Kanguva Movie : दोस्तो जैसा की आप सब जानते ही होंगे की अभी पिछले कुछ दिनों पहले फिल्म Kanguva का ऑफिशियल टीजर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, फिल्ममेकर्स द्वारा और जबसे लोगो ने इस फिल्म के टीजर को देखा तब से वह इस फिल्म को जल्द से जल्द सिनेमाघरों में देखने की प्रतीक्षा कर रहे है, जो की किसी फिल्म के लिए अच्छी बात है।
पर दोस्तो आज हम इस यहां पर फिल्म Kanguva के टीजर की बात नही करेंगे बल्कि आज हम यहां पर बात करने जा रहे है की फिल्म kanguva में आखिर हर एक स्टार ने कितनी फीस चार्ज करी है और इन स्टार्स की फीस जानकर आपके होश जरूर से उड़ने वाले है।
Kanguva Movie Star Cast
दोस्तो हम आपको बता दे की फिल्म Kanguva में साउथ के सुपरस्टार सूर्या मुख्य अभिनेता है, और इनके साथ मुख्य अभिनेत्री में है दिशा पटानी, पर इन दोनो के अलावा जिस अभिनेता ने सबको आकर्षित किया है अपने नाम से वह कोई और नहीं बल्कि है बॉबी देओल जिन्हे आज कल लोग लॉर्ड बॉबी के नाम से बुला रहे है फिल्म एनिमल के बाद। तो चलिए हम आपको अब बताते है की आखिर इन सभी अभिनेता ने आखिर कितनी फीस चार्ज की है, इस बड़े बजट फिल्म के लिए।
Kanguva Movie Suriya Fees
दोस्तों जैसा की हमने आप सब को बताया की फिल्म कंगुवा में साउथ के सुपरस्टार सूर्या अहम भूमिका में दिखने वाले है जिन्होंने इससे पहले बहुत से सुपरहिट फिल्म दी है अपने फिल्मी करियर में और अब उनके फैंस इनकी आने वाली फिल्म Kanguva का बेसब्री से दिल थाम कर इंतजार कर रहे है और इस फिल्म के लिए अभिनेता सूर्या को 30 से 40 करोड़ की फीस दी गई है, जो की एक बहुत बड़ा नंबर है।
और इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेता सूर्या को इस फिल्म से प्रॉफिट शेयर भी मिलने की खबर आ रही हे और यह सब खबर सुनकर तो ऐसा लगता है की अभिनेता सूर्या के इस वक्त दसों उंगली घी में है और सर कढ़ाई में है।
Kanguva Movie Bobby Deol Fees
दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की इस फिल्म में अभिनेता बॉबी देओल भी है जो की इस फिल्म में भी फिल्म एनिमल की तरह ही हम सब को खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले है, पर वह इस बार वह पिछले बार से भी ज्यादा खतरनाक खलनायक बनने वाले है, और उनके इस फिल्म में उनके किरदार का नाम उधीरण होने वाला है।
हम आपको साथ ही यह भी बता दे की लॉर्ड बॉबी ने फिल्म एनिमल से अपनी फीस भी बढ़ा ली है जहां उन्होंने फिल्म एनिमल के लिए 4 करोड़ रुपए चार्ज किए थे तो वहीं फिल्म कंगुवा के लिए लॉर्ड बॉबी ने 5 करोड़ रुपए चार्ज किए है। पर अब देखने वाली यह बात होगी की क्या फिल्म कंगुवा में बॉबी देओल अपनी वोही छाप छोड़ पाएंगे जैसी उन्होंने फिल्म एनिमल के जरिए छोड़ी थी।
Kanguva Movie Disha Patani Cast Fees
फ़िल्म कांगुवा में हमे मुख्य अभिनेत्री के तौर पर दिशा पटानी नजर आने वाली है और यह उनके आज तक करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है। और वह इस फिल्म में अभिनेता सूर्या के अपोजिट हमे दिखने वाली है। और इस फिल्म के लिए अभिनेत्री दिशा पटानी को पूरे 3 करोड़ रुपए दिए गए है। पर इसके साथ ही उनके इस फिल्म में लुक की बात करे तो उनका लुक अभी तक इस फिल्म से सामने नहीं आया है, जिसके कारण उनके फैंस थोड़े नाराज हो सकते है।
क्योंकि फिल्म Kanguva से उनको छोड़ कर बाकी सभी का लुक बाहर आ गया है पर केवल उन्हीं का लुक अभी तक फिल्ममेकर्स द्वारा रिलीज नही किया गया है, जो की अच्छी बात नहीं है। इसके अलावा दिशा पटानी एक और साउथ के अभिनेता के साथ आज कल काम कर रही है, जी हां अभिनेत्री दिशा आज कल साउथ के बाहुबली यानी की प्रभास के साथ फिल्म कल्कि 2898 एडी की शूटिंग करने में व्यस्त है और यह फिल्म भी हमे जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है।
Kanguva Movie Release Date
दोस्तो फिल्म कंगुवा का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो की बहुत ही कमाल का था पर इस टीजर को देखने के बाद अब लोग यह पूछ रहे है की आखिर यह फिल्म कब रिलीज होने वाली ही तो हम आपको बता दे की अभी तक फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट की घोषणा नही की है, पर जहां तक हमे लगता है की वह जल्द से जल्द इस फिल्म की घोषणा कर देंगे।