Amala Paul ने अपने पति जगत देसाई को अपनी गर्भावस्था के दौरान चट्टान बन कर उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया।
Amala Paul जिसे आपने Aadujeevitham – The Goat Life और अजय देवगन की बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म भोला फिल्म के एक गाने नज़र लग जायेगी में भी देखा था, इस वक्त वह अपने जीवन के सबसे खुशनुमा पल जी रही है, मैं बात कर रहा हूं प्रेगनेंसी की जिसमें इस प्यारे अनमोल सफर में उनका साथ उनके पति जगत देसाई दे रहे है। इस सफर में जगत देसाई का साथ पाने के बाद Amala Paul ने अपने हमसफर को एक प्यारा सा धन्यवाद कहा। धन्यवाद कहने के लिए Amala Paul ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर और भावुक कर देने वाला कैप्शन भी डाला है।
Amala Paul Thanking her Hubby
Amala Paul ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर डाली है जिसमें वह अपने पति के साथ प्राकृतिक माहौल में बैठी हुई है अपने गर्भवाथा के इस सफ़र का आनंद उठा रही है। Amala Paul कैप्शन डालते हुए लिखती है कि “देर रात तक मेरे साथ बिताने से लेकर, धीरे-धीरे मेरी आंसू विधाओं को कम करने तक, मुझ पर तुम्हारा अटूट विश्वास और तुम्हारे उत्साहवर्धन शब्दों ने मुझे शक्ति से भर दिया था, गर्भ अवस्था की इस अनमोल सफ़र के दौरान मेरी चट्टान बने रहने के लिए धन्यवाद जब मेरा आत्मविश्वास डगमगाया, तब भी छोटे-छोटे क्षणों में मेरा साथ देने के लिए उड़ान भरने की तुम्हारी इच्छा मेरे दिल को कृतज्ञता और प्यार से भर देती है।
तुम्हारे जैसा आप अविश्वसनीय व्यक्ति पाने के योग्य होने के लिए मैंने इस जीवन में वास्तव में कुछ अद्भुत किया होगा। मेरी शक्ति, प्यार और अटूट समर्थन का निरंतर स्रोत बने रहने के लिए धन्यवाद। मैं तुमसे इतना प्यार करती हूंँ जितना शब्दों में व्यक्त नहीं किया कर सकती।”
Public Reaction on her Post
Amala Paul के प्रशंसक उनकी इस तस्वीर को देखकर बहुत खुश हो रहे है और उन दोनो को बहुत सारा प्यार दे रहे है, किसी फॉलोअर ने लिखा कि “अच्छी तस्वीर है, इस खुशी के पलो को हमेशा जारी रखना, दोनों पर भगवान का आशीर्वाद बना रहें।” तो वही किसी यूजर ने लिखा कि “so beautiful, wishing you a safe delivery!” तो वहीं किसी प्रशंसक ने तो यहीं के दिया कि “वेटिंग फॉर बेबी गर्ल।” और वहीं एक फैन ने उनका और उनके पति जगत देसाई का डिजिटल आर्ट बना कर उन्हें टैग किया है, जिसमें amala अपने पति के साथ अपने गर्भावस्था के सफ़र का आनंद लेते हुए नज़र आ रही है।
Amala Paul And Jagat Desai Relationship
Amala Paul और Jagat Desai दोनो ने पिछले साल 26 अक्टूबर को सगाई करी और नवंबर में केरल के कोच्चि में एक दूसरे से 3 नवंबर को शादी कर ली थी, और इस साल जनवरी 2024 में ही दोनो ने अपने प्रेगनेंसी की खबर को अपने प्रशंसकों के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट समझा कर के जाहिर की थी, और कैप्शन में एक प्यारा सा नोट भी लिखा था कि “अब मुझे पता है की तुम्हारे साथ 1+1 3 होता है।
Amala Paul work front
Amala Paul हमें आखिरी बार Aadujeevitham – The Goat Life में पृथिवीराज सुकुमारन के साथ दिखी थी, इसके बाद अब हमे Amala Paul अब मलयालम फिल्म Dvija में दिखेगी और इसके बाद Aadho Andha Parvai Pola जो कि निर्देशक विनोद के.आर द्वारा फिल्माई जायेगी। इसके आलावा Level Cross फिल्म में भी हमें अमाला पॉल दिखने वाली है जिसके कि निर्देशक अरफाज आयूब है।
मैं आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल से Amala Paul के इस खूबसूरत सफर से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी आप ये जानकारी अपने दोस्तों से भी साझा करे जिस से उन्हें अपने पसंदीदा कलाकार की सभी तरह की जानकी मिलती रहे।