Anjali Arora निभाने वाली है मां सीता का किरदार, जी हां आपने सही पढ़ा। लेकिन डरिए मत इन्होंने नितेश तिवारी के रामायण से साई पल्लवी को रिप्लेस नहीं करा है।
Anjali Arora in Shri Ramayan Katha Movie
जहां हमें आए दिन नितेश तिवारी के रामायण कुछ न कुछ खबरे मिलती ही रहती है, वही खबर आई है कि बॉलीवुड में एक और रामायण फिल्म बन रही है जिसका नाम है “श्री रामायण कथा” जिसका निर्देशन अभिषेक सिंह कर रहे है।
अब इसमें श्री राम कौन बनने वाले है इसका तो नहीं पता पर हां ये फिल्म चर्चों माता सीता की वजह से जरूर आने लगी है क्योंकि इस फिल्म में माता सीता का किरदार निभाने वाली है सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर Anjali Arora जिन्हें शायद आप कच्चा बादाम के नाम से भी जानते होंगे। अगर फिर भी आपको याद न आ रहा हो तो एक बार आप यूट्यूब पर कच्चा बादाम सर्च कर लीजिएगा बहुत कुछ याद आ जायेगा।
इसी गाने पर अपना नृत्य दिखा कर Anjali Arora रातों रात सोशल मीडिया पर स्टार बन गई थी और इसके बाद इन्होंने mtv lockup नाम से एक रियलिटी शो या यूं कह लीजिए सस्ता बिग बॉस किया था, और वहां से भी इन्होंने काफी शोहरत बटोरी थी, लेकिन एक सवाल अभी भी है कि क्या इस तरह का व्यक्तित्व रखने वाली इनफ्लुएंसर माता सीता का किरदार निभा सकती है? और उस से बड़ा सवाल कि क्या ये फिल्म आदिपुरुष से बेहतर बन पाएगी?
Basic Needs For Making an epic like Ramayan
ज़रूरी नहीं हैं कि अगर आप रामायण बना रहे है तो आपको आदिपुरुष या नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण से स्पर्धा ही करनी हो, हां ऐसा जरूर होगा कि आपकी बनाई गई रामायण फिल्म की तुलना इन सब से हो यहां तक कि रामानंद सागर की रामायण से भी हो सकती है, पर आपको स्पर्धा करनी ही क्यों है।
अभिषेक सिंह जी को बस एक ठीक ठाक बजट की जरूरत है, एक अच्छी लोकेशन की और रामायण को अच्छे से परदे पर उतारने का हुनर चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात आपके एक्टर्स अच्छे होने चाहिए जिन्हें सच में अभिनय आता हो, पर अगर आप एक्टर्स की जगह Anjali Arora जैसे इनफ्लुएंसर्स को माता सीता बना कर पर्दे पर लाना चाहते है जो खुद एक्टर्स जरूर बताते हो तो शायद फिल्म कब आई और कब गई किसी को कुछ नहीं पता चलेगा।
जैसे किसी को नहीं पता कि कभी निर्देशक कुणाल कोहली की भी एक रामायण आई थी जिसका नाम रामयुग था उनसे गलती ये हुई थी कि उन्होंने रामायण में कुछ ज्यादा ही छेड़ छाड़ कर दी थी, तो किसी ने वो रामयुग देखी ही नहीं।
Anjali Arora talks about her role
श्री रामायण कथा में देवी सीता का किरदार पाकर Anjali Arora बेहद खुश है उन्होंने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए बताया कि “मुझे यह भूमिका निभाने का प्रस्ताव मिलने पर मैं धन्य महसूस का रही हूं। देवी सीता का चरित्र इतना पवित्र है कि कोई भी इसे अस्वीकार नहीं कर सकता। मुझे ये जानने की उत्सुकता थी कि निर्देशक अभिषेक सिंह जी ने मुझे क्यों चुना, मैंने उनसे पूछा और उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ अभिनेत्री को शॉर्ट लिस्ट किया है जिनमें मैं भी शामिल हूं।
मेरा मानना है कि उन्होंने मुझ में कुछ ऐसा देखा जिससे उन्हें यकीन हो गया कि मैं इस किरदार के साथ न्याय कर सकती हूं जिसे पिछले महीने ही फाइनल किया गया है और तभी से मैं मां सीता के किरदार निभाने वाली हर अभिनेत्री को देख रही हूं, इस किरदार के साथ न्याय करने के लिए बहुत पढ़ाई कर रही हूं।”
Who is Abhishek Singh?
Abhishek Singh एक ऐसे निर्देशक है जो छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी भाषा की फिल्मों का निर्देशन किया करते है, और ये श्री रामायण कथा उनके करियर की पहली हिंदी फिल्म रहने वाली है। उन्होंने कहा है कि इस फिल्म को हम बहुत अच्छे से बनाएंगे और यह फिल्म भारत की हर भाषा में डब की जाएगी।
मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से आने वाली फिल्म श्री रामायण कथा फिल्म की सभी तरह की जानकारी मिल गई होगी, आप इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ भी साझा करे जिस से उन्हें भी सभी आने वाली फिल्मों की खबर मिलती रहे।