Akshay Kumar New Movie | Sarfira Trailer Review

Akshay Kumar New Movie Sarfira Trailer Review In Hindi :

दोस्तो अभिनेता अक्षय कुमार की जिस फिल्म का आप सब को बेसब्री से इंतजार था आखिरकार इतने लंबे इंतजार के बाद उस फिल्म का ट्रेलर आज यूट्यूब पर आ ही गया है। जी हां हम यहां पर बात कर रहे है, Akshay Kumar New Movie सरफिरा की। दोस्तो जैसा की आप सब जानते ही होंगे की फिल्म सरफिरा साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म सोरई पोतरू का हिंदी रीमेक है। और यह सोरई पोतरू वह ही फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ तमिल और तेलगु ऑडियंस ने रिलीज के वक्त खूब प्यार दिया था। तो क्या Akshay Kumar New Movie सरफिरा को भी उतना ही प्यार मिलेगा दर्शकों का।

Akshay Kumar New Movie Sarfira Movie Story In Hindi

Akshay Kumar New Movie

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा के ट्रेलर रिव्यू से पहले अगर हम इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो यह फिल्म यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो होता तो बेरोजगार है, परंतु उसमें कुछ कर दिखाने की खूब चाह होती है। दरसल यह व्यक्ति एक मिडिल क्लास परिवार में जन्म लेता है, और अपने पिता को सिर्फ चंद पैसों के कमी के वजह से न आखिरी समय पर न देख पाने के कारण उसके अंदर कुछ कर दिखाने की ऊर्जा भर देता है।

और वह ठान लेता है की वह एक ऐसी एयरलाइंस कंपनी खोलेगा जिससे हर वर्ग का व्यक्ति फिर वोह चाहे अमीर हो या गरीब हर कोई हवाईजहाज में सफर कर सकेगा। लेकिन इस सोच को साकार करना उसके लिए बहुत कठिन होता है, क्योंकि उसके रास्ते में एक बहुत बड़ी एयरलाइंस कंपनी का मालिक खड़ा रहता है, जिसकी सोच है की गरीब लोग हवाईजहाज में सफर करने के लिए नहीं बने है। इसलिए वह हर मुमकिन कोशिश करता है की यह नई एयरलाइंस कंपनी न खुले।

Akshay Kumar New Movie Sarfira Movie Trailer Review In Hindi

दोस्तो बात करे सरफिरा के ट्रेलर की तो ट्रेलर वाकई में बहुत अच्छा बनाया गया है, जिसमे अक्षय कुमार के लुक के साथ ही साथ फिल्म की कहानी जिस तरह से मेकर्स दिखा रहे है वह दोनो ही काफी अच्छी लग रही है। और दर्शकों को यह ट्रेलर बहुत पसंद भी आ रहा है, परंतु काफी लोग यह भी बोल रहे है की रीमेक फिल्म आखिर देखेगा कौन जबकि हमारे पास ओरिजनल सोरई पोतरू जैसी शानदार फिल्म मौजूद है, जो की हम कभी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते है।

पर इसके बावजूद अभिनेता अक्षय कुमार के बहुत से फैंस है, जो कह रहे है की रीमेक हुआ तो क्या यह फिल्म अपने अक्की की है। जो की हम किसी भी कीमत पर देखेंगे और इस फिल्म को हिट भी जरूर से करवाएंगे। तो दोस्तो मेरा एक सवाल आप सभी से है, की क्या लगातार चल रही फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड Akshay Kumar New Movie सरफिरा तोड़ पाएगी या नहीं हमे नीचे कॉमेंट्स के माध्यम से जरूर से बताइएगा।

Akshay Kumar New Movie Sarfira Star Cast

दोस्तो फिल्म सरफिरा में अभिनेता अक्षय कुमार ने अलावा और भी बहुत से अभिनेता इस फिल्म में अहम भूमिका रखते है, जैसे की अभिनेत्री राधिका मदान, अभिनेता परेश रावल, सीमा विश्वास और साथ ही साथ ही फिल्म में साउथ के सुपरस्टार सूर्या का भी एक छोटा सा पर अहम रोल है।

Akshay Kumar New Movie Sarfira Release Date

दोस्तो अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा की रिलीज डेट के बारे में। बात करे तो यह फिल्म अगले महीने यानी की 12 जुलाई 2024 को रिलीज होने वाली है। और बात करे इस फिल्म के मेकर्स की तो इस फिल्म को किसी और ने नही बल्कि फिल्म एयरलिफ्ट, बेबी, जय भीम, ओएमजी 2 और टॉयलेट एक प्रेम कथा के मेकर्स ने बनाया है।

Leave a comment