भले इस साल दीपिका पादुकोण ने मेट गाला का इवेंट अटेंड नहीं किया हो, मगर Deepika Padukone और Ranveer Singh दोनो ही सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं है।
Why Ranveer and Deepika is Trending?
Ranveer Singh और Deepika Padukone दोनो ही खबरों में बने हुए है, खबरों में बने रहने की एक नहीं बल्कि दो वजह है पहला तो दीपिका पादुकोण की बेबी बंप की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और दूसरी वजह है कि Ranveer Singh ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी शादी की तस्वीरे डिलीट कर दी है।
Ranveer Singh Deleted his wedding pictures from Instagram
Ranveer Singh जो Deepika Padukone के साथ 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे, और अब अचानक उनकी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल से उनकी शादी की तस्वीरे डिलीट हो गई है, जिसके बाद से ही दीपवीर प्रशंसक और पब्लिक दोनो ही ये जानना चाहते थे कि आखिर ऐसा अचानक क्या हो गया जिस से परेशान हो कर Ranveer Singh ने अपनी शादी की तस्वीरे डिलीट कर दी है।
लोगो की जिज्ञासा को देखते हुए Ranveer Singh ने उनके सवालों का जवाब देते हुए Ranveer Singh की टीम ने जवाब दिया कि नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है रणवीर सिंह ने अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट नहीं करी है बल्कि 2023 से पहले की जितनी भी तस्वीरे थी, जिसमें शादी की तस्वीरे भी शामिल है और उन सभी तस्वीरों को आर्काइव कर दिया है और अगर आपको वो सभी तस्वीरें देखनी है तो आप उन्हें दीपिका पादुकोण की इंस्टाग्राम प्रोफाइल में देख सकते है।
Deepika Padukone and Ranveer Singh Are on Babymoon
7 मई को अचानक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की वैकेशन की एक तस्वीर वायरल होने लगी है, जो की दीपिका और रणवीर के बेबीमून से है जहां ये दोनो कलाकार वैकेशन बिताने गए हुए थे, तस्वीर में हम रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दोनो को जहाज की सीढ़ियों से उतरते हुए देख सकते है, पर इस तस्वीर के वायरल होने का असली कारण है दीपिका पादुकोण का बेबी बंप जो कि इस तस्वीर में दिख रहा है। तस्वीर के वायरल होते ही दीपवीर प्रशंसकों ने उन पर बहुत सारा प्यार बरसाया और दोनो को खूब बधाईया दी है।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 29 फरवरी को अपनी प्रेगनेंसी के बारे में घोषणा करी थी, और इन दोनो कलाकार का पहला बेबी सितंबर तक होने की पूरी संभावना है। प्रशंसक इन दोनो को एक साथ इस ग्रभावस्था के सफर में खुश देख कर खुद बहुत खुश हो रहे है। मैं आपको बता दूं की दीपिका पादुकोण इस गर्भावस्था में अपने बेबी बंप के साथ ही सिंघम अगेन की भी शूटिंग कर रही है, जिसकी प्रशंसा भी लोग करते नहीं थक रहे है।
Ranveer Singh work front
Ranveer Singh हमें आखिरी बार 2023 में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखे थे इसके बाद वह हमें रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में दिखने वाले है, और इसके अलावा हमें रणवीर सिंह सिंबा 2, बैजू बावरा, तख्त, प्रशांत वर्मा की राक्षस जो की प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स का भी एक हिस्सा रहने वाला है और इसके साथ उन्होंने uri ke निर्माता आदित्य धर के साथ भी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म साइन कर ली है।
Deepika Padukone work front
Deepika Padukone को हमने आखिरी बार 2023 की जवान फिल्म में शाहरुख खान के साथ देखा था, इसके बाद हम दीपिका पादुकोण को कल्कि 2898 ए डी में प्रभास के साथ देखने वाले है और इसके अलावा हमें दीपिका सिंघम अगेन में इंस्पेक्टर शक्ति शेट्टी के किरदार में भी दिखने वाली है।
मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण से संबंधित ताज़ा खबर की पूरी जानकारी मिल गई होगी, आप ये जानकारी अपने दोस्तों से भी साझा करे जिस से उन्हें भी अपने पसंदीदा कलाकार की हर छोटी बड़ी खबरे मिलती रहे।