Rajpal Yadav Movie Kaam Chalu Hai Review | सच्ची घटना पर आधारित राजपाल यादव की यह फिल्म आपके आँखों में आँसू ला देगी

Rajpal Yadav Kaam Chalu Hai Movie Review: दोस्तों वैसे तो बॉलीवुड में हर हफ्ते कई सारे फिल्मे आया करती है और इन फिल्मों को देखकर हम आज नही तो कल इन्हे भूल जाते है। पर कई बार इसी बॉलीवुड की तरफ से कुछ ऐसी फ़िल्में आ जाती है, जिसे चाह कर भी हम अपने दिमाग से निकल नही पाते है। और ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है, क्योंकि अभी हाल ही में अभिनेता Rajpal Yadav की फिल्म काम चालू है रिलीज की हुई है। और इस फिल्म को देखने के बाद आप इस फिल्म को भूल नहीं पाएंगे। तो ऐसा क्या है इस फिल्म में उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।

Rajpal Yadav Kaam Chalu Hai Movie Story In Hindi

दोस्तो Rajpal Yadav को फिल्म काम चालू है के रिव्यू से पहले अगर हम इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो यह फिल्म मनोज पाटिल और उसके छोटे से परिवार की कहानी दर्शाती है। जिसमे मनोज पाटिल यानी की Rajpal Yadav अपने एक छोटे से घर में अपनी बीवी और एक बच्ची के साथ रहा करते है। और इनकी यह बेटी पढ़ाई के साथ ही साथ क्रिकेट में भी बहुत है बढ़िया थी।

Rajpal Yadav

और मनोज भी अपनी बेटी को एक अच्छा क्रिकेटर ही बनाना चाहता था पर एक दिन जब मनोज और उसकी बेटी स्कूटर से घर आ रहे होते है तो उनका स्कूटर घड्डे में गिर जाता है, जिसमे मनोज तो बच जाता है पर उसकी बेटी मर जाती है। अपनी बेटी के इस तरह यू अचानक से दुनिया से चले जाने के कारण मनोज सिस्टम के खिलाफ लड़ते चला जाता है, पर बाद में वह खुद ही अकेले गड्ढे भरने लग जाता है। और इसके बाद क्या होता है उसे जानने के लिए आपको देखनी होगी अभिनेता राजपाल यादव की यह बेहतरीन फिल्म काम चालू है।

Kaam Chalu Hai Movie Review In Hindi

दोस्तो वैसे तो राजपाल यादव की फिल्म काम चालू है एक अच्छे विषय पर बनाई गई है, पर ठीक तरह से कहानी को न दर्शाने के कारण इस फिल्म की कहानी बहुत बार कमजोर पड़ जाती है। खासकर यह फिल्म इंटरवल के बाद इस फिल्म को कहानी बहुत कमजोर पड़ जाती है। और जब इस फिल्म का मुख्य प्लॉट आने वाला होता है, तब खराब स्क्रीनप्ले के कारण इस प्लॉट को भी देखने में उतना मजा नही आ पता है जितना आपने सोच कर रखा होगा।

पर लेकिन अभिनेता Rajpal Yadav इस फिल्म की जान थे क्योंकि उनकी एक्टिंग इस फिल्म के हर हिस्से में। बेहद अच्छी और नई लग रही थी। क्योंकि इससे पहले ज्यादातर राजपाल यादव कॉमेडी फिल्मों में ही हमे नजर आया करते थे। पर उनकी यह फिल्म उनकी बाकी फिल्मों से काफी ज्यादा अलग थी। राजपाल यादव के अलावा इस फिल्म में बाकी अभिनेताओं ने भी काफी अच्छी एक्टिंग की है। और साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत ही अच्छा है जो की फिल्म की कहानी में और भी दर्द डालता है।

Kaam Chalu Hai Movie Star Cast

Rajpal Yadav की फिल्म काम चालू है में अभिनेता Rajpal Yadav के अलावा हमे साथ निभाना साथिया की पहली वाली गोपी बहू यानी की जिया मानेक भी नजर आ रही है और इन दोनो के अलावा इस फिल्म में कुरंगनी नागराज भी हमे इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रही है।

Kaam Chalu Hai Movie Release

दोस्तों जैसा की आप सब को पता होगा ही फिल्म काम चालू है एक ऑनलाइन फिल्म है यानी की यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने बजाए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज की गई है। जिसका मतलब यह है की आप इस बेहतरीन फिल्म को घर बैठे अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते है।

तो दोस्तो अगर आपको भी मेरी ही तरह गंभीर और सच्चे विषय पर फिल्म देखना पसंद है तो यह फिल्म आपके लिए बनी है।

Leave a comment