ब्रमायुगाम जैसी हिट फिल्म देने के बाद मामूट्टी अपनी नई फिल्म टर्बो की तैयारी में लग चुके है, जिसका हाल ही में यूट्यूब पर आधिकारिक रूप से ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
Mammootty New Movie Turbo Trailer Review In Hindi
Vysakh द्वारा निर्देशित और मिथुन मैन्युअल थॉमस द्वारा लिखित टर्बो का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिसमें ममूटी मुख्य किरदार के रूप में नजर आने वाले है। जिसमें ममूटी हमें एक जीप ड्राइवर के रूप में नज़र आएंगे जिसका नाम Turbo Jose रहने वाला है। फिल्म के ट्रेलर को तो देख कर ऐसा लग रहा है कि फिल्म बहुत सारा बड़े पैमाने का एक्शन रहने वाला है और एक्शन के साथ थोड़ा इमोशनल ड्रामा और ममूटी सर की कमाल की कॉमिक टाइमिंग भी हमें देखने को मिलने वाली है।
Mammootty New Movie Turbo में इदुक्की का एक जीप ड्राइवर टर्बो जोस किसी कारण वश मुसीबत में पड़ जायेगा और उसे चन्नेई से भागने पर मजबूर होना पड़ेगा, जहां वह इंदुलेखा और उसके सबसे अच्छे दोस्त जेरी से उलझ जाता है। टर्बो ट्रेलर को गौर से देखने पर आपको पता चलेगा की फिल्म में कुछ ऐसी मुसीबाते आने वाली है जिसकी वजह से टर्बो जोस फिल्म के मुख्य खलनायक राज बी शेट्टी का दुश्मन बन जाता है, और उसके मुख्य निशाने पर आ जाता है।
राज बी शेट्टी जो फिल्म में वेट्रीवेल का किरदार निभा रहे है उनका व्यक्तित्व भी फिल्म में काफी दमदार और खूंखार है जो छोटी सी छोटी बात पर किसी को भी जान से मार देता है। ट्रेलर को देख कर लगता है कि उसका काफी दबदबा बना हुआ है और सब उस से डरते है।
Mammootty New Movie Turbo के ट्रेलर से हमें फिल्म की कहानी से हम केवल इतना ही अनुमान लगा सकते है बाकी फिल्म में हमें ममूटी का कमाल का एक्शन दिखने की पूरी गारंटी है, और ट्रेलर के एक्शन और स्टंट को देखकर ममूटी ने बार फिर साबित कर दिया की उनके लिए उनकी उम्र मात्र एक नंबर है और कुछ नहीं।
Mammootty New Movie Turbo Cast
Mammootty New Movie Turbo में हमें ममूटी एम और राज बी शेट्टी के अलावा सुनील, अंजना जयाप्रकाश, कबीर दुहान सिंह, बिंदु पनिक्कर, जनार्धन, शबरीश वर्मा, सिद्दीकी, दिलीश पोथन, आदर्श सुकुमारन, प्रशांत अलेक्जेंडर, सनी वेन, अबीन बिनो, निरंजना अनूप, जॉनी एंटोनी, और बासिल जैसे कमाल के अभिनेता हमें अहम किरदार निभाते हुए फिल्म में नजर आने वाले है।
Mammootty New Movie Turbo Other Details
ममूटी की फिल्म टर्बो का निर्माण ममूटी के ही बैनर ममूटी कंपनी के तले हुआ है। फिल्म की एक्शन कोरियोग्राफी वियतनाम फाइटर्स द्वारा की गई है। बैकग्राउंड में जो संगीत चल रहा है उसे क्रिस्टो जेवियर और उनकी टीम ने मिलकर तैयार किया है।
Mammootty New Movie Turbo Release Date
ममूटी की फिल्म टर्बो के रिलीज डेट की बात करे तो इसके लिए ममूटी के प्रशंसकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि फिल्म इसी महीने की 23 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है, तो अगर आप ममूटी के बहुत बड़े फैन है तो फिल्म की टिकटों की एडवांस में बुकिंग कर लीजिएगा। और हमें कमेंट कर के जरूर बताइएगा की आपको Mammootty New Movie Turbo कैसी लगी।
Mammootty Work Front
ममूटी हमें आखिरी बार ब्रमायुगम में दिखे थे, और इसके बाद हमें 23 मई को टर्बो में कमाल की एक्टिंग करते हुए फिर दिखने वाले है। और इसके बाद उनकी मलयालम में दो और फिल्मे आने वाली है जिसमें से एक का नाम है बजूका और दूसरी का नाम है kadugannnawa oru yatra।
मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे इस आर्टिकल से Mammootty New Movie Turbo के ट्रेलर का रिव्यू और फिल्म से संबंधित बाकी की जानकारी मिल गई होगी आप ये जानकारी अपने दोस्तों से साझा करे जिस से उन्हें भी किसी नई फिल्म को देखना चाहिए या नहीं ये निर्णय लेने में आसानी हो सके।