Kanguva Movie New Poster Released | सूर्या की फिल्म कांगुवा में क्या दिखाया जाएगा समय का खेल

दोस्तों जैसा की आप सब को पता ही होगा की अभिनेता सूर्या की फिल्म अपकमिंग फिल्म kanguva रिलीज होने वाली है। और इस फिल्म से अभी हाल ही में एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमे हमे सूर्या का डबल रोल नजर आ रहा है। और इस पोस्टर के रिलीज होने ने बाद अब हमे शायद फिल्म kanguva की कहानी थोड़ी थोड़ी समझ पहले से आने लगी है।

जी हां क्योंकि फिल्म kanguva का यह पोस्टर हमे साफ दर्शाता है की इस फिल्म में टाइम ट्रैवल या फिर पास्ट प्रेजेंट का खेल होने वाला है। तो इस पोस्टर के डिटेल्स को और बारीकी से जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।

Kanguva Movie New Poster Details

तो दोस्तो जैसा की हमने आपको बताया की अभिनेता सूर्या की अपकमिंग फिल्म Kanguva में टाइम ट्रैवल या फिर पास्ट प्रेजेंट का खेल होने वाल है। और हम यह बात इसलिए के रहे है क्योंकि अगर आप इस नए पोस्टर को ध्यान से देखेंगे तो आपको नजर आएगा की दोनो सूर्या का लुक एक दूसरे से बहुत ही ज्यादा अंतर है। जहां दाई तरफ सूर्या का लुक आज के जमाने के लुक को रिप्रेजेंट करता है तो वही बाई तरफ वाला सूर्या आज से कई हजारों वर्ष वाले पुराने लुक को दर्शाता है, जिससे यह बात तो साफ पता चल जाती है की इन दोनो सूर्या में कई हजारों वर्ष का अंतर है।

Kanguva

और साथ ही हम आपको यह भी बता दे की इन दोनो सूर्या के हातो में जो हतियार है वह भी एक दूसरे से बिलकुल भी मेल नहीं खाता है जहां दाई तरफ सूर्या के हातो में आज के जमाने की मशीन गन है तो वही बाई तरफ वाले सूर्या के हातो में पुराने जमाने की तलवार है, जहां एक तरफ सूर्या के पीछे आज के जमाने की बिल्डिंग्स है तो वही दूसरे तरफ सूर्या के पीछे घने पुराने जंगल है।

पर यह बात तो माननी ही पड़ेगी की सूर्या इन दोनो ही लुक में शानदार लग रहे है। और इस पोस्टर को देखने के बाद जरूर से सूर्या के फैंस इस फिल्म को अब जल्द से जल्द देखने के लिए उत्साहित जरूर से होंगे।

Bobby Deol In Kanguva Movie

Kanguva

दोस्तों जिस तरह से अभिनेता सूर्या के दोनो ज़माने के लुक हमारे सामने फिल्ममेकर द्वारा रिलीज कर दिए गए है तो वैसे ही अब फैंस जल्द से जल्द बॉबी देओल को भी दोनो लुक में देखने के लिए बेताब है। क्योंकि जब फिल्म kanguva से बॉबी देओल का एंसिएंट लुक रिलीज किया गया था तो उस लुक को बॉबी देओल के फैंस ने खूब पसंद किया था।

और साथ ही कई सारे फैंस ने तो यहां तक बोल दिया था की बॉबी देओल जरूर से इस फिल्म में उनकी आई एनिमल फिल्म के मुकाबले ज्यादा खतरनाक खलनायक की भूमिका करने वाले है, और उनके फैंस ऐसा इसलिए बोल रहे थे क्योंकि बॉबी देओल फिल्म kanguva के पोस्टर में बहुत ज्यादा खतरनाक लग रहे थे।

पर जब से अभिनेता सूर्या का यह नया पोस्टर जिसमे उनके दोनो लुक सामने आ गए है, तभी से अब फैंस बॉबी देओल को भी दोनो लुक में देखना चाहते है और वह लगातार सोशल मीडिया पर डिमांड कर रहे की जल्द से जल्द अभिनेता बॉबी देओल का भी दोनो लुक वाला सोलो पोस्टर रिलीज किया जाए।

Kanguva Movie Star Cast Fees

सूर्या की अपकमिंग फिल्म Kanguva में सूर्या और बॉबी देओल के अलावा अभिनेत्री दिशा पटानी भी अहम भूमिका में है। और अगर हम बात करे की इन स्टार्स ने फिल्म kanguva के लिए कितनी फीस ली है तो इस मामले में।

सूर्या पहला स्थान प्राप्त करते है, क्योंकि इस फिल्म के लिए सूर्य 30 से 40 करोड़ रूपये चार्ज कर रहे है और साथ ही वह इस फिल्म प्रॉफिट के भी हिस्सेदार है, मतलब की इस फिल्म को जितना भी प्रॉफिट होगा उसमे से एक बड़ा हिस्सा सूर्या के खाते में भी जाएगा। साथ ही अगर हम बात करे बॉबी देओल की तो वह इस फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे है और दिशा पटानी इस फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपए चार्ज कर रही है।

Leave a comment