Jolly LLB 3
अजमेर में अभी Jolly LLB 3 की शूटिंग शुरू हुई ही थी, कि अचानक फिल्म कानूनी पचड़े में फस गई।
Case File Against Jolly LLB 3
अभिनेता अरशद वारसी और अक्षय कुमार ने अजमेर में फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग करनी शुरू ही की थी, तभी अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी, शिकायत ये दर्ज कराई गई है कि जॉली एलएलबी का हर फ़िल्म न्यायपालिका प्रणाली का देश के कानून का मज़ाक उड़ाती है, न्यायपालिका का फिल्म में खुले आम अनादर किया जाता है जिसकी वजह से भारतीय न्यायपालिका प्रणाली की छवि खराब हो रही है।
अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ के मुताबिक Jolly LLB की हर फ्रेंचाइजी में वकीलों का जजों का यहां तक की पुलिस का भी खुले आम मजाक उड़ाया जाता है, फिल्म में वकीलों और न्यायधीशों को बड़े ही अटपटे और अनुचित तरीके से दिखाया जाता है, जो हो सकता है की पब्लिक को हास्यपद लगता हो पर ये हमें अच्छा नहीं लगता, क्योंकि इस से भारतीय न्यायप्रणाली की ही तो छवि खराब होगी।
जॉली एलएलबी की फिल्मों में कभी वकील मार खा रहा होता है, तो कभी न्यायधीश न्यायपालिका में ठुमके लगा रहा होता है, तो कभी वकीलों को रिश्वत लेते हुए दिखाया जाता है, और रिश्वत लेने के बाद भी न्याय नहीं मिलता, जिससे वकीलों की छवि और खराब होती है। कभी फिल्म में वकीलों को लात मारते हुए दिखाया जाता है, कभी डंडे से दौड़ाना जॉली एलएलबी में ये सभी दृश्य न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए प्रतीत होते है।
जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2 इन दोनों ही फिल्मों में फिल्म के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता फिल्म में न्याय दिलाने के चक्कर में देश के न्यायपालिका की गरिमा ही धज्जियां उड़ा देते है। अभी भी Jolly LLB 3 की शूटिंग अजमेर के डीआरएम कार्यालय जैसे क्षेत्रों में चल रही है, पर वहां फिल्माए गए कुछ दृश्यों में भी व्यंग्यात्मक तरीको न्यायपालिका का अपमान ही फिल्माया गया गया है, इन्हीं सब दृश्यों को फिल्माने की वजह से Jolly LLB 3 की टीम की शिकायत दर्ज कराई गई है।
हाल ही में आया था Jolly LLB 3 का एक वीडियो
Jolly LLB 3 फिल्म के सेट से हाल ही में फिल्म का एक शूटिंग शुरू होने का एक आधिकारिक वीडियो भी आया था जिसे अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया था। वीडियो में जहां अरशद वारसी के रहे थे कि “जगदीश त्यागी उर्फ़ जॉली बी.ए. एल. एल. बी डुप्लीकेट से सावधान” वहीं वीडियो में अक्षय कुमार के रहे है कि” जगदीश्वर मिश्रा बी.ए. एल. एल. बी ओरिजनल जॉली लखनऊ वाले” इसके बाद वीडियो में सौरभ शुक्ला अपने न्यायधीश सुंदरलाल त्रिपाठी के स्वरूप में सामने आते है जिन्होंने बोर्ड पकड़ा हुआ था Jolly LLB 3 शूट बिगिंस।
Jolly LLB 3 Other Details
जॉली एलएलबी 3 के लिए अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने अपना एक महीने का शेड्यूल फिक्स कर लिया है, जिसकी शूटिंग फिलहाल अजमेर में हो रहीं और अभी एक महीने तक शूटिंग राजस्थान और जयपुर के आसपास के इलाको में चलेगी। इसके बाद फिल्म के कुछ दृश्यों को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में भी फिल्माने की खबर सामने आ रही है, फिल्म अगर कानूनी मामलों में नहीं फसती है तो ये फिल्म हमें अगले साल तक 2025 के शुरुआती महीनों में देखने को मिल सकती है।
मैं आशा करता हूं की फिल्मजॉली एलएलबी 3 के कानूनी मामले में फसने वाली इस खबर की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल से मिल गई होगी, आप इस खबर को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे जिस से उन्हें भी सभी आने वाली फिल्मों की सभी छोटी बड़ी खबरे मिलती रहे, और वो पूरी तरह से अपडेटेड रहे।