Hanu Man जैसी बेहतरीन फिल्म बना कर Prasanth Varma ने पूरे भारत को अपनी योग्यता का नमूना दिखा दिया है। जिसके बाद से बॉलीवुड के कई निर्देशक उनके साथ मिलकर काम करना चाहते है, पर अभी उन्होंने अपने हाथ रोके हुए है, क्योंकि उनका लक्ष्य बॉलीवुड को लेकर फिलहाल कुछ और है।
Prasanth Varma wants to work with Ranveer Singh
Prasanth Varma अपने Hanu Man फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद इसी Prasanth Varma Cinematic Universe की अगली फिल्म जय हनुमान की तैयारी में जुट गए है, पर साथ ही वह एक और पीरियड ड्रामा फिल्म बनाना चाहते है और इस फिल्म में वह रणवीर सिंह को मुख्य किरदार के रूप में रखना चाहते है।
रणवीर सिंह भी Prasanth Varma के काम से बहुत खुश है, मैं आपको बता दूं कि तेजा सज्जा की हनु मैन रणवीर सिंह ने भी देखी है, जो उन्हें भी बहुत पसंद आई है, और वो भी Prasanth Varma के साथ काम करना चाहते है।
रिपोर्ट्स की माने तो Prasanth Varma और Ranveer Singh दोनो पिछले 3 महीनो में कई बार मिल चुके है और दोनो एक नई कहानी को डिस्कस भी कर रहे है जिसमें पीरियड ड्रामा के साथ पौराणिकता भी होगी।
Why Ranveer Singh?
Prasanth Varma बताते है कि उन्होंने जबसे रणवीर का काम पद्मावत और बाजीराव मस्तानी में देखा है तब ही से वह उनके साथ मिलकर काम करना चाहते थे और एक ऐतिहासिक फिल्म बनाना चाहते है।
Prasanth Varma Plans For This Film in hindi
Prashanth Varma की माने तो उनकी यह फिल्म लगभग 100 करोड़ के बजट की होगी जो की एक बहुत बड़ी रकम है और अभी वह इस फिल्म इंडस्ट्री में थोड़े नए है, इसलिए उनकी अभी बड़े प्रोडक्शन हाउस से जान पहचान नहीं है।
रणवीर सिंह भी जानते है की जिस तरह फिल्म प्रशांत वर्मा बनाना चाहते है उसके लिए एक अच्छी खासी योजना को जरूरत होती है जहां अच्छे खासे पैसे खर्च होते है, और वो पैसे सही तरह से इस्तेमाल हो उसके लिए फिल्म कहानी को अच्छे से बड़े पर्दे पर उतरना होगा और उस से भी जरूरी बात फिल्म को हिट करने के लिए एक बेहतरीन स्क्रिप्ट होनी चाहिए, इसलिए रणवीर सिंह और प्रशांत वर्मा अभी viacom 18, T series और jio Cinema जैसे प्रोडक्शन हाउस से बात कर रहे है।
अगर इन प्रोडक्शन हाउस को फिल्म की कहानी पसंद आती है और बजट मिल जाता है तो फिल्म की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर जल्द ही शूटिंग के लिए फ्लोर पर उतार सकते है।
Prasanth Varma Work Front
Prasanth Varma की निर्देशन में हमें आगे That is Mahalakshmi, oka Gannu 6 Bulletlu, Jai Hanuman और Adhira फ़िल्म देखने को मिलने वाली है जिसमें से अधीरा और जय हनुमान प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स का भाग होने वाले है। मैं आपको बता दूं की प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स में हमें कम से कम 6 सुपरहीरो दिखने वाले है और इस पूरे सिनेमैटिक यूनिवर्स में 12 से 13 फिल्में दिखने वाली है। प्रशांत वर्मा का विजन इंडियन सिनेमा को लेकर बहुत बड़ा है जिसे उन्होंने बड़े पर्दे पर उतरना बस शुरू ही किया है।
Ranveer Singh Work Front
वही हम रणवीर सिंह की बात करे तो उन्हें हमने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा था जिसके बाद हम अब उन्हें सिंघम अगेन में देखने वाले है, साथ ही रणवीर कपूर ने और भी फिल्में साइन करी है जैसे कि डॉन 3 जिसे फरहान अख्तर निर्देश करने वाले है, रणवीर फिलहाल संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म बैजू बावरा में व्यस्त है।
इसके साथ ही खबर आई है कि रणवीर ने आदित्य धार के साथ एक नई फिल्म भी साइन करी है। जिसके बारे में अभी कुछ ज्यादा जानकारी बाहर निकल कर नहीं आई है।
मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से प्रशांत वर्मा और रणवीर सिंह के भविष्य में जहां वह एक साथ एक फिल्म में काम करेंगे, उस फिल्म से संबंधित सभी जरूरी जानकारी मिल गई होगी, ये जानकारी आप अपने दोस्तो तक भी शेयर करे ताकि उन्हें फिल्मी जगत की सभी खबरे मिलती रहे।