अभी हाल ही में बॉलीवुड के लव बर्डस Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda 15 मार्च को शादी के बंधन में बंध चुके है और शादी के बाद प्यारी रस्में निभाने में लगे हुए है।
इसी बीच Pulkit Samrat ने भी एक प्यारी सी रस्म निभाई है जिसकी उम्मीद Kriti को बिलकुल भी नहीं थी, और इस पर उन्हें पुलकित पर बहुत प्यार आ रहा है, आइए जानते है ऐसा क्या कर दिया है पुलकित ने जिसे देख कृति इतनी भावुक हो रही है।
Pulkit Samrat Pehli Rasoi
शादी के बाद Kriti ने दिल्ली में Pulkit Samrat के संग गृहप्रवेश किया और अपनी पहली रसोई की रस्म निभाते हुए सभी घर वालो के लिए हलवा बनाया और अब उसी तरह Pulkit Samrat ने भी बैंगलोर में Kriti के घर सभी घरवालों के लिए हलवा बनाया है और कृति ने अपने इन्हीं खूबसूरत पलों की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने चाहने वालो के संग साझा करी है।
Kriti Kharbanda Captions
Pulkit Samrat को हलवा बनाते हुए देख कृति को उन पर बहुत प्यार आया और उनके लिए अपने पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि
” Green Flag Alert
ठीक है, तो कल कुछ बड़ा हुआ और मुझे फिर से प्यार हो गया। मैंने नहीं सोचा था कि यह भी हो सकता है, लेकिन फिर भी, यह हुआ
पुलकित की पहली रसोई कल हुई। मैं रसोई में गई और महसूस किया कि वह हलवा बना रहा है। मैंने उससे पूछा कि वह क्या कर रहा है, और उसने यूंही जवाब दिया कि, “हलवा बना रहा हूं, यह मेरी पहली रसोई है।” मैंने हंसते हुए उससे कहा, पहली रसोई लड़की की होती है बेबी। जिस पर उसने कहा कि, “यह बड़ी बेकार की बात है, हम दोनों ने इस रिश्ते में समान जिम्मेदारी साझा करने का फैसला किया है। तुमने दिल्ली में हमारे परिवार के लिए खाना बनाया और मैं यहां बेंगलुरु में हमारे परिवार के लिए हलवा बनाऊंगा। सिंपल!”
उसने सिंपल शब्द का इस्तेमाल किया हाँ। और बड़े ही आराम से आसपास की सब चीज बदल दी और सिंपल शब्द का इस्तेमाल कर दिया। और ये पूरी ईमानदारी से था। यह इतना आसान था। @pulkitsamrat तुम मेरे साथ अब तक हुई सबसे अच्छी चीज़ हो। मुझे यह दिखाने के लिए थैंक यू कि तुमने अब तक का सबसे अच्छा फैसला लिया है।
तू सब्र का फल है बेबी, सबसे मीठा !
थू थू थू ओ
Kriti ने आगे बताया की हो सकता है की ये तस्वीरे थोड़ी धुंधली हो क्योंकि उस वक्त उनकी आंखे भी खुशी के आंसू की वजह से नम थी, पर वो फिर भी अपने इस खूबसूरत पल को दुनिया के साथ साझा करना चाहती थी।
कृति के इस कैप्शन में पुलकित के लिए बहुत सारा प्यार दिख रहा है जिन्हें लोगो ने खूब सराहा भी है और दोनो को पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बहुत सारा प्यार और ब्लेसिंग दी है।
Fans Reaction
Pulkit Samrat का अपने रिश्ते के प्रति इस प्यार को देखते हुए उनके चाहने वालो को भी उन पर बहुत प्यार आया और अपने इस प्यार को उन्होंने कमेंट सेक्शन में भी दिखाया वही कुछ लोग उनके रसोई की कढ़ाई देख कर भी बहुत खुश हुए, यही नहीं Fukrey के एक्टर और पुलकित के दोस्त “अली फजल” ने भी कमेंट में लाल दिल का इमोजी डाल अपना प्यार दिखाया है।
Kriti – Pulkit Work Front in hindi
हम आपको बता दे की Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda की मुलाकात “वीरे की वेडिंग” फिल्म के सेट पर हुई थी जहां से दोनो की दोस्ती शुरुआत हुई थी और आगे 2019 में “पागलपंती” फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनो करीब आए और दोनो में प्यार हो गया था, इसके बाद इन दोनो ने 2020 में आई फिल्म तैश में भी एक साथ काम किया था।
इतने साल के प्यार के इस रिश्ते को दोनो ने अब शादी का नाम दे दिया है और अब दोनो शादी के बंधन में बंधने के बाद अपनी शादी शुदा जिंदगी में बेहद खुश है।
Kriti Kharbanda Upcoming Movies
Kriti Kharbanda की आने वाली फिल्मों की बात करे तो फिलहाल उनकी एक फिल्म आने वाली है जिसका नाम है Risky Romeo जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है वहीं अगले साल 2025 में Housefull 5 भी आने वाले है।
हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फ़िल्म जगत की सभी खबरे मिलती रहे।