31 मार्च शनिवार रात को The Great Indian Kapil Show का प्रीमियर हो चुका है और पर इस बार टीवी पर नहीं netflix पर, जहां इस बार उन्होंने अपने सेट को एयरपोर्ट जैसा बनाया है और वही पर KAP’s Cafe खोला है, जिसके उद्घाटन पर उन्होंने Kapoor Family को बुलाया था। आइए जानते है कैसा रहा The Great Indian Kapil Show का पहला एपिसोड।
The Great Indian Kapil Show Episode 1
The Great Indian Kapil Show को Netflix पर एक हिट शो बनाने के लिए टीम ने पूरी कोशिश की है यहां तक Netflix ने इतने सालो के बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का रियूनियन भी करवा दिया, और शो के प्रोमो में सुनील ग्रोवर को देख लोगो में उत्साह की लहर भी फैलने लगी थी।
The Great Indian Kapil Show के पहले एपिसोड में Kapoor Family को बुलाया गया था जहां Neetu Singh Kapoor, Ranbir Kapoor और Riddhima Kapoor आए थे और Kapil के इस नए शो का उद्घाटन किया।
Whats New in The Great Indian Kapil Show
पर जहां तक शो में नएपन की बात करे तो उसकी कुछ कमी दिखी जहां तक पहले एपिसोड की बात करे तो उसमें ज्यादा कुछ नया नहीं दिखा है उनके ज्यादातर जोक्स फैमिलियर ही थे, अब हो सकता है कि आने वाले एपिसोड में कुछ नया दिख जाए।
Sunil Grover in The Great Indian Kapil Show
पर हां The Great Indian Kapil Show के पहले एपिसोड में कुछ ऐसे मजेदार किस्से हुए है जिसने लोगो को खूब हसाया, जहां सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का साथ में एक्ट था, सुनील ग्रोवर जो इस बार शो में डफ़ली का किरदार निभा रहे है जो पूरी तरह से गुत्थी का ही किरदार है बस नाम अलग है, डफ़ली और कापिल की साथ में केमिस्ट्री शो का मुख्य आकर्षण का कारण बनी।
जहां उन्होंने अपनी फ्लाइट में हुई लड़ाई को एक कॉमिक अंदाज में पेश कर एक दूसरे पर कटाक्ष किया, और मजेदार बात तो ये है की इस बार शो का सेट भी एयरपोर्ट जैसा ही बनाया गया है, जिससे ऐसा लग रहा था की कपिल और सुनील का में मिलाप उस लड़ाई के बाद यहां इस एयरपोर्ट पर हो रहा है।
Guest in The Great Indian Kapil Show
वहीं शो में आए मेहमान रणबीर कपूर, नीतू सिंह और रिधिमा कपूर ने भी शो में अपने पुराने बचपन के किस्सों से, रणबीर और रिधिमा का उनके पिता ऋषि कपूर से कैसा रिश्ता था, दोनो को संस्कार कैसे मिले है, रणबीर कपूर में शादी के बाद कितना बदलाव आया है और रणबीर – राहा के लिए पिता के रूप में कैसे है? इन्हीं सब तरह की खट्टी मीठी यादों को शो में लोगो के साथ बांटा। जिसमें रणबीर कपूर कई बार इमोशनल भी हुए।
Other Artists
डफ़ली और रणबीर के बीच की नोक झोंक और रोमांस देखने में दर्शकों को बहुत मज़ा आया जहां उन्होंने खुद को भाभी 2 का पद भी दे दिया, वही शो के बाकी कलाकार Kiku Shardha ने गदर 2 के सनी देओल और वही Krushna Abhishek ने एनिमल मूवी के बॉबी देओल अबरार के किरदार में दिखे और एक बार फिर Krushna और Kiku की वही पुरानी जोड़ी का एक्ट हमें देखने को मिला जो कुछ लोगो को बहुत पसंद आया और कुछ दर्शकों को उस एक्ट में नया नहीं दिखा।
Kapil Sharma Hosting
मेज़बानी की दौरान Kapil Sharma और उनकी पत्नी Ginni Chatrath का भी इंटरेक्शन दर्शकों को देखने का मौका मिला जहां गिन्नी ने अपने ह्यूमर से कपिल की बोलती ही बंद कर दी थी और कपिल को गिन्नी के हाथ से माइक छीनने पर मजबूर कर दिया था।
हालंकि की कपिल की ऑडियंस कपिल को केवल मेज़बानी करते हुए नहीं देखना चाहती बल्कि शो में कोई बढ़िया कैरेक्टर प्ले करते हुए देखना चाहती है, क्योंकि लोगो कपिल उसी अंदाज में ज्यादा पसंद आते है।
हम आशा करते है की इस आर्टिकल से The Great Indian Kapil Show का पहला एपिसोड कैसा रहा इसके बारे में
आपको अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फ़िल्म जगत की सभी खबरे मिलती रहे।