Suhana Khan और Shahrukh Khan : खबर आई तो थी की शाहरुख खान अब डॉन के किरदार को नहीं बल्कि रणवीर सिंह निभायेंगे, जिसे सुनकर जहां रणवीर सिंह के फैंस बहुत खुश हुए थे उतने ही असली डॉन शाहरुख खान के फैंस काफी नाखुश हुए थे, ये ठीक वैसा ही था जब अफवाह फैली थी कि शक्तिमान का किरदार कोई नया चेहरा नहीं बल्कि रणवीर सिंह निभायेंगे।
Suhana Khan And Shahrukh Khan Together in Movie
शाहरुख खान लेकिन अपने प्रशंसकों को कैसे नाखुश होने दे सकते है, इसलिए वह वापस डॉन के किरदार में लौट रहे है, पर हां ये डॉन फरहान अख्तर के निर्देशन में नहीं आएगा। दरअसल सुजॉय घोष और सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में एक फिल्म बन रहीं है जिसका नाम है King, जिसमें मुख्य किरदार के रूप में Suhana Khan और Shahrukh Khan दोनो दिखने वाले है।
King movie full details in hindi
पुराने रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में केवल Suhana Khan का मुख्य किरदार रहने वाला था और Shahrukh Khan केवल एक छोटा सा कैमियो करने वाले थे, परंतु अब खबर आई है कि Suhana Khan के साथ Shahrukh Khan भी फिल्म में मुख्य व अहम किरदार निभाने वाले है, जो फिल्म में एक डॉन का किरदार निभाने वाले है, जो उनके पुराने डॉन या यूं कह लो की रणवीर सिंह के डॉन को फीका कर देगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद और रेड चिलीज द्वारा सह निर्मित है। जिसका बजट सुन ने में आया है कि पूरे 200 करोड़ रहने वाला है, और ये फिल्म डायरेक्टर सुजॉय रॉय और सिद्धार्थ आनंद दोनो के निर्देशन में बनने वाला है, और वहीं स्टार कास्ट की बात करे तो फिल्म में हमें Shahrukh Khan, Suhana Khan और अफ़गान अमेरिकी अभिनेता Fahim Fazli नजर आने वाले है।
रिपोर्ट्स के अनुसार King फिल्म बनने के लिए जल्द ही सितंबर के महीने में फ्लोर पर उतरने ही वाली है, बस अभी सिद्धार्थ आनंद एक अंतरराष्ट्रीय स्टंट टीम के साथ एक्शन ब्लॉक्स पर काम कर रहे है, तब तक सुजॉय पूरी तरह से King फिल्म की प्री प्रोडक्शन में लगे हुए हैं और साथ ही इस एक्शन थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्म के स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे रहे है।
King Movie Plot in Hindi
सूत्रों के अनुसार King फिल्म में जहां शाहरुख खान एक डॉन का किरदार निभाने वाले है वहीं Suhana Khan इस फिल्म में उनकी सहागिर्द का किरदार निभाने वाली है, इसका मतलब ये भी है कि शाहरुख के साथ इस बार Suhana Khan भी एक्शन करते हुए नज़र आने वाली है, जोकि उनके आर्चीज के किरदार से बहुत ही अलग रहने वाला है। इस फिल्म में भी शाहरुख अपने लंबे बाल और हल्की दाढ़ी के साथ नजर आने वाले है।
शाहरुख खान के फैंस उन्हें केवल डॉन फिल्म के द्वारा ही स्क्रीन पर ग्रे शेड किरदार में देख पाते है, और पिता और पुत्री की ये जोड़ी फैंस की इस डिमांड को पूरा करने की तैयारी में ही लगे हुए है।
अब फिल्म रेड चिलीज प्रोडक्शन में बन रही है तो हम स्टंट एक्शन में वीएफएक्स की उम्मीद तो रखेंगे ही अभी फिलहाल Shahrukh Khan और Suhana Khan दोनो ही अंतरराष्ट्रीय स्टंट एक्शन निर्देशक के के साथ नए तरह के एक्शन दृश्य का प्रशिक्षण कर रहे है और जो उन्हें अपनी फिल्म के लिए सर्वोत्तम लगेगा उसे ही अपनी फिल्म के लिए फाइनल करेंगे।
King Movie Release Date
अगर फिल्म सही समय पर फ्लोर पर शूटिंग के लिए उतर जाती है तो प्रशंसक इस पिता-पुत्री की जोड़ी को साल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में देख सकते है, फिलहाल किंग की टीम की तरफ से किसी तरह की रिलीज डेट सुनिश्चित नहीं की गई है।
मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से फिल्म King की और फिल्म में Shahrukh Khan और Suhana Khan को एक साथ बड़े पर्दे पर एक साथ काम करने पर पूरी जानकारी मिल गई होगी, आप ये जानकारी अपने दोस्तों तक भी साझा करे ताकि उन्हें आने वाली सभी फिल्मों की अपडेट मिलती रहे।