Nandamuri Balakrishna साउथ सिनेमा के एक बहुत ही प्रख्यात अभिनेता जो अपनी फिल्मों में अपने स्टाइल की वजह से जाने जाते है, पर आजकल Nandamuri Balakrishna पर पूरी जनता, यहां तक कि उनके प्रशंसक भी उनसे बहुत क्रोधित है।
Why People are Furious on Nandamuri Balakrishna?
दरअसल एक वीडियो है जो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें Nandamuri Balakrishna एक साउथ सिनेमा की ही अभिनेत्री अंजली को जान बूझ कर धक्का देते हुए दिख रहे है, उनकी इसी हरकत पर लोग उनसे नाराज़ है, और सोशल मीडिया पर उनको लोगो द्वारा बहुत भला बुरा सुनने को मिल रहा है।
Nandamuri Balakrishna के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह अपने स्टारडम के नशे में बड़े चूर है और इसी नशे के आगे वह किसी भी एक्टर्स की इज्जत नहीं करते। दरअसल उन्हें विश्वक सेन की नई फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी के प्री रिलीज के इवेंट पर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था, और उन्हें फिल्म की अभिनेत्री अंजली के साथ ही बिठाया गया था।
परंतु जब उन्हें स्टेज पर एक ग्रुप फोटो के लिए बुलाया गया तो वहीं जगह बनाने के चक्कर में Nandamuri Balakrishna को खड़े होने की पर्याप्त जगह नहीं मिल रही थी तो उन्होंने अंजली को एक बार थोड़ा आगे सरकने को कहा पर जगह अभी उन्हें पर्याप्त नहीं लगी तो उन्होंने गुस्से में अंजली को जानबूझ कर धक्का दे दिया।
बात आगे न बढ़े इसलिए अंजली और आसपास के सभी लोगो ने Nandamuri Balakrishna की इस गिरी हुई हरकत को उनकी इज्जत करते हुए हसीं में उड़ा दिया। सूत्रों की माने तो अंजली ने इस पूरी घटना को हंसी में इसलिए उड़ा दिया क्योंकि उन्हें भी अपना करियर बचाना था, तो इसलिए उन्होंने भी वहां हंसना ही सही समझा।
पर जब ये वीडियो सामने आया और अंजली के प्रशंसक और सोशल मीडिया के और भी लोगो ने Nandamuri Balakrishna को उनकी प्रोफाइल में जाकर बहुत भला बुरा कह रहे है, और जब उनका ये वीडियो वायरल होने लगा तब उन्होंने भी अपनी तरफ से एक वीडियो डाला कि जिसमें वो साफ कह रहे है “bro I don’t care.”
Anjali also Breaks Silence on Viral Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो पर अंजली ने भी चुप्पी तोडी और बताया कि ये सब बकवास है Nandamuri Balakrishna और मेरे बीच बहुत अच्छी दोस्ती है और उन्होंने बस यारी दोस्ती में मुझे धक्का दिया था न की जान बूझ कर, साथ ही उन्होंने आज एक वीडियो भी अपलोड करी जिसमे वह उसी इवेंट में Nandamuri Balakrishna के साथ काफी अच्छे से हस बोल रही है और साथ ही पोस्ट के कैप्शन में डाला है कि
“मैं गैंग्स ऑफ गोदावरी के प्री रिलीज़ कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से शोभा बदने के लिए बालकृष्ण गारू को धन्यवाद देना चाहती हूं।
मैं ये व्यक्त करना चाहती हूं कि बालकृष्ण गारू और मैने हमेशा एक दूसरे के लिए परस्पर सम्मान बनाए रखा है और हमारे बीच लंबे समय से बहुत अच्छी दोस्ती है। उनके साथ दोबारा मंच साझा करना अदभुत था।”
Public Reaction on this post
अंजली के पोस्ट के डालते ही लोगो ने अपनी भावनाएं प्रकट करनी शुरू कर दी कि अंजली का ये पोस्ट Nandamuri Balakrishna के दवाब में पोस्ट करवाया गया है। और लोगो ने अंजली को कमेंट में हिम्मत देनी शुरू कर दी कि “अंजली तुम्हें अपने आत्मसम्मान के लिए आवाज़ उठानी चाहिए हम तुम्हारे साथ है, तुम्हें नहीं पता की सोशल मीडिया में कितनी ताकत है, एक बार तो आवाज़ उठाओ।”
Nandamuri Balakrishna another Post
अंजली के इस पोस्ट के बाद Nandamuri Balakrishna ने भी जवाब में एक पोस्ट करा जहां उन्होंने अंजली के ही पोस्ट को रिपोस्ट करा और कैप्शन में लिखा “Done and dusted.
इसके लिए धन्यवाद, अंजली गारू।
सभी वेतनभोगी पत्रकारों, आरामकुरसी आलाचको,बुद्धिजीवियों और सबसे ऊपर, सभी मूर्खों के लिए, स्लिपर शॉट उससे बेहतर नहीं हो सकता।
ठीक है, आप सभी भी उद्धरणों और टिप्पणियों में विलाप कर सकते हैं जैसे कि कैसे आवारा कुत्ते एक कार का पीछा करते है लेकिन आप सभी कभी भी सुप्रीमो #nandamuribaalakrishn को नीचे नहीं गिरा सकते।”
अब इतना अच्छा कैप्शन पढ़ने के बाद तो आपको पता चल ही गया होगा कि Nandamuri Balakrishna में ज़रा सा भी घमंड नहीं है और वो सभी की इज्जत करते ही होंगे, खैर अब हो सकता है का अंदर का मामला कुछ और है पर Nandamuri Balakrishna हमें कुछ और दिखाना चाहते है और Anjali से भी कुछ और ही कहानी दिखवाना चाहते हो।