Adah Sharma जिन्होंने 1920 और द केरेला स्टोरी जैसी फ़िल्मों से लोगो के दिलों में जगह बना ली है, Adah Sharma पिछले साल खबरों में अपनी फिल्म के अलावा एक और चीज के लिए खबरों में आई थी, वह खबर ये थी कि सुनने में आया था की “उन्होंने मुंबई के Mont Blanc अपार्टमेंट्स में एक फ्लैट खरीदा है, जिस फ्लैट में कभी सुशांत सिंह राजपूत 4.25 लाख रुपए प्रति माह किराया देकर रहा करते थे”।
Adah Sharma Reaction in Hindi
“मैं एक निजी व्यक्ति हूं”
अब जाकर Adah Sharma ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी है और कुछ कहा है, सिद्धार्थ कानन के इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया की क्या आपने सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदा की नहीं?
इस पर Adah Sharma ने कहा कि “मैं सोचती हूं की फिलहाल मैं करोड़ो लोगो के दिलों में रहती हूं, मुझे लगता है कि हर चीज को कहने का एक सही समय होता है और मुझे इसके बारे में बोलना अच्छा लगेगा, और मैं जानती हूं कि लोगों को यह जानना है कि मेरी पर्सनल लाइफ कैसी है और किसी को नहीं पता कि जब मैं कैमरा के सामने काम नहीं कर रही हूं तब मेरी जिंदगी कैसी है।
जब मैं उस जगह को देखने गई थी, तो मैं मीडिया के ध्यान से थोड़ा अभिभूत हो गई थी “मैं एक निजी व्यक्ति हूं” मुझे अपनी फिल्मों के लिए लोगो की नज़रों में रहना पसंद है, लेकिन मैं अपनी गोपनीयता की रक्षा करती हूं“।
Adah Sharma ने आगे कहा “ जो इस दुनिया में नहीं है जिसने इतनी खूबसूरत फिल्में की है और इतना बढ़िया काम किया है और उनके बारे में ऐसा आपत्ति जनक बाते करना बिल्कुल गलत है। और मैं इसके खिलाफ हूं और मैं उन लोगो के साथ में बिल्कुल नहीं हूं, वह एक ऐसे अभिनेता थे जिनके प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है और मैं हर चीज उनकी सही से रखना चाहूंगी जहां उनका सम्मान हो।
मुझे लोगो का अनाप शनाप कमेंट करना पसंद नहीं है, मुझे ये पसंद नहीं आया मेरा मतलब आप मुझे ट्रोल कर सकते हैं लेकिन उनका तो ट्रोल मत करो जो व्यक्ति यहां है ही नहीं या उसके बारे में बोलने के लिए कोई नहीं है। मैं जल्द ही इस बारे में बोलूंगी कि मैं असल रूप में कहां रहती हूं, लेकिन अभी मैं लाखो लोगो के दिलों में बिना किसी किराए के रह रही हूं, और मुझे आशा है कि वो मुझे बहुत लंबे समय तक वहां रहने देंगे, और आशा करती हूं कि वही मेरा स्थायी निवास होगा“।
Adah Sharma Upcoming Movie
Adah Sharma को हमने आखिरी बार Bastar: The Naxal Story में देखा था जो कि 15 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी जिसमें भी उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग करी थी, और अभी Adah Sharma की एक वेब सीरीज भी आई थी जिसका नाम Sunflower 2 है, जिसमें उन्होंने सुनील ग्रोवर के साथ काम किया था।
और दर्शकों को इन दोनो की एक्टिंग बहुत पसंद आई थी, और अब उनकी अगली फिल्म जिसका नाम है Question Mark जो कि विप्रा द्वारा निर्देशित है, और इसकी रिलीज डेट की बात करे तो ये फिल्म इसी साल 30 दिसंबर 2024 में आने वाली है।
Flat Details in Hindi
मुंबई के जिस फ्लैट को लेकर खबर फैली हुई है कि Adah Sharma ने उसे खरीद लिया है वह एक बहुत बड़ा 4bhk फ्लैट है जो मुंबई के Carter Road, Bandra के Mont Blanc Apartments में स्तिथ है, ये फ्लैट 6th फ्लोर पर है जिसके साथ आपको छत भी मिल जाती है जो 2500 sq ft को कवर करता है और साथ ही समुद्र का कमाल का दृश्य देता है
मैं आशा करता हूं की इस आर्टिकल से आपको ये जानकारी मिल गई होगी कि Adah Sharma ने सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैट खरीदा है या नहीं, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फ़िल्म जगत की सभी खबरे मिलती रहे।