Orry ने क्यों इस सोशल मिडिया इनफ्लुएंसर को कहा Sly और Shameless और ऊपर से कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी।

Orry ने आखिर क्यों Ruchika के साथ ऐसा किया

सोशल मीडिया पर हर जगह छाए रहने वाले Orhan Awatramani जो Orry के नाम से जाने जाते है उन्होंने एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर Ruchika Lohiya को धमकी दी है की वो उनके खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई करेंगे, जिसका कारण ये है की Ruchika ने कुछ दिन पहले एक इवेंट का वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने Orry के बारे में कुछ टिपण्णी दे दी और यही बात orry को बुरी लग गई।

Orry को क्यों आया गुस्सा

Orry

Ruchika Lohiya जो की इंस्टाग्राम पर एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है उन्होंने हाल ही में एक इवेंट का वीडियो पोस्ट करा था, जिसमें बॉलीवुड के काफी बड़े सितारे मौजूद थे जैसे माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी आदि, और इस इवेंट में Orry भी मौजूद थे जो की आजकल सोशल मीडिया पर हर जगह छाए ही रहते है।

वीडियो में Ruchika बताती है की उन्हें भी orry बहुत पसंद था और वो वहां Bar के पास उनसे मिलने गई थी जहां orry के मैनेजर ने उन्हें साफ मना करा की आप कोई पिक्चर क्लिक न करे, इसलिए Ruchika ने केवल अपना हाथ बढ़ाकर nice to meet you कहने के लिए पर orry ने हाथ बढ़ाते हुए रुचिका को fistbump दे दिया, जिसकी वजह से रुचिका को बुरा लगा और वीडियो में बताया की इस वजह से उन्हें शर्मिंदगी का एहसास हुआ और उनका सारा कॉन्फिडेंस धराशाही हो गया।

Ruchika ने इस पूरी घटना का वीडियो बना कर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर दिया और कुछ ही समय में ये वीडियो वायरल होने लगी और अभी तक इस वीडियो पर 4.7 मिलियन व्यूज भी आ चुके है, और जाहिर से बात है ये वीडियो वायरल होने के कारण Orhan तक भी पहुंची होगी, जिसपर Orhan ने भी अपना रिएक्शन दिया, जिसे जानकर कुछ लोग orry की बातो का समर्थन कर रहे है तो वही कुछ लोग Orhan और उनकी बातो का मजाक बना रहे है।

Orry Reaction On Video

Ruchika Lohiya की इस वीडियो पर Orry ने कमेंट सेक्शन पर कहा की ” बेब, मैं तुम्हें नहीं जानता, तुम मेरे होमी नहीं हो, मैं नहीं जानता कि तुम्हारे हाथ में क्या कीटाणु और गंदगी है,

मुझे अपने फैंस और दोस्तो से मिलकर हमेशा खुशी होती है, जब भी समय मिलता है, किसी पब्लिक इवेंट में मेरे पास आने के लिए धक्का देना, मेरी सुरक्षा को पार करना और मेरे मैनेजर का अंदर करना, फिर भी आप मेरे करीब आया और मैंने बड़े ही विनम्रता से आपका स्वागत किया, पर आप ये उम्मीद न करे कि एक अजनबी आपको छूएगा, आपको मैंने एक फ्रेंडली बंप दिया क्या वो काफी नहीं है ???
और अगर तुम सच में शर्मिंदा थे तो इस क्लाउट चेजिंग वीडियो की क्या जरूरत थी?

धूर्त और बेशर्म”

Public Reaction On Video

जिसपर लोगो ने कमेंट पर orry को tag कर पूछा की “क्या तुम सेलिब्रिटी से हाथ नहीं मिलाते क्या उनके हाथों में germs नहीं होते?”
जिसपर orry ने जवाब देते हुए कहा “Stranger = No Shake”
वही कुछ लोगो ने कहा की “इस orry को इतनी अटेंशन देना बंद करो ये हम लोगो के बिना कुछ भी नहीं है”।
यहां तक की लोग Orhan के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी जाकर कॉमेंट में पूछ रहे है की भाई आप लोगो से हाथ मिलाना कब शुरू करने वाले है?

वही बहुत से ऐसे लोग भी जो ऑररी के साथ समर्थन में है और रुचिका को hate दे रहे है की” क्या जरूरत थी Orry से मिलने की?, इतने सारे सेलिब्रिटी थे वहां फिर भी तुम Orhan से मिलने गई।

Legal Action On Ruchika

कहा जा रहा है कि Orhan ने Ruchika को कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है। उन्होंने कहा है मैं तुरंत मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा। कानूनी नोटिस पहले ही दिया जा चुका है। सीसीटीवी भी हटा दिए जायेंगे।

हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको पूरे मामले की अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी सेलिब्रिटी से जुड़ी सभी खबरे मिलती रहे।

Leave a comment