दोस्तो जिस फिल्म का आप सभी को बेसब्री से इंतजार था आखिरकार उस फिल्म का एक छोटा सा पर एक दमदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। जी हां हम यहां पर बात कर रहे हैं साउथ के मशहूर अभिनेता Thalapathy Vijay की अपकमिंग फिल्म G.O.A.T की जिसका कल यानी की Thalapathy Vijay के जन्मदिन पर एक छोटा सा टीजर रिलीज किया गया है, फिल्ममेकर्स द्वारा। और यकीनन यह टीजर देख कर ऐसा लग रहा है की यह पूरी फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। तो कैसा है अभिनेता Thalapathy Vijay के अपकमिंग फिल्म G.O.A.T का टीजर उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।
क्या है Thalapathy Vijay की फिल्म G.O.A.T के टीजर में ?
दोस्तो Thalapathy Vijay के इस टीजर में हमे विदेश की झलकिया दिखाई जाती है, जहां Thalapathy Vijay एक बाइक चला रहे है, बहुत ही तेजी से और इस बाइक के आगे भी विजय बैठे है, और पीछे भी विजय बैठे हुए है। जी हां आपने सही पढ़ा इस बाइक के आगे और पीछे Thalapathy Vijay ही बैठे हुए है। और इन दोनो के लुक्स में बस इतना सा अंतर है, की आगे वाले विजय थोड़े से बुजुर्ग है और पीछे वाले विजय एक युवा है।
और इन्हे देखकर ऐसा लगता है की यह दोनो शायद से बाप और बेटे है, इस फिल्म में। और बात करे इस टीजर की तो इन दोनो के पीछे बहुत से गुंडे बाइक और गाड़ियां लेकर इनका पीछा कर रहे है, क्योंकि शायद से वह लोग इन दोनो विजय को जान से मारना चाहते है। इसलिए इनसे बचने के लिए Thalapathy Vijay विदेश की गलियों में तेजी से बाइक चला रहे है, और पीछे वाले विजय गुंडों को गोली मार रहे है। और यकीनन जब यह पूरे टीजर में यह वाला सीन सबसे ज्यादा जबरदस्त था।
और इस टीजर के इस छोटे से सीन को देखकर लगता है, की यह पूरी फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। जैसा की सीन दिखाया देख कर ऐसा इन दोनो के एक बाइक के Thalapathy Vijay की ज्यादातर फिल्मे होती है।
दोस्तो Thalapathy Vijay के फिल्म गोट ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का यह टीजर वाकई जबरदस्त था। जो आपके कुछ ही मिनटों में रोंगटे खड़े कर देता है। और साथ ही साथ आपके अंदर इस फिल्म को देखने का एक उत्साह छोड़ देता है। क्योंकि इस फिल्म के टीजर में जिस तरह से Thalapathy Vijay का जो डबल रोल वाला एक्शन दिखाया दिखाया गया है,
वह सच में काबिले तारीफ लग रहा है। और साथ ही साथ हमारे अंदर एक सवाल छोड़ता जा रहा है की आखिर यह लोग इन दोनो का पीछा कर तो कर क्यों रहे है। और साथ ही इस फिल्म के टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बेहद अच्छा लग रहा है सुनने में जो की हमे इस फिल्म का एक्शन देखते हुए और उत्साह भर देता है।
Thalapathy Vijay G.O.A.T Star Cast
दोस्तो इस फिल्म Vijay Thalapathy के अलावा और भी बहुत से बड़े कलाकार शामिल है। जैसे की प्रभु देवा, प्रसांथ, अजमल आमिर, मोहन, जयराम, योगी बाबू आदि। और साथ ही इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री की बात करे तो वह कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री मीनाक्षी चौधरी है।
Thalapathy Vijay G.O.A.T Release Date
अभिनेता Vijay Thalapathy की फिल्म द गोट की रिलीज डेट की बात करे तो यह फिल्म इसी साल 5 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। और यह फिल्म अभिनेता Vijay Thalapathy के सेकंड लास्ट फिल्म होगी पॉलिटिक्स ज्वाइन करने से पहले।
तो दोस्तो क्या आप भी हमारी तरह अभिनेता Vijay Thalapathy की इस नई फिल्म गोट ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम के उत्साहित है, अगर हां तो हमे नीचे कॉमेंट्स के माध्यम से जरूर से बताइएगा हमे बहुत अच्छा लगेगा।