Jai Ho Song Controversy | क्या ए आर रहमान ने फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर के गाने जय हो की रचना नहीं की है जाने सच

स्लमडॉग मिलिनेयर का गाना Jai Ho ए आर रहमान द्वारा नहीं बल्कि सुखविंदर सिंह द्वारा रचित है, ऐसा खुद राम गोपाल वर्मा बता रहे है।

Ram Gopal Varma on Jai Ho Song

Jai Ho एक ऐसा गाना जिसने ए आर रहमान साहब को आस्कर और ग्रैमी जैसे अवार्ड्स दिलवाए, क्या हो अगर आप को पता चले कि ये गाना ए आर रहमान ने नही बल्कि सुखविंदर सिंह ने बनाया है, तब आपकी क्या प्रतिक्रिया रहेगी? ऐसा मैं नहीं ऐसा फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा का कहना है।
खुद को ए आर रहमान का साथी बताने वाले राम गोपाल वर्मा ने राज़ खोला कि 2008 में सलमान खान की युवराज फिल्म के लिए Jai Ho गाना बनाया गया था, पर ये गाना उस फिल्म में कहीं सही से नहीं बैठ रहा था, इसलिए बाद में ए आर रहमान ने इस गाने को स्लमडॉग मिलिनेयर में इस्तेमाल किया।

Jai Ho

साथ ही राम गोपाल वर्मा ने बताया कि “Jai Ho गाने को बनाने के लिए ए आर रहमान ने सुखविंदर सिंह को बुलाया था, और उन्होंने ही इस गाने को कंपोज किया था, दरअसल ए आर रहमान लंदन में व्यस्त थे, और सुभाष घई उनका इंतजार कर रहे थे, कि वह जल्दी आए और फिल्म के लिए एक पूरी एल्बम पेश करे ताकि उसे जल्द फिल्माया जा सके, इसलिए समय पर रहमान सर सुभाष घई को एल्बम दे सके, उन्होंने सुखविंदर सिंह की मदद ली ताकि काम समय पर हो जाए।”

क्या हुआ जब सुभाष घई को पता चला?

राम गोपाल वर्मा ने बताया कि “जब सुभाष घई को मालूम हुआ कि Jai Ho गाने को ए आर रहमान ने नहीं सुखविंदर सिंह ने कंपोज किया है तो वो बहुत गुस्सा हो गए थे, उन्होंने ए आर रहमान से कहा मैं तुमको करोड़ो रुपए दे रहा हूं, कि तुम मेरी फिल्म के लिए गाने बनाओ, और तुम हो कि किसी और से ही गाने कंपोज करवा रहे हो, तुम्हारे अंदर हिम्मत है कि तुम मेरे सामने इस बात को मान सको?”

राम गोपाल वर्मा ने बताया कि “ए आर रहमान ने भी फिर जो कहा वो चौंका देने वाले बात थी, उन्होंने कहा कि सर आप मेरे नाम के लिए भुगतान का रहे है न कि मेरे संगीत के लिए, अगर कोई चीज मेरे अंदर या मेरे कहने पर बन रही है तो वो मेरी हो जाती है, अब आप यहां है तो आपको कैसे पता कि संगीत में कौन सी ताल कहा से ली गई है। हो सकता है कि वो ताल मेरे ड्राइवर ने दी हो या इसके अलावा कुछ भी ही सकता है, आपको क्या ही पता चलेगा?”

पर ये सारी बातें राम गोपाल वर्मा द्वारा कही गई है, जिनकी बातों पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल ही है, क्योंकि उनका व्यतित्व ही कुछ ऐसा अब हो चुका है कि उनकी कही बात पर भरोसा कर पाना बड़ा ही मुश्किल है, इसलिए इनके द्वारा कही गई बात की पुष्टि करने के लिए सुखविंदर सिंह से भी बात की गई।

Sukhwinder Singh On Jai Ho Song Controversy

सुखविंदर सिंह जिन्होंने स्लमडॉग मिलिनेयर में Jai Ho का गाना खुद गया था, जब उनसे पूछा गया कि क्या सच में Jai Ho गाना आप ही ने कंपोज किया था तब उन्होंने कहा कि “मैने सिर्फ ये गाना गाया है, कंपोज ए आर रहमान जी ने ही किया है।
उन्होंने कहा राम गोपाल वर्मा जी को छोटी हस्ती तो है नहीं शायद उन्हें कुछ गलत पता चला होगा, गुलज़ार साहब ने ये गाना लिखा था, रहमान जी को पसंद आया था और उन्होंने मेरे जूहू वाले स्टूडियो में बस रिकॉर्डिंग की थी, सुभाष जी ने उस गाने को सुना था और मैने उस समय तक वो गाना नहीं गाया था।

अब किसकी बात माने राम गोपाल वर्मा की या खुद गायक सुखविंदर सिंह की, कौन सच कह रहा है या कौन गलत कह रहा है, इस बात का खुलासा तो केवल सुभाष घई जी ही कर सकते है, पर उनकी तरफ से इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से गीत जगत में Jai Ho गाने को लेकर क्या बाद विवाद चल रहा है इस बात की पूरी खबर मिल गई होगी, अब आप इस खबर को अपने दोस्तो तक भी साझा करे ताकि उन्हें भी फिल्मी जगत से जुड़े सभी तरह की खबरे मिलती रहे।

Leave a comment