Kriti Sanon, Kareena Kapoor Khan और Tabu मच अवेटेड कॉमेडी ड्रामा फिल्म Crew आखिरकार कल यानी की 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। और इस फिल्म में हमे यह तीनों अभिनेत्री पहली बार एक साथ किसी फिल्म में नजर आ रही है, जो की बहुत बड़ी बात है किसी फिल्म के लिए और खासकर इनके फैंस के लिए। दोस्तो हम आपको बता दे की फिल्म क्रू में Kriti Sanon, Kareena Kapoor Khan और Tabu यह तीनों अभिनेत्रियां हमे कॉमेडी करते हुए नजर आने वाली है और साथ ही यह तीनों हमे एक चोरी करते हुए भी नजर आएंगी।
दोस्तो हम आपको साथ ही यह आपको बता दे की इस मार्च के महीने में हमे एक और बॉलीवुड के तरफ से पिछले हफ्ते कॉमेडी फिल्म देखने को मिली थी जिसका नाम Madgaon Express है, तो दर्शक अब इन दोनो फिल्मों में से कन्फ्यूज है की इनमे से कौन सी फिल्म वह देखने जाए सिनेमाघरों में तो आज के हमारे इस आर्टिकल में हम इसका भी जवाब देने वाले है और साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे की Kriti Sanon, Kareena Kapoor और Tabu स्टारर फिल्म क्रू कैसी है। तो इन सभी सवालों का जवाब जाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
Crew Movie Story In Hindi
दोस्तों फिल्म क्रू के रिव्यू से पहले हम इस फिल्म के कहानी के बारे में बात करे तो इस फिल्म की कहानी बहुत ही मजेदार है, और जैसा की हमे इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया था की Kriti Sanon, Kareena Kapoor Khan और Tabu यह तीनों इस फिल्म में एयर होस्टेस होती है, पर यह तीनों अपनी इस जॉब से खुश नहीं है। और वह तीनों अपनी इस जॉब से इसलिए खुश नहीं है क्योंकि वह रोज एक ही काम करते करते थक गए है, और वह जिस एयरलाइंस कंपनी कोहिनूर में काम किया करते है वह कंपनी bankrupt का शिकार हो गई है जिसके कारण इन तीनों को पिछले 6 महीनो से सैलरी भी नही मिली है।
और इसी वजह से Kriti Sanon, Kareena Kapoor Khan और Tabu यह तीनों इस एयर होस्टेस की नौकरी को छोड़कर किसी और काम की तलाश में लग जाते है, पर इसी बीच इनको पता चलता है की इनके प्लेन में गोल्ड की स्मगलिंग होती है, तो वह तीनों भी इस स्मगलिंग गैंग से जुड़ जाती है तो अब आगे क्या होगा और कैसे इन तीनों की जिंदगी इस स्मगलिंग के कारण उतार चढ़ाव आते है इसे जानने के लिए आपको देखी होगी यह फिल्म क्रू।
Crew Movie Review In Hindi
दोस्तो Kriti Sanon, Kareena Kapoor Khan और Tabu स्टारर फिल्म क्रू के रिव्यू की बात करे तो हम आपको बता दे की यह फिल्म आपको एक बार तो जरूर से ही देखनी चाहिए। और में इस बात का दावा देता हूं की यह फिल्म आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी खासकर आज कल की लड़कियों को क्योंकि जहां तक मुझे लगता है की इस फिल्म को खासकर लड़कियों के लिए ही बनाया गया है।
पर ऐसा भी नहीं है की यह फिल्म लडको को हसा नही पाएगी, यह फिल्म लडको को भी हसायेगी पर उतना नहीं जितना लड़किया इस फिल्म को देखकर हसेगी। और इस फिल्म क्रू में Kriti Sanon, Kareena Kapoor Khan और Tabu इन तीनों की एक्टिंग बेहद ही कमाल की है, पर इस फिल्म में जो मुझे सबसे अच्छी लगी और शायद आपको भी अच्छी लगे वह यह है की इस फिल्म में हमे बहुत दिनो के बाद करीना कपूर हमे कभी खुशी कभी गम की पू की झलक दिखती है, जो की अच्छी बात है।
Crew Movie Vs Madgaon Express
दोस्तो फिल्म Crew और Madgaon Express यह दोनो फिल्म तीन दोस्तो की कहानी पर आधारित है जहां पर फिल्म क्रू में हमे Kriti Sanon, Kareena Kapoor Khan और Tabu की कहानी दिखाई जाती है की वह कैसे मुसीबत में फस जाते है और कैसे उस मुसीबत से बाहर आते हैं तो ठीक वैसे ही फिल्म Madgaon Express में भी हमे तीन दोस्तो की कहानी दिखाई जाती है जो गोवा जाकर एक बड़ी मुसीबत में फस जाते है और कैसे वह तीनों अपनी पूरी कोशिश करते है उस मुसीबत से बाहर आने में।
पर अगर इन दोनो फिल्म की कहानी और कॉमेडी की बात करे तो इस मामले में फिल्म Madgaon Express बाजी मार लेती है क्योंकि इस फिल्म की कहानी बहुत ही ज्यादा अच्छी है और इस फिल्म में यह तीनों जिस मुसीबत में फसते है उससे इन तीनों को बाहर निकालने में बहुत मुश्किल आती है जिसे देखने में हमे बेहद मजा भी आता है ।
पर अगर हम बात करे Kriti Sanon, Kareena Kapoor Khan और Tabu फिल्म क्रू की तो इस फिल्म में भी वह तीनों मुसीबत में तो फसते है लेकिन वह तीनों बड़े ही आसानी से उस मुसीबत से बहार भी आ जाते है जिसके कारण दर्शकों को मेरे खयाल से उतना मजा इस फिल्म को देखते हुए नही मिल पाता है जितना वह सोच कर गए थे इस फिल्म को देखने के लिए।