिक x अकाउंट पर पोस्ट किया कि

“Gosh. Can’t imagine what would happen if a couple live together in a ‘live -in’ relationship and don’t get along. The mind boggles”

सोनी राज़दान के इस कटाक्ष से साफ पता चलता है कि वह ज़ीनत अमान के लिव इन रिलेशन के विचारो का पूरी तरह समर्थन करती है।

मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से ज़ीनत अमान के लिव इन रिलेशनशिप को लेकर उनके क्या विचार है, उनके विचारों के समर्थन में कौन है, और उनके विचारों से कौन असमर्थ है? इन सभी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, ये जानकारी आप अपने दोस्तो तक भी साझा करे ताकि उन्हें भी फिल्मी सितारों से जुड़ी सारी खबरे मिलती रहे।

Leave a comment