बिग बॉस सीज़न 11 के समय में contestant Shilpa Shinde और Hina Khan दोनो दुश्मन हुआ करते थे, और अब Shilpa Shinde खुद हिना खान की तारीफ करते नहीं थक रही।
Shilpa Shinde Praises Hina Khan in recent Interview
Shilpa Shinde ने अभी अपने हाल ही के साक्षात्कार में हिना खान की बहुत तारीफ की है, Shilpa Shinde अभी खतरों के खिलाड़ी के सीज़न 14 में भाग लेने वाली है, और इसी सिलसिले में वह आजकल इंटरव्यूज दे रही है, और इसी दौरान बॉलीवुड बबल के साथ भी उन्होंने एक साक्षात्कार दिया है, जिसमें उनसे हिना खान के बारे में भी पूछा गया और इसी की प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि हिना बहुत खूबसूरत है, वह खुद को बहुत अच्छे से लोगो के सामने रखती है, मैंने ये बात हमेशा उसको बोला है और अब भी वो मुझे अगर मिलती है तो मैं अभी भी उनसे ये कहना चाहूंगी कि वह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है।
बिग बॉस सीज़न 11 की विजेता Shilpa Shinde की इस बात से सभी सहमत होंगे कि हिना खान खुद को जिस तरह से सामने कैरी करती है वो सच में तारीफ के काबिल है।
Public Reaction On This Statement
लोगो ने भी कमेंट शिल्पा शिंदे के इस स्टेटमेंट पर अपना प्यार बरसाते हुए कहा कि “एक विजेता ऐसा ही होता है जो अपने दुश्मन की भी तारीफ करे, बिग बॉस भी जीता था और अब खतरों के खिलाड़ी को भी जीतेगी शिल्पा।” वहीं सभी प्रशंसक भी शिल्पा शिंदे को खतरों के खिलाड़ी में देखने के लिए भी बड़े उत्सुक है।
Who is Shilpa Shinde?
& टीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम भाभी जी घर पे है से प्रसिद्धि पाने वाली Shilpa Shinde हर घर में अंगूरी भाभी के नाम से जानी जाती है जिसमें ये मनमोहन तिवारी की पत्नी का किरदार किया करती थी, इनका किरदार एक बहुत ही भोली भाली, मन की सच्ची और बहुत ही ज्यादा सीधा था और लोगो को इनका ये रूप बड़ा ही अपसंद आया था, इनके कहे गए दो डायलॉग आज भी बहुत ज्यादा वर्ल्ड फेमस है जिसमें से एक है “सही पकड़े है” और दूसरा है “अ का बोले,” खैर बाद में सीरियल के मेकर्स के साथ इनकी ज्यादा नहीं बनी और इन्होंने फिर ये शो छोड़ दिया और इनकी जगह शुभांगी अत्रे ने ले ली, पर शो में आज के समय में भी इनकी कमी खलती है, सभी को Shilpa Shinde ही आज भी इस किरदार में चाहिए।
भाभी जी घर पर है शो के बाद Shilpa Shinde हमें कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस सीज़न 11 में दिखी थी जिसकी ये बाद में विजेता भी बनी और साथ ही इनकी लोकप्रियता और भी बढ़ी।
Shilpa Shinde Work Front
Shilpa Shinde आखिरी बार हमें सब टीवी के मैडम सिर में एसीपी नैना माथुर के रूप में दिखी थी वही इस से पहले वह झलक दिखला जा के सीज़न 10 में डांस कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था पर उस दौरान कलर्स टीवी से किसी कारण मतभेद हो गया था, पर अब सभी गिले शिकवे भुला कर Shilpa Shinde एक बार फिर कलर्स टीवी के खतरों के खिलाड़ी सीज़न 14 में भाग लेने वाली है।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में हमें भाभी अंगूरी यानी की Shilpa Shinde के साथ हमें और भी सेलिब्रिटी दिखने वाले है रैपर असीम रियाज़, शालीन भनोट, टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ, अभिनेता करणवीर शर्मा, टेलीविज़न एक्ट्रेस अदिति शर्मा, गश्मीर महाजनी, अभिषेक कुमार, निर्मित आहलूवालिया द कपिल शर्मा शो से प्रसिद्धि पाने वाली सुमोना चक्रवर्ती और आशीष मेहरोत्रा।
तो क्या आप सभी अपनी पसंदीदा कलाकार शिल्पा शिंदे को खतरों के खिलाड़ी सीज़न 14 में खतरों से खेलते हुए देखने के लिए तैयार है? मुझे कमेंट में जरूर बताइएगा।
मैं आशा करता हूं कि मेरे इस आर्टिकल से आप सभी को शिल्पा शिंदे द्वारा हिना खान की तारीफ के बारे में और शिल्पा शिंदे के खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में आने की पूरी खबर की जानकारी मिल गई होगी, आप ये जानकारी अपने दोस्तों तक भी साझा करे जिस से उन्हें भी अपनी पसंदीदा कलाकार की हर छोटी बड़ी खबर मिलती रहे।