क्यों Raveena Tandon और उनके ड्राइवर को बीच सड़क पर लोगो ने मारा?

Raveena Tandon Viral Video

आज सुबह से ही इंटरनेट पर Raveena Tandon का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन पर आरोप लगाया गया की उन्होंने तीन महिलाओं पर हमला किया है, और उनके ड्राइवर ने गाड़ी से उन तीन महिलाओं पर गाड़ी चढ़ा दी है।

Nobody Filed Complaint

Raveena Tandon

पर अब पुलिस ने इन सभी आरोपों को झूठ बताया है और साथ ही ये भी बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं हुई है और दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, ऊपर से इस घटना स्थल की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी सामने आई है जिसमें साफ दिख रहा है कि Raveena Tandon के ड्राइवर ने तीनों महिलाओं में से किसी भी महिला को गाड़ी से टक्कर नहीं मारी है, तो जब गाड़ी से टक्कर मारी ही नहीं तो केस क्यों बनेगा?

लोगो ने फिर क्यों किया नाटक?

पर फिर भी सवाल ये उठता है कि उन तीन महिलाओं और उनके परिवार वालो ने Raveena Tandon को घेर कर क्यों डराया और क्यों उनको बीच सड़क पर मारने की कोशिश की, क्या इसके पीछे यहीं कारण था कि वह Raveena Tandon से पैसे ऐठ सके? मामले की जितनी गहराई में जाएंगे तो लग तो ऐसा ही रहा है कि इस पूरे परिवार ने उसी समय साजिश करी कि और ये पूरा नाटक रचा जिस से वह Raveena Tandon से पैसे ऐठ सके।

और जब मामला पुलिस सटेशन के बाहर ही सुलझ गया तो ये परिवार किस आधार पर शिकायत दर्ज करवाता, वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये पूरा झुंड Raveena Tandon और उनके ड्राइवर को घेरे हुए है और उन दोनो को मारने के लिए उतावले हो रहे है वहीं Raveena Tandon भीड़ को शांत करना चाह रही है और साथ ही वह अपने ड्राइवर को भी बचा रही है। जहां Raveena Tandon कह रहीं है कि “मुझे धक्का मत दो मुझे मारो मत” और वहीं जमी भीड़ के रही है “मारो इसे।”

Public Reaction on this Incident

Raveena Tandon के इस मामले को देख और सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग देख लोगो ने कहा कि “Raveena Tandon को पुलिस स्टेशन के बाहर मामला नहीं सुलझाना चाहिए था, बल्कि उन लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए थी क्योंकि रवीना जी के पास तो सबूत भी है।” वहीं कुछ लोगो का कहना है कि “पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता कितना बड़ा भी मामला हो पैसे के आगे दब ही जाता है।”

वहीं लोगो का एक और पक्ष सामने आया है कि”पुलिसवालों ने ही दोनो को मामले को आपस में सुलझा लेने का दवाब डाला होगा।” वही कुछ लोगो ने इस मामले भी धर्म को बीच में लेकर आ गए है और कहां इस समुदाय से और क्या ही उम्मीद कर सकते है।”

Mohammad’s Fake Statement about Raveena Tandon

Raveena Tandon

परिवार के एक सदस्य ने जिसने अपना नाम मोहम्मद बताया उसने भी अपने साक्षात्कार में झूठ कहा कि “Raveena Tandon के ड्राइवर ने उनकी मां पर गाड़ी चढ़ाई ऊपर से गाड़ी से बाहर निकल कर मेरी भांजी को बहुत मारा और इसके बाद Raveena Tandon दारू के नशे में गाड़ी से बाहर निकली है और उनकी मां और भांजी को मारा है और दोनो का सर फोड़ दिया है।”

अब से सारा साक्षात्कार तो पूरी तरह से बेबुनियाद लग रहा है क्योंकि पूरे परिवार में से किसी का भी सर नहीं फूटा है और न ही किसी और तरह कि हानि पहुंचाई है, इस पूरी घटना से तो यही लग रहा है कि इन सब ने मिलकर बस Raveena Tandon को लूटने का ही प्लान बनाया था जिसमें ये कामयाब भी रहे और Raveena Tandon ने भी बात को आगे न बढ़ाते हुए इन लोगो को पैसा देकर मामला पुलिस स्टेशन के बाहर ही सुलझा लिया।

मैं आशा करता हूं कि मेरे इस आर्टिकल से आपको इस खबर की पूरी तह तक कि जानकारी मिल गई होगी और पता चल गया होगा कि कैसे Raveena Tandon को झूठे मामले में फसाने की कुछ लोगो ने कोशिश की, मैं चाहूंगा कि आप इस खबर को सभी के साथ साझा करे और उन्हें भी सतर्क करे कि रास्ते में आजकल कुछ इस तरह के भी ठग घूम रहे है और इनसे बच कर रहे।

Leave a comment