Homelander इस बार सूप्स को जनता के सामने हीरोज़ की तरह नहीं बल्कि भगवानों की तरह पेश करने वाला है, जो सब कुछ सही करने के चक्कर में किसी भी हद तक जा सके है।
Fire Cracker जिसकी पावर्स बंदूकों और गोलियों या विस्फोट से संबंधित रहने वाली है, और ये किरदार द बॉयज की कॉमिक बुक में कहीं भी नहीं है।
The Boys की टीम इस बार इन सूप्स को एक वायरस की मदद से हराने का प्लान करने वाले है।जिससे सभी सूप्स को आसानी से मारा जा सकता है।