Kalki 2898 AD Trailer Review in Hindi | प्रभास की नई फिल्म Kalki 2898 AD का ट्रेलर हुआ जारी।

Kalki 2898 AD Trailer Review :

दोस्तों अभिनेता प्रभास की मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर आज यानी की 10 जून 2024 को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, जी हां हम बात कर रहे है अभिनेता प्रभास की फिल्म कल्कि 2898AD की। और दोस्तो जब से यह ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया तब फैंस इस ट्रेलर को एक बार नही बल्कि बार बार देख रहे है, क्योंकि यह ट्रेलर है ही इतना शानदार। तो चलिए हम भी बात करते है की आखिर प्रभास की इस नई फिल्म Kalki 2898 AD का ट्रेलर है तो है कैसा।

Kalki 2898 AD Movie Story In Hindi

Kalki 2898 AD

दोस्तो प्रभास की फिल्म कल्कि के इस ट्रेलर से हमे इस फिल्म की कहानी के बारे में तो ज्यादा नहीं चल पाया है, लेकिन जितना भी हमे इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता लगा है उससे हमे ऐसा लगता है की इस फिल्म की कहानी महाभारत काल से लेकर 2898AD तक दिखाया जाएगा। मतलब की इस फिल्म में करीब हमे कुल 6000 सालो का समय दर्शाया जाएगा की कैसे इन 6000 सालो में दुनिया क्या क्या बदलाव हो गए है,

जिसकी वजह से अब हमारी इस दुनिया पर बुरे लोगो का राज चल रहा है, और इन बुरे लोगो के वजह से लोगो को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पर रहा है, जैसे की उस समय के लोगो के पास अब पीने के लिए पानी और खाने के खाना भी बहुत ज्यादा मुश्किल से मिल रहा है।

और इसी जुर्म को खत्म करने के लिए कोई और नहीं बल्कि प्रभास वहां पर आते है और दुश्मनों के खिलाफ लोगो को न्याय दिलाने के लड़ते है। और इस लड़ाई में उनका साथ और कोई नही बल्कि अमिताभ बच्चन दे रहे है जो की इस फिल्म अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे है। तो क्या प्रभास, अश्वत्थामा के साथ मिलकर लोगो को न्याय दिला पाएंगे। इस चीज को जानने के लिए आपको देखनी होगी प्रभास की यह नई फिल्म Kalki 2898 AD.

Kalki 2898 AD Trailer Review In Hindi

दोस्तो अभिनेता प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD का ट्रेलर वाकई बहुत ज्यादा शानदार बनाया गया है। और इस ट्रेलर को देखने के बाद यह बात तो हम दावे के साथ कह सकते है है, प्रभास की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल जरूर से मचाएगी। क्योंकि आज से पहले कभी भी ऐसी कोई भी कहानी पर फिल्म में नही आई है, जो की हमे इतने आगे का समय दिखाती हो और उस समय पर लोगो पर क्या बीत रही है वो भी हमे बताती हो।

दोस्तो हम आपको ब्रेड की कल्कि मूवी के निर्देशक नाग अश्विन का कहना है की कल्कि जैसी शानदार फिल्म आप सब में किसी ने भी आज से पहले नही देखी होगी और इस फिल्म में AI का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं किया है, क्योंकि हम इस फिल्म में ज्यादा से ज्यादा चीजों को असल में बनाना चाहते थे ताकि दर्शकों को फिल्म बिलकुल रियल्सटिक लगे और उन्हे एक पल के लिए भी ऐसा न लगे की वह कोई खराब ग्राफिक्स वाली फिल्म देख रहे हो।

और साथ ही वह यह भी कहते है की अगर वह इस फिल्म में AI का इस्तेमाल करते तो यह फिल्म बहुत ही पहले तैयार हो कर अभी तक रिलीज भी हो जाती क्योंकि आज के समय में AI हम सभी की बहुत ही ज्यादा मदद करता है।

Kalki 2898 AD Movie Star Cast

Kalki 2898 AD

दोस्तो Kalki 2898 AD फिल्म में हमे अभिनेता प्रभास के साथ ही साथ बहुत से बड़े कलाकार देखने को मिलने वाले है, जैसे की अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हसन और दिशा पटानी। और यह सब ही अपने रोल में काफी ज्यादा अच्छे दिख रहे है खासकर अभिनेता अमिताभ बच्चन और कमल हसन, क्योंकि जैसा की आप सब को पता ही है की इस फिल्म में अमित बच्चन महाभारत के अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे है जो की बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है|

और जब से दर्शकों ने उन्हें इस रूप में देखा है तब से उन सब की इस फिल्म को देखने की इच्छा और भी ज्यादा बढ़ गई है। और वही पर इस फिल्म में कमल हसन के किरदार की बात करे तो वह इस फिल्म कौन सा किरदार निभा रहे है उसकी अभी तक कुछ खास जानकारी हमे प्राप्त नहीं हुई है, पर उनका भी इस फिल्म में लुक काफी ज्यादा बेहतरीन और नया लग रहा है।

Kalki 2898 AD Movie Star Release Date

दोस्तो Kalki 2898 AD फिल्म की रिलीज डेट की बात करे तो यह फिल्म इसी महीने 27 जून को रिलीज होने वाली है।

Leave a comment