Mr. & Mrs. Mahi Trailer Review
दोस्तो अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री Janhvi Kapoor की जिस फिल्म का आप सबको बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार आज यानी रविवार 12 मई 2024 को उस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर ऑफिशियली रिलीज कर दिया गया है। जी हां हम यहां पर बात कर रहे है अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री Janhvi Kapoor की अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की। और दोस्तो इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद जो लोग इस फिल्म की आलोचना कर रहे थे।
उन सभी के मुंह पर ताला लग गया है, क्योंकि जब इस फिल्म का नाम अनाउंस हुआ था तो उस वक्त बहुत से लोग बोल रहे थे की यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन वालो ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी को नीचा गिराने के लिए बनाई है। पर जब आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो, इस फिल्म की कहानी बिल्कुल ही एमएस धोनी फिल्म से अलग निकली। तो कैसा मिस्टर एंड मिसेज माही का यह ट्रेलर उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।
Janhvi Kapoor and Rajkummar Rao Mr. & Mrs. Mahi Movie Story In Hindi
दोस्तो अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री Janhvi Kapoor की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के ट्रेलर रिव्यू से पहले अगर हम इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो इस फिल्म में हमे शुरुवात में दिखाया जाएगा की कैसे जानवी कपूर और राजकुमार राव कैसे एक दूसरे से शादी की बात चीत करने के लिए मिलते है। और बाद में जब इन दोनो की शादी हो जाती है, तो हमे दिखाया जाएगा की अभिनेता राजकुमार राव को बचपन से ही क्रिकेट का शौक है। और वह क्रिकेट में आगे सिलेक्ट भी होने वाले थे।
पर उनके पिता उनके क्रिकेट खेल के खिलाफ थे, जिसके कारण वह आगे क्रिकेट खेल नही पाए। पर जब बाद में वह अपनी शादी के बाद जानवी कपूर को क्रिकेट खेलते हुए देखते है, तो वह ठान लेते है की मैं नही खेल सका तो क्या हुआ मेरी बीवी क्रिकेट खेलेगी और उसके नाम की ट्रॉफी हमारे घर में आएगी। और वेफर वह जानवी कपूर से कहते है की वह उन्हें क्रिकेट की कोचिंग देंगे और तुम्हे एक बहुत बड़ा क्रिकेटर बनायेंगे।
पर Janhvi Kapoor उनसे बोलती है की हम तो डॉक्टर है लेकिन यह क्रिकेट का खेल हमसे कैसे खेला जाएगा। तो फिर राजकुमार राव उनसे बोलते है की डॉक्टरी तुमने अपने माता पिता के मन के मुताबिक चुनी है, न की अपने मन के मुताबिक इसलिए एक बार अपने मन से पूछो की वो क्या चाहता है।
तो फिर इस बात जानवी कपूर बहुत सोचती है। और वह क्रिकेट खेलने के लिए हां कह देती है। पर अभी भी इन दोनो के रास्ते में इनके परिवार वाले खड़े है, जो को इन्हे यह सब चीजे करने के लिए मना करते है। तो क्या मिस्टर माही अपनी बीवी मिसेज माही को एक बड़ा क्रिकेटर बना पाएंगे, या फिर अपने परिवार से हार जायेंगे इसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही।
Mr. & Mrs. Mahi Trailer Review In Hindi
दोस्तों इस फिल्म में अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री Janhvi Kapoor की जोड़ी बहुत ही अच्छी लग रही है। और ट्रेलर को देखने के बाद हमे ऐसा लग रहा है, की इस फिल्म में सी स्पोर्ट्स ड्रामा के साथ लव स्टोरी का भी एक प्रॉपर बैलेंस है।
बात करे इस फिल्म में राजकुमार राव और जानवी कपूर की एक्टिंग की तो इन दोनो की केमिस्ट्री इस फिल्म में अच्छी दिख रही है, जहां ऐसा लग रहा है की करण जोहर ने अपनी फिल्म में इन दोनो को लेकर कोई भी गलती नही की है, और वैसे भी आज से पहले भी यह दोनो कलाकार किसी भी फिल्म में हमे एक साथ नजर नहीं आए है, तो यह बिलकुल एक नया एक्सपीरियंस होगा इन दोनो के फैंस के लिए।
Mr. & Mrs. Mahi Release Date
दोस्तो अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री Janhvi Kapoor की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की रिलीज के बारे में बात करे तो यह फिल्म हमे इसी महीने यानी की 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में देखने को मिल जायेगी।
तो दोस्तो क्या आप भी हमारी तरह अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री Janhvi Kapoor की इस नई जोड़ी को देखने के लिए बेताब है।