Rashi Khanna और अभिनेता विक्रांत मैसी की सच्ची कहानी पर आधारित अपकमिंग फिल्म The Sabarmati Report का टीजर यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। जिसके अंदर हमे अभिनेता विक्रांत मैसी हमे एक सच्ची कहानी को उजागर करते हुए हमे नजर आ रहे है और इस काम में इनका साथ अभिनेत्री Rashi Khanna भी कर रही है।
दोस्तो जहां आपको याद ही होगा की अभी हाल ही में विक्रांत मैसी ने अपनी फिल्म 12th फेल से और Rashi Khanna ने फिल्म योद्धा से लोगो के दिलो पर अपनी छाप छोड़ दी है, तो उसी छाप को दोबारा उजागर करने यह दोनो अपनी अगली फिल्म The Sabarmati Report के साथ आ गए है। जहां हमे इस फिल्म के जरिए गुजरात के एक ट्रेन हादसे को दिखाया जाएगा और उस हादसे को लेकर यह बताया जाएगा की वह हादसा कोई हादसा नहीं बल्कि किसी की सोची समझी एक साजिश थी। तो चलिए बात करते है की फिल्म The Sabarmati Report का टीजर है तो है कैसा।
The Sabarmati Report Movie Story In Hindi
दोस्तों फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के टीजर रिव्यू से पहले अगर हम इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो यह फिल्म गुजरात में हुए एक ट्रेन हादसे के ऊपर फिल्माई गई है, जहां इस हादसे में 67 तीर्थ यात्रियों को ट्रेन के अंदर ही बड़े ही बेहरेमी से जला दिया गया था। हम आपको बता दे की यह जो ट्रेन थी यह अयोध्या से गुजरात गई थी और किसी के कहने पर वहां पर कुछ लोग आए और उन लोगो ने उस पूरी की पूरी ट्रेन को जला डाला।
और उस समय इस सोची समझी साजिश को एक हादसा बता दिया गया था। और साथ ही इस फिल्म के जरिए हमे यह भी दिखाया जाएगा की कैसे मीडिया के ऊपर भी बहुत से बड़े लोगो का दवाब रहता है जो ऐसी घटनाओं को दबाने की पूरी कोशिश करते है। पर इन सभी लोगो के लड़कर कैसे अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री Rashi Khanna इस सच को सबके सामने लाते है यह ही सब हमे इस फिल्म में दिखाया जाएगा।
दोस्तो फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के टीजर की अगर हम बात करे तो इस फिल्म का टीजर बहुत ही ज्यादा शानदार और उम्दा लग रहा है। और इस टीजर में हमे कुछ भी इधर उधर की फालतू की चीजे नही दिखाई गई है, मतलब की टीजर एक दम मुद्दे से शुरू किया जाता है और मुद्दे पर ही खतम किया जाता है।
और में तारीफ करना चाहूंगा इस फिल्म के लेखक की जिन्होंने हमारे सामने इतना अच्छा मुद्दा लाकर रखा है, जिसके बारे आज से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा या इस पर किसी ने सवाल उठाया होगा। और मैं सच में दिल से चाहता हूं की इस फिल्म की कहानी जितनी अच्छी इस टीजर में लग रही है वैसी ही हमे इस फिल्म में भी मिले मतलब की बिना अपने तरफ से कुछ भी जोड़े हमारे सामने एक सच्ची और अच्छी कहानी प्रस्तुत करे।
The Sabarmati Report Movie Cast
फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्टार कास्ट के बारे में बात करे तो इस फिल्म में हमे विक्रांत मैसी , Rashi Khanna और रिद्धि डोगरा नजर आने वाले है, और यकीनन यह तीनों ही बेहद कमाल के अभिनेता है। जहां इस फिल्म में हमें अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री Rashi Khanna दोनों ही हमे रिपोर्टर का काम करते हुए नजर आने वाले हैं और फिर साथ ही यह भी दिखाया जाएगा की कैसे यह दोनो उस ट्रेन हादसे के खिलाफ लड़ते है और कैसे उस हादसे का सबके सामने पर्दाफाश करते है।
और अगर हम रिद्धि डोगरा की बात करे तो वह भी इस फिल्म में एक रिपोर्टर का ही रोल निभाते हुए हमे नजर आने वाली है और इन्होंने ने भि अभी बीते दिनों में असुर वेब सीरीज के जरिए लोगो के दिलो पर भी अच्छी खासी जगह बना ली है।
The Sabarmati Report Movie Release Date
Vikrant Massey और Rashi Khanna स्टारर फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट की रिलीज डेट की बात करे तो यह फिल्म 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।