The Great Indian Kapil Show | आखिरकार इतने सालों के लंबे इंतज़ार के बाद आमिर आए कपिल के द्वार

The Great Indian Kapil Show Aamir Khan Special Episode : दोस्तों इतने सालो के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कपिल शर्मा की दिल की इच्छा पूरी हो ही गई। जी हां हम यहां पर बात कर रहे है कपिल शर्मा के उस इच्छा की जो कोई और नहीं बल्कि अभिनेता आमिर खान ही पूरी कर सकते थे। क्योंकि कपिल अपने शो के शुरुवात से ही अभिनेता आमिर खान को अपने शो में मेहमान के तौर पर बुलाना चाहते थे और उनका एक अच्छा सा इंटरव्यू लेना चाहते थे।

पर आमिर खान उनके शो पर कभी जाते ही नहीं थे, क्योंकि वह अपनी फिल्मों का ज्यादा प्रमोशन नहीं किया करते है, दूसरे शोज में जाकर। पर अब आखिरकार आमिर खान ने कपिल की इस इच्छा को इस साल पूरा कर ही दिया है। जी हां कपिल शर्मा के नए शो यानी की The Great Indian Kapil Show में आमिर खान जी गेस्ट के तौर पर आ ही गए है। और The Great Indian Kapil Show के इस बेहतरीन एपिसोड का ट्रेलर भी यूट्यूब पर नेटफ्लिक्स द्वारा आज रिलीज कर दिया गया है।

तो कैसा है यह ट्रेलर और ऐसे कौन कौन से सवाल पूछेंगे कपिल शर्मा इस एपिसोड में आमिर खान से उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।

Aamir Khan In The Great Indian Kapil Show

The Great Indian Kapil Show

दोस्तों जैसा की आप सब जानते ही होंगे की आमिर खान बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से है जिन्हे आपने ज्यादातर किसी भी रियलिटी शो या फिर अवार्ड शो में जाते हुए नही देखा होगा। पर जब से आमिर खान के फैंस ने उन्हें द ग्रेट इंडियन कपिल शो में देखा है तब वह हैरान और साथ ही खुश भी हो गए है, क्योंकि आमिर के फैंस का कहना है की चलो इतने साल बाद ही सही कम से कम हमे अब आमिर खान को थोड़ा और करीब से जानने का तो मौका मिलेगा।

आमिर खान ने किए चौकाने वाले खुलासे

दोस्तो The Great Indian Kapil Show के इस एपिसोड में आमिर खान ने कुछ ऐसे बाते बताई है जिन्हे सुनकर आप सब भी दंग हो जायेंगे जैसे की आमिर ने बताया की उनके तीनों बच्चे उनकी बात सुनते ही नही है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया की वह जो कपड़े बाहर पहनकर जाते है वह भी उन्ही के बच्चे चुनते है, क्योंकि उन्हे ज्यादा फैशनेबल या ज्यादा कपड़े पहनने का मन नहीं करता है। इसलिए वह जब भी बाहर जाते है तो उनके कपड़ों को उनके बच्चे ही चुनते है, की वह क्या पहनकर बाहर जायेंगे।

Aamir Khan Films Budget

दोस्तो जैसा की आप सब को पता ही होगा की आमिर खान की अभी हाल ही में आई आखिरी दोनो फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है। तो इसी को लेकर कपिल उनसे पूछते है की आपको कैसा लगता है जब आपकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है। तो इसका जवाब देते हुए आमिर बताते है की मुझे बहुत बुरा लगता है जब मेरी फिल्मे नही चल पाती है और इस बार तो मेरे साथ यह चीज लगातार 2 बार हो गई है, क्योंकि मेरी अभी लास्ट दोनो फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हो गई है।

तो इस पर कपिल शर्मा बोलते है की आपकी जो फिल्मे नही भी चलती है वह सब इतना सारा बिजनेस कर जाती है, जो की किसी और फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात होती है। और इस चीज पर अमीर को फिर है आ जाती है क्योंकि वह जानते है की उनकी एक फिल्म का इतना ज्यादा बजट होता है जीतने में कोई और 3 से 4 फिल्मे बना ले।

क्यों नहीं जाते आमिर खान अवार्ड शोज में

दोस्तो The Great Indian Kapil Show के इस एपिसोड के दौरान अर्चना पूरन सिंह आमिर से सवाल करती है की आप अवार्ड शोज में बाकी अभिनेताओं के तरह क्यों नही जाते हो। तो इस पर आमिर बोलते है की वक्त बड़ा कीमती होता है, इसलिए इस वक्त का सही से और सही जगह पर इस्तेमाल करना चाहिए। और आमिर के इस जवाब को सुनकर ऐसा लगता है की उन्हें अवार्ड शो में इसलिए जाना पसंद नही क्योंकि वह यह नहीं चाहते है की वह अवार्ड लेने जाए और उन्हे वहां पर अवार्ड न मिले। इसलिए उन्होंने अवार्ड शोज में नही जाना ही बेहतर लगता है अब।

The Great Indian Kapil Show Aamir Khan Episode Release Date

दोस्तों The Great Indian Kapil Show मे अभिनेता आमिर खान का यह स्पेशल एपिसोड इस हफ्ते 27 अप्रैल को यानी की शनिवार के दिन नेटफिक्स प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा। तो अगर आप भी मेरी तरह आमिर खान के फैन है तो इस स्पेशल एपिसोड देखना मत भूलिएगा।

Leave a comment