Savi A Bloody Housewife के हुए तीन टीजर जारी | टीजर देखकर लग रहा है कि फिल्म होने वाली है जबरदस्त

Divya Khosla Kumar की आने वाली फिल्म सावी: ए ब्लडी हाउसवाइफ ने लोगो के मन में अपने फिल्म टीजर से से जिज्ञासा पैदा कर दी है और सभी जानना चाहते है कि ये फिल्म हमें क्या पैकेज डिलीवर करने वाला है।

Savi A Bloody Housewife Teaser review

सावी: ए ब्लडी हाउसवाइफ Divya Khosla Kumar की इस आने वाली फिल्म ने तीन दिन में तीन टीजर जारी कर दिए है और हर टीजर के साथ Divya Khosla Kumar का किरदार सावी लोगो के मन में रोज़ एक उत्सुकता और जिज्ञासा का बीज डाल कर चला जाता है, लोग इसी सवाल के साथ रह जाते है कि आखिर ये फ़िल्म इतना सस्पेंस क्यों बना रही है, ऐसा ऑडियंस को क्या देखने को मिलने वाला है?

Savi A Bloody Housewife All Teaser Review

जहां हमें इसके पहले टीजर में देखने को मिला की Divya Khosla Kumar का किरदार Savi कैमरे के आगे अपना कन्फेशन रिकॉर्ड कर रही है और बता रही है कि वह अगले 3 दिन में वह इंग्लैंड की सबसे खतरनाक जेल तोड़ कर अंदर घुसने वाली है, 38 सीसीटीवी कैमरा, 75 आर्म गार्ड्स और 427 कैदियों के बीच में से होकर वह जाने वाली है।

उनके पास शायद कोई मिशन है जिसमें आशंका है कि उन्हें जेल में से किसी को बाहर निकालना ही होगा और फिल्म की कास्टिंग को देख कर लग रहा है कि उन्हें अपने पति जिसका किरदार इस फिल्म में हर्षवर्धन राने निभाने वाले है, आगे वह बताती है कि उनके पास और कोई रास्ता नहीं है।

Savi

वहीं Savi के दूसरे टीजर की शुरुआत में हमें Divya Khosla Kumar के कुछ थ्रिल से भरे दृश्यों की झलक देखने को मिलती है, और इसके अगले ही शॉट में savi के हाथ में रिवॉल्वर दिखाई जाती है जिसके साथ savi थोड़ी घबराई हुई नज़र आती है, जिसके बाद वह बताती है कि उनका जो उद्देश्य हैं वह उसे पूरा कर पाएगी या नहीं इसे लेकर वह निश्चित नहीं उन्हें नहीं पता की इन बचे हुए दो दिनों में वह जेल तोड़ पाएगी या नहीं पर एक बात है कि savi हार नहीं मान ने वाली वह पूरी कोशिश करेगी।

इस पूरे रिकॉर्डिंग के बीच हमें फिल्म के और भी कुछ दृश्यों की झलक देखने को मिलती है जिसमें से एक झलक में हमें हर्षवर्धन राने का किरदार भी दिखाई देता है जिसने जेल में एक कैदी के कपड़े पहने हुए थे जिससे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि savi अपने पति को ही बचाने के लिए जेल तोड़ने वाली है, हो सकता है की हर्षवर्धन राने को किसी झूठे केस में फसा दिया हो और आशंका ये भी है कि शायद उसे उम्रकैद या फांसी की सजा सुना दी गई है।

Savi A Bloody Housewife के तीसरे टीजर में हमें सावी बताती है कि जब बात अपने परिवार की ही तो आप किसी भी हद तक जा सकते है। और इसके बाद ही हमें फिल्म के दृश्यों की कुछ और झलक देखने को मिलती है जिसमें हमें savi अपने परिवार के साथ खुशी के पल बिताते हुए भी दिखती है, जिसमें वह हर्षवर्धन राने और अपने बेटे के साथ होती है।

आगे वह बताती है कि मैं भी अपने परिवार के लिए उसी हद तक जाने वाली हूं, जिसमें शायद उसकी जान भी जा सकती है, जिसके बाद हमें जेल के कुछ क्रूर दृश्यों की झलक देखने को मिलती है, जहां हर्षवर्धन राने के चेहरे को ढक बहुत पीटा जाता है वहीं savi भी बहुत ज्यादा हताश हो चुकी है, और आखिर में सा किसी पर गोली कहलाते हुए दिखती है।

फिल्म के इन तीनों टीजर को देखने के बाद मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि फिल्म काफी ज्यादा सस्पेंस और थ्रिल से भरी रहने वाली है, जहां इस फिल्म में हर्षवर्धन राने जेल में बहुत स्ट्रगल करते हुए दिखेंगे और वही Divya Khosla Kumar का किरदार सावी जेल के बाहर अपने पति को बाहर निकालने की भरपूर कोशिश कर रही है, और वह इस विकट परिस्थितियों में वह बिना हार माने सभी मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार है।

Savi A Bloody Housewife Other Details

इस फिल्म में हमें दिव्या खोसला कुमार के अलावा, अनिल कपूर और हर्षवर्धन राने भी मुख्य भूमिकाओं में दिखने वाले है। फिल्म अभिनय देव द्वारा निर्देशित है। जो डेल्ही बेली, ब्लैकमेल और फोर्स 2 जैसी फिल्मों के निर्देशक है।

टी-सिरीज़ और विशेष एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ये फिल्म मुकेश भट्ट और शिव चानना द्वारा सह निर्मित, सावी की पूरी शूटिंग इंग्लैंड में हुई है। वहीं इस फिल्म की रिलीज डेट की बात करे तो ये फिल्म हमें बड़े पर्दे पर 31 मई 2024 को देखने मिलने वाली है।

Leave a comment