Family Star Movie Review In Hindi | फ़िल्म फैमिली स्टार हुई रिलीज कहानी में न था दम

Family Star Movie Review In Hindi : दोस्तों जिस फैमिली एंटरटेनर और एक्शन ड्रामा फिल्म का आप सब को बेसब्री से इंतजार था आखिरकार उस फिल्म ने सिनेमाघरों में अपनी दस्तक दे ही दी है, जी हां हम यहां पर बात कर रहे है अभिनेता विजय देवराकोंडा और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की फिल्म Family Star की। हम आपको बता दे की अभी फैमिली स्टार सिर्फ अपनी सिर्फ मुख्य भाषा यानी की तेलगु में ही सबटाइटल्स के साथ रिलीज की गई है और जहां तक बाद है इस फिल्म के हिंदी रिलीज की तो यह फिल्म हिंदी में दो दिन बाद रिलीज की जाएगी।

दोस्तो इस फिल्म को निर्देशक परशुराम ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इससे पहले भी विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म गीथा गोविंदा बनाई थी और उस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था, पर क्या फिल्म Family Star को वैसा ही प्यार दे पाएगी दर्शक उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Family Star Movie Story In Hindi

दोस्तों फिल्म Family Star की कहानी के बारे में बात करे तो इस फिल्म की कहानी में न ही कुछ नयापन है और न ही कुछ भी खास है। जी हां मैंने सही कहां क्योंकि इस तरह की फिल्मे बॉलीवुड में हो या टॉलीवुड में बहुत बार आ चुकी है और हम ऐसी ही एक जैसी कहानियां देख देख कर थक भी चुके है।

Family Star

क्योंकि इस फिल्म में भी हमे सिर्फ अमीरी और गरीबी के बारे में दिखाया गया है, हमारा मतलब यह है की इस फिल्म में एक मिडिल क्लास फैमिली और एक हाई क्लास फैमिली को दिखाया जाता है और साथ ही यह भी दिखाया जाता है की यह दोनो क्लास एक दूसरे के बारे में क्या विचार रखते है। और वह आप सबको पता ही होगा की यह लोग क्या सोचते होंगे एक दूसरे के बारे में।

Family Star Movie Review In Hindi

दोस्तों फैमिली स्टार फिल्म को देखते हुए आपको बीच में कई बार ऐसा लगेगा की आखिर में यह फिल्म देख ही क्यों रहा हूं क्योंकि इस फिल्म में तो कुछ देखने लायक तो है ही नही पर फिर भी आप शायद अपने दिल को दिलहासा देकर यह सोचेंगे की रुक ही जाता हूं शायद फिल्म में आगे कुछ अच्छा और नया देखने को मिल जाए पर आपका दिल तब टूट जाएगा जब फिल्म खत्म भी हो जायेगी और आपको कुछ भी मजा नही आएगा।

जी हां और में ऐसा इसलिए के रहा हूं क्योंकि आप इस फिल्म का जैसे तैसे फर्स्ट हाफ तो सहन कर लोगे पर फिल्म का दूसरा हाफ आपसे एक मिनट के लिए भी सहन नही होने वाला है। और जो लोग इस फिल्म का आखिर तक देखने के लिए रुकते है वह तो अपने आप को पागल ही बोलेंगे क्योंकि इस फिल्म के आखिरी के 2 मिनट में तो मानो सारा लॉजिक ही फिल्म से गायब हो जाता है, मानो डेयरेक्टर को बस जैसे तैसे फिल्म को खत्म करने की जल्दी हो।

Family Star Movie Star Cast

फ़िल्म फैमिली स्टार की कास्ट की बात करे तो इस फिल्म में हमे मुख्य भूमिका में विजय देवराकोंडा और मृणाल ठाकुर नजर आ रहे है। और इन दोनो की जोड़ी इस फिल्म में अच्छी भी लग रही है, पर साथ ही हमे यह कहने में भी बहुत ही ज्यादा बुरा लग रहा है की इस फिल्म में इन दोनो की एक्टिंग तो अच्छी है पर कहानी के खराब होने के वजह से यह इनकी आज तक की यह वर्स्ट परफॉर्मेंस बन गई है।

जी हां क्योंकि न ही इस फिल्म को मृणाल ठाकुर अपने एक्टिंग से इस फिल्म को बचा पाई और न ही विजय देवराकोंड अपनी एक्टिंग से इस फिल्म को बचा पाए और में जहां तक यह भी कहता हूं की इस फिल्म में विजय देवराकोंड ने तो कुछ ज्यादा ही ओवरएक्टिंग कर दी है फिल्म को अच्छा दिखाने के चक्कर में जिससे यह फिल्म और बेकार लगने लगती है।
तो दोस्तो मेरे को तो यह फिल्म बिलकुल भी अच्छी नहीं लगी है पर क्या आपको यह फैमिली स्टार फिल्म अच्छी लगीं है हमे नीचे कॉमेंट्स के जरिए जरूर से बताइएगा।

Leave a comment