The Boys Season 4 Trailer Review | 100 गुणा ज्यादा खून खराबे के साथ लौट आया The Boys का 4th Season

The Boys Season 4

The Boys सिरीज़ के प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आ चुकी है क्योंकि The Boys Season 4 का ट्रेलर जारी हो चुका है, और सच में ट्रेलर देख कर मज़ा आ गया है। The Boys Season 4 का ट्रेलर यूट्यूब पर आधिकारिक रूप से जारी हो चुका है और इस बार इसमें The Boys के पुराने तीनों सीज़न और V को मिला कर भी उसका 100 गुणा ज्यादा खून खराबा देखने को मिलने वाला है।

The Boys Season 4 Trailer Review

The Boys Season 4

जहां The Boys के सीज़न 3 में हमने देखा था कि बिल्ली बूचर को सूप्स की पावर मिल जाती है मगर इसकी भरपाई शायद उसे अपनी जान गवां कर देनी होगी, लेकिन शायद ऐसा होगा नहीं The Boys Season 4 के ट्रेलर की शुरुआत में ही हमें दिखाया गया है, बिल्ली की हालत सुपर पावर इस्तेमाल करने की वजह से थोड़ी खराब है और वो हालातो को सुलझाना चाहता है पर सेवन की वजह से उसे वापस अपनी उसी राह पर जाना होगा।

जहां वो फिर से अपनी टीम बनाने के लिए Hughie, Star Light, Mother’s Milk, और Kimiko के पास जाता है। ये टीम इस बार फिर से होमलेंडर के या यूं केहलो सभी बुरे सूप्स को सबक सिखाने के रास्ते पर चलने वाली है।

The Boys Season 4 Plot

इस बार ट्रेलर को देख कर लग रहा है कि कहानी दो चीजों पर सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली है जहां एक तरफ कहानी बूचर, रायन और होमलैंडर के आसपास घूमने वाली है क्योंकि बूचर के पास ज्यादा समय नहीं है और उसे अपने मरने से पहले सब कुछ ठीक करना है जिसमें शायद होमलेंडर को जान से मारना भी शामिल है।

और वही दूसरी तरफ कहानी पूरी तरह राजनीति की तरफ मोड़ लेने वाली है जहां vought इस बार पॉलिटिकली शासन करने के मूड में है। इस बार होमलैंडर सेवन को किसी सुपरहीरोज की तरह नहीं बल्कि देवताओं की तरह उनकी मार्केटिंग कर रहा है, और पब्लिक को अपने एक्शन से बता रहा है कि देश पूरी तरह भ्रष्ट हो चुका है और उन्हें कुछ सख्त कदम उठाने होंगे जिसमें उन्हें कई मासूम लोगो की भी जान लेनी होगी जो कि देश की भलाई के लिए ही है।

The Boys Season 4 की ट्रेलर में हमें ऐसे लोग भी देखने को मिलने वाले है जो होमलैंडर के विरोध में भी खड़े है जो उसे जाति वाद बता रहे है और ये वही लोग है जिनके पास कोई सुपर पावर नहीं है, इन्हें डर है कि ये कहीं बैकवर्ड क्लास के लोग बनकर नहीं रह जाए जिनकी अपने ही देश में कोई औकात नहीं रहने वाली, और जिन्हें ये डर है वो ज्यादातर स्टार लाइट के सपोर्टर है जो की होमलैंडर के सपोर्टर्स से काफी कम है ऐसा हम ट्रेलर में साफ देख सकते है।

The Boys Mission

The Boys Season 4 में इस बार बॉयज के पास एक और मिशन है और वो है विक्टोरिया न्यूमैन के चेहरे पर से पर्दा हटाना क्योंकि वो एक बहुत बड़े लेवल वाली लोगो के लिए खतरा है जिसके लिए बॉयज की टीम पहले से ही तहकीकात कर रही है।

ट्रेलर में हमें आगे जैफरी डीन मोर्गन का किरदार दिखता है जो बिली बूचर के फूल सपोर्ट में है और वो भी सूप्स को खत्म करना चाहता है और इस बार बिली को सूप्स को मारने का एक और तरीका मिलने वाला है और वो है एक वायरस जो कि हमने जेन v सिरीज़ में भी देखा था।

New Supes in Seven

The Boys Season 4

Seven में इस बार कुछ नए सूप्स को भी रिक्रूट किया गया है जिसमें से पहली सूप्स है फायरक्रैकर जो शायद शूटिंग वगैरा में माहिर है और इसका माइंडसेट भी होमेलैंडर से काफी प्रभावित रहने वाला है और वहीं जो दूसरी सूप है वो है सिस्टर सेज जिसके पास शायद समझदारी बहुत रहने वाली है।

100 Times more Bloodshed

इसके बाद हमें The Boys Season 4 के ट्रेलर में बहुत ज्यादा खून खराबा देखने को मिलता है जहां लोगो घुसे, मुक्के, लात खा रहे है, कहीं डीप का किरदार डेवलप हो रहा है तो भी बेसबॉल के बैट से किसी का मुंह ही तोड़ देता है, तो कहीं कोई बंधी बना हुआ है और उसके चेहरे पर खून की बहुत सारी छींटे आ जाती है जिसकी वजह कोई और नहीं बल्कि विक्टोरिया न्यूमैन होगी।

और इतना खून खराबा भी कम लग रहा हो तो ट्रेलर में आगे हमें ऐसे मुर्गे और भेड़ देखने को मिलते है जिन्हें कंपाउंड v से इंजेक्ट किया गया है जो की हवा में उड़ कर बहुत ज्यादा खून खराबा मचाने वाले है। इसके बाद हमें एक असाइलम का कमरा दिखाया गया है जहां शायद स्टार लाइट फस चुकी है और वो पूरा कमरा खून से भरा हुआ है जहां बहुत सारी बॉडी के पार्ट्स कटे पड़े हुए यहां वहां गिरे हुए है।

Public Expectations

The Boys Season 4 के ट्रेलर को देख कर मैं इतना तो के सकता हूं इस बार ऑडियंस को द बॉयज में वो सब चीजे देखने को मिलने वाली है जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद ही नहीं होगी और इसे वो ही लोग देख सकते जो किसी भी तरह के दृश्यों से नहीं डरते और अगर आपको ऐसा अनुभव लेना पसंद है तो ये सीरीज आप ही के लिए 13 जून को एमेजॉन प्राइम आने वाला है, तो देखना मत भूलिएगा द बॉयज का सीजन 4।

मैं आशा करता हूं की आपको इस आर्टिकल से The Boys Season 4 के ट्रेलर का बहुत ही अच्छा रिव्यू मिल गया होगा तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों से भी साझा करे जिस से उन्हें भी इस ट्रेलर की सभी बारीकियों के बारे में पता चल सके।

Leave a comment