Gullak Season 4 का ट्रेलर हुआ जारी | देखे क्या कहती है इस बार की गुल्लक की खनक

Gullak Season 4 का ट्रेलर हुआ जारी।

पंचायत में सचिव के द्वारा बनराकास को थप्पड़ की गूंज सुनाने के बाद टीवीएफ़ सुनाने वाला है फिर से जिंदगी की कुछ खनक क्योंकि फिर आ रहा नई किस्सों से भरा गुल्लक यानी की Gullak Season 4 जल्द आ रहा है।

Gullak Season 4 में क्या है इस बार खास?

Gullak Season 4

जिसके ट्रेलर का इंतजार आप सभी को बेसब्री से था आज उसी Gullak Season 4 का ट्रेलर जारी हो चुका है, तो चलिए जानते है क्या खास है इस बार की गुल्लक की खनक में, वैसे तो गुल्लक का हर एक किरदार बहुत खास है और पिछले तीनों सीज़न में दर्शकों ने गुल्लक के सदस्यों को खूब प्यार दिया है पर फिर इस बार कहानी मिश्रा खानदान के छोटे सपूत यानी की अमन मिश्रा पर खास ध्यान आकर्षित करने वाली है।

भई इस बार लड़का जवान हो रहा है और कहानी इस बार हमें अमन की जवानी और इस जवानी के वजह से मिश्रा खानदान किस परेशानियों का सामना करेगा वो दिखाने वाला है।

जैसे की अमन अब किसी से भी जबान लड़ा लेता है, अपने कमरे का दरवाज़ा लगा कर अंदर पता नहीं क्या करता रहता है, अन्नू से भी काफी ज्यादा बहस करने लगा है और इन सब का कारण कही न कही लड़की का चक्कर है, दरअसल इस बार Gullak Season 4 में अमन को किसी अदिति नाम की लड़की से प्यार हो गया है और छोटे साहब ज़ादे इसी आकर्षण के मोह माया में फसते हुए नज़र आ रहे है।

Gullak Season 4 में अमन के पिता यानी की संतोष मिश्रा पहले तो अमन के इस बदलाव को खुले विचारों के साथ अपनाने की कोशिश करते है पर कही न कही मामला आगे बिगड़ता हुआ नजर आने लगता है,

क्योंकि अमन कुछ ज्यादा ही खुलने लगता है और मुंहफट की तरह कहीं भी कुछ भी बोल देता है जिसकी वजह से अमन की मां शांति मिश्रा और पिता संतोष मिश्रा को कहीं न कहीं बेइज़्जती का भी सामना करना पड़ता है।जिसको देखते हुए संतोष मिश्रा को आगे थोड़ा सख्त होना ही पड़ता है जहां हम संतोष मिश्रा को अमन के गाल पर थप्पड़ लगाते हुए देख सकते है।

Gullak Season 4 Annu Love Story

Gullak Season 4 में इस बार हमें शायद अन्नू की लव स्टोरी की शुरुआत होते हुए भी देख सकते है जहां उसकी मुलाकात एक लड़की से होती जिसका किरदार हेली शाह निभा रही है और इन्हीं के साथ शायद हमें आगे अन्नू की लव स्टोरी देखने को मिल सकती है।

Gullak Season 4 Star cast

Gullak Season 4

Gullak Season 4 में हमें अन्नू के किरदार में वैभव राज गुप्ता, अमन मिश्रा के किरदार में हर्ष मायर, संतोष मिश्रा के किरदार में जमील खान, शांति मिश्रा के किरदार में गीतांजलि कुलकर्णी, बिट्टू की मम्मी के किरदार में सुनीता रजवार, और गुल्लक की आवाज़ में शिवांकित सिंह परिहार अहम भूमिका में हमें नजर आएंगे।

Gullak Season 4 Release Date

अब ट्रेलर आया है तो लोग का उत्साह तो बढ़ेगा ही और इस tvf सिरीज़ को जल्द से जल्द देखना चाहेंगे जैसे पंचायत सीज़न 3 को सब ने 1 ही दिन में देख डाला, तो ज्यादा इंतजार न करवाते हुए Gullak Season 4 इसी जून के महीने में 7 तारिक को सोनी लिव ऐप पर इसके सभी एपिसोड अपलोड हो जाएंगे, तो बस थोड़ा सा ही इंतजार है कर लीजिए।

TVF other Must watch Shows

तो अगर आपको tvf गुल्लक की ये सिरीज़ पसंद है तो आपको tvf द्वारा बनाए गए इनके और भी सिरीज़ को देखना चाहिए जैसे की पंचायत, यह मेरी फैमिली, फ्लेम्स, कोटा फैक्ट्री, एस्पिरेंट्स, वैरी पारिवारिक, TVF पिक्चर्स, हाफ सीए, द आम आदमी फैमिली, हॉस्टल डेज, भाग जीतू भाग और ट्रिपलिंग जैसे tvf के कई सिरीज़ है जो आपको यकीनन पसंद आएगी।

मैं आशा करता हूं कि आप सभी को मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और गुल्लक के सीज़न 4 के ट्रेलर का अच्छा खासा रिव्यू भी मिल गया होगा, आप इस गुल्लक सीजन 4 के रिव्यू को अपने परिवार के साथ साझा करे ताकि आप इस शो का आनंद अपने परिवार के साथ बैठ कर ले सके।

Leave a comment