Manjummel Boys Movie Review In Hindi

Manjummel Boys

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने मानो की ठान ही ली हो की इस साल 2024 में एक के बाद एक गजब की फिल्में रिलीज करनी ही है, और दुनिया को बताना है कि बेहतर फिल्में अच्छी कहानी के साथ कैसे बनाते है। पहले अन्वेशिपिन कैंडेथुम, फिर ब्रमायुगम इसके बाद प्रेमालु और अब हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म Manjummel Boys जो इस साल की बेस्ट फिल्मों में से एक होने वाली है।

Manjummel Boys फ़िल्म सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें थ्रिल और सस्पेंस दोनो है और इन दोनों तत्वों का फिल्म में होने का असल कारण ये है कि फिल्म सर्वाइवर के सब्जेक्ट को पकड़ कर चलती है। ये फ़िल्म वैसे तो 22 फरवरी को बड़े पर्दे पर दक्षिण क्षेत्रों में मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी और फिल्म ने तब भी बहुत नाम कमाया था। फिल्म का बजट मात्र 20 करोड़ का था, और इसने बॉक्स ऑफिस पर 242 करोड़ का बिजनेस करा था।

Manjummel Boys Released on hotstar

Manjummel Boys

Manjummel Boys इस बार 5 मई 2024 को Disney plus hotstar पर भारत की सभी भाषाओं में रिलीज़ हुई है, जिसे लोगो ने देखा और जिस भी लोगो ने देखा वो सभी इस फिल्म को देखकर इसके दीवाने हो गए है, लोग इसकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे है और फिल्म के निर्देशक चिदंबरम की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे।

Manjummel Boys film based on real incident

जी हां Manjummel Boys सच्ची घटना पर आधारित है, दरअसल 2006 में मंजुम्मल के दोस्तो का एक समूह कोडईकनाल के गुना गुफाओ में घूमने का प्लान बनाते है, गुना गुफा एक ऐसी जगह है जिसे डेविल्स किचन भी कहा जाता है कहते है कि यहां राक्षस इंसानो को मार अपना खाना बनाते है, इस गुना गुफा को कई लोग देखने के लिए गए है और कहते है कि उनमें से कई लोगो उसी गुफ़ा में खो गए या गायब हो गए आज तक काम से कम 16 लोग यहां से गायब हो गए है और उनका आज तक न नाम मिला है और न ही कोई निशान।

यहीं सारी बात Manjummel Boys को आकर्षित करती है और गुना गुफाओं का पता लगाने का फैसला किया, पर इस समूह में से अचानक एक सुभाष नाम का लड़का इस गुफा में गिर गया और अधिकारी उसे ढूंढने में असमर्थ रहे।

जब सभी अधिकारियों ने हार मान ली तब सुभाष के दोस्त सीजू ने अपने दोस्त को बचाने की ठानी और उस गुफा के अंदर गया और अपने घायल दोस्त सुभाष को सुरक्षित बाहर निकाल कर लाया।

Manjummel Boys Story Adaptation and Review in Hindi

इसी सच्ची घटना को आधार बना कर निर्देशक चिदंबरम ने इस कहानी को परदे पर उतारा है और मानना पड़ेगा कि फिल्म के हर एक पात्र ने अपना किरदार बखूबी निभाया है, आप इस फिल्म के हर किरदार से अपने आप को जोड़ लेंगे उनके जीवन के छोटी मोटी तकलीफे आपको अपनी लगेगी और जब सुभाष उस गुफा में गिरता है तब आप भी अपनी कुर्सियां पकड़ लेंगे, और उसके साथ तो आपका जुड़ाव अलग ही लेवल पर रहने वाला है।

अधिकारियों के हार मानने के बाद जब सीजू डेविड अपने दोस्त को बचाने की पूरी जिम्मेदारी अपने हाथो में लेता है तब उसके जज्बे को देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे, सीजू और उसके सभी दोस्त बिना हार माने लगातार लगे रहते है और ठान लेते है कि वो अपने दोस्त घर वापस लेकर ही जायेंगे। इनके इस जज़्बे और जुनून को देख कर आपको पता चलेगा कि आखिर सच्ची दोस्ती क्या होती है, आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या आपकी दोस्ती इतनी सच्ची और पक्की है?

Manjummel Boys Cast and other details

Manjummel Boys फिल्म का निर्देशन चिदंबरम द्वारा किया गया है और अगर इसके निर्माता की बात करे तो वो है सौबिन शाहीर, बाबू शाहीर और शॉन एंटोनी वहीं इस फिल्म की कास्टिंग की बात करे तो फिल्म में हमें सौबिन शाहीर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस, गणपति, लाल जूनियर, दीपक प्रांबोल, अभिराम राधाकृष्णन, अरुण कुरियन आदि जैसे अभिनेता अहम किरदार निभाते हुए फिल्म में नजर आने वाले है।

Leave a comment