Kareena Kapoor Khan हुई Toxic: A Fairy Tale for Grown Ups फिल्म से बाहर आखिर ऐसा क्या हुआ जिस से उन्हें इतनी बड़ी फिल्म से होना पड़ा बाहर आइए जानते है।
Kareena Kapoor Khan is out from Toxic
Geetu Mohandas के निर्देशन में बन रही फिल्म Toxic A Fairy Tale for grown ups की फीमेल स्टार कास्ट से संबंधित पिछले महीने खबर आई थी कि फिल्म में हमें यश के साथ लीडिंग लेडी के तौर पर कियारा आडवाणी और उनकी बहन के तौर पर करीना कपूर खान नजर आने वाली थी। पर अब ये खबर गलत होती हुई नजर आ रही है क्योंकि नए रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर आ रही है करीना कपूर खान खुद को Geetu Mohandas के इस प्रोजेक्ट से बाहर कर रही है।
Reason Behind Kareena Kapoor Khan Exit from Geetu Mohandas Project
अब करीना कपूर खान इस प्रोजेक्ट से क्यों बाहर हो रही है इसके दो कारण बाहर निकल कर आ रहे है जिसमें से पहला कारण तो ये बताया जा रहा है कि टॉक्सिक फिल्म की शूटिंग के डेट्स करीना कपूर खान के डेट्स के साथ मेल नहीं खा पा रही है और करीना कपूर खान Geetu Mohandas द्वारा दी गई डेट्स में किसी और फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है।
फिल्म से बाहर होने का कारण एक और निकल कर आ रहा है कि करीना कपूर खान और फिल्म के मेकर्स के बीच में क्रिएटिव डिफरेंस आने की वजह से करीना कपूर खान ने खुद को इस फिल्म से बाहर कर लिया है।
This Megastar Actress going to replace Kareena
Kareena Kapoor Khan के फिल्म से बाहर जाते ही मेकर्स ने दूसरी अभिनेत्री ढूंढनी शुरू कर दी और अब फिल्म में यश की बहन का किरदार निभाने के लिए जिस अभिनेत्री का नाम सामने आ रहा है वो है नयनतारा। रिपोर्ट्स के अनुसार नयनतारा ने भी टॉक्सिक की कहानी में अपनी रुचि दिखाई है क्योंकि इस फिल्म में यश की बहन का किरदार एक बहुत ही महत्वपूर्ण और दमदार किरदार है। Geetu Mohandas ने जिस क्रिएटिविटी के साथ इस किरदार को लिखा है नयनतारा खुद को उस किरदार से जोड़ पा रही है।
Nayanthara और Geetu Mohandas टॉक्सिक फिल्म को लेकर आए दिन कई मीटिंग कर रहे है अगर दोनों के बीच सब कुछ सही रहता है तो जल्द ही नयनतारा इस किरदार के लिए फाइनलाइज हो जायेगी। हालांकि फिल्म में भाई बहन का एक मजबूत रिश्ता हमें देखने को मिलने वाला है इसलिए निर्माता इस फिल्म के लिए पैन इंडिया फेस चाहते थे जिसे पूरा भारत जानता हो और इसके लिए करीना कपूर भी परफेक्ट थी और इसके बाद नयनतारा और भी ज्यादा परफेक्ट है क्योंकि फिल्म जवान के बाद उनके नॉर्थ इंडिया में भी बहुत सारे प्रशंसक हो गए है।
Toxic: A Fairy Tale for Grown Ups Motion Poster
8 दिसंबर को पिछले साल Geetu Mohandas के निर्देशन में बनने वाली फिल्म टॉक्सिक का मोशन पोस्टर KVN प्रोडक्शन ने पहले ही रिलीज कर दिया है जिसमें यश काउबॉय हैट पहने, मुंह में सिगरेट दबाएं और कंधे पर बंदूक रखे नज़र आ रहे है, फिलहाल इस मोशन पोस्टर में यश का चेहरा कुछ खास साफ नहीं दिखाया है।
Toxic: A Fairy Tale for Grown Ups Release Date
Geetu Mohandas के निर्देशन में बनने वाली फिल्म की टॉक्सिक की रिलीज डेट की बात करे तो अगर सब कुछ प्लान के हिसाब से चला तो ये फिल्म हमें अगले साल 2025 में 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर हमें देखने को मिल जायेगी।
मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से Toxic: A Fairy Tale for Grown Ups की इस अपडेट की पूरी जानकारी आपको मिल चुकी होगी आप ये खबर अपने दोस्तों से भी साझा करे जिस से उन्हें हर आने वाली फिल्मों की सभी जानकारी मिलती रहे।