Amar Singh Chamkila Trailer Review In Hindi | आखिर कैसी है दिलजीत दोसांझ की पहली कोई बीओपिक फिल्म का ट्रैलर आइए जानते है

Amar Singh Chamkila : दोस्तो गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे और साथ ही यह भी जानते होंगे की इनकी एक अपकमिंग म्यूजिकल ड्रामा फिल्म आने वाली है, जिसका नाम Amar Singh Chamkila है, जो की एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है। और अभी हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है।

हम आपको बता दे की इस ट्रेलर में हमे अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ प्रियंका चोपड़ा की बहन यानी की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी नजर आ रही है, और इन दोनो को यह जोड़ी अच्छी लग रही है। तो कैसा है इस फिल्म का ट्रेलर उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़े।

Amar Singh Chamkila Movie Story In Hindi

फिल्म Amar Singh Chamkila की कहानी की बात करे तो हमे इस फिल्म में अमर सिंह चमकीला की कहानी दिखाई गई है जिसका असल में तो नाम अमर सिंह संगिला होता है पर गलती से वह चमकीला नाम से मशहूर हो जाता है। और यह अमर सिंह चमकीला एक बहुत ही अच्छा पंजाबी गायक होता है जो बचपन से ही गायक बनना चाहता था पर मजबूरन उसे जुराबो की फैक्ट्री में काम करना पड़ता है।

Amar Singh Chamkila

वैसे तो अमर सिंह अच्छे गाने ही गाता था शुरू में पर किसी को भी उसके उन गानों की कदर नही थी जिसके कारण वह वैसे गाना गाने लगा जैसे लोगो को पसंद आते है। पर यह सब गाने ऐसे थे की किसी के भी सामने सुनने भी भी शर्म आ जाए। इसी कारण किसी को यह सब गाने पसंद आते थे तो किसी को नहीं।

इसलिए उस समय बहुत से पंजाब के लोग इन सब गानों के खिलाफ थे और और अमर सिंह चमकीला को गाना गाने से रोकने की हर कोशिश में लगे रहते थे। पर अमर सिंह चमकीला को किसी का दर नहीं था वह बेकौफ अपना गाना गाता रहता था और इसी कारण वहां के लोगो ने उसे सिर्फ 27 साल की उम्र में मरवा दिया और उसे अकेले नहीं बल्कि उसकी बीवी को भी मरवा दिया गया और यह सब एक सच्ची घटना है, जिसे इस फिल्म के जरिए दर्शाया गया है लोगो के बीच।

Amar Singh Chamkila Movie Trailer Review

दोस्तों फिल्म अमर सिंह चमकीला का ट्रेलर बहुत ही अच्छे तरीके से बनाया गया है जहां यह ट्रेलर हमे कभी हसायेगा भी तो कभी रुला भी देगा। दिस्ती इस फिल्म के मुख्य किरदार की बात करे तो ट्रेलर देखने के बाद हमे यह जरूर लगेगा की दिलजीत इस फिल्म के लिए बिल्कुल सही है, क्योंकि यह एक ऐसे एक्टर है जो किसी को भी हसा भी सकते है तो कभी रुला भी सकते है अपनी एक्टिंग से।

और साथ ही इस फिल्म के दूसरे मुख्य किरदार की बात करे जो की है परिणीति चोपड़ा तो उनकी एक्टिंग भी इस ट्रेलर में ठीक ठाक सी ही लगती है, जैसा की उनकी बाकी के फिल्मों में हुआ करती है कोई नयापन नहीं है। तो दोस्तो इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर तो ऐसा लग रहा है की इस फिल्म में हमे सब कुछ गहराई में दिखाया जाएगा जो की अच्छी बात है, क्योंकि इसकी वजह हम कहानी को और अच्छे से समझ पाएंगे।

Amar Singh Chamkila Movie Release Date

Amar Singh Chamkila

दोस्तो हम आपको बता दे की दिलजीत दोसांझ की यह फिल्म Amar Singh Chamkila सिनेमाघरों में नही बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। जी हां यह फिल्म हमे घर बैठे नेफलिक्स प्लेटफार्म पर देखने को मिल जायेगी तो हमे किसी भी सिनेमाघर में जाने की जरूरत नहीं है इस फिल्म को देखने के लिए जो की एक अच्छी बात है।

और अगर हम बात करे की इस फिल्म को हम कब से देख सकते है तो यह फिल्म अगले महीने यानी की 12 अप्रैल से देखने को मिल जायेगी नेटफ्लिक्स पर।

तो दोस्तो मेरी ही तरह क्या आप भी अभिनेता दिलजीत दोसांझ के फैन है और आप ही यह फिल्म जल्द से जल्द देखने का इंतजार कर रहे है, अगर हा तो हमे नीचे कॉमेंट्स के जरिए जरूर से बताइएगा।

Leave a comment