Tamannaah Bhatia के बाद अब Sahil Khan भी आए रेडार में, महादेव बैटिंग ऐप के मामले में फसे

Sahil Khan

अभी कुछ दिन पहले ही महादेव बैटिंग ऐप का सहायक एप्लीकेशन फेयरप्ले बैटिंग ऐप चर्चे में आया था क्योंकि इसके प्रचार के लिए तम्मन्ना भाटिया समेत कई कलाकारों का नाम सामने आए थे और viacom 18 ने इन कलाकारों समेत फेयरप्ले पर केस कर दिया था क्योंकि इनकी वजह से viaocom ग्रुप को 100 करोड़ का नुकसान हुआ था। लेकिन अब महादेव बैटिंग ऐप के चलते बॉलीवुड का एक जाना माना चेहरा गिरफ्तार हो चुका है।

Sahil Khan हुए गिरफ्तार

Sahil Khan

स्टाइल और एक्सक्यूज मी जैसी फिल्मों से मशहूर अभिनेता Sahil Khan जो अब बॉडी बिल्डिंग के करियर में अपना नाम कमा रहे है, वह मुंबई पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किए जा चुके है। आपको बता दूं कि Sahil Khan को मुंबई पुलिस साइबर सेल के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने महादेव बैटिंग ऐप के केस के सिलसिले में गिरफ्त में लिया है, और साथ ही ये भी पता चला है कि 40 घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद एक्टर Sahil Khan को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से हिरासत में लिया गया है।

क्या रही पुलिस की कार्यवाही?

पुलिस अधिकारियों ने Sahil Khan को फरार घोषित कर दिया था, और बॉम्बे हाई कोर्ट ने Sahil Khan कि अंतरिम जमानत याचिका भी अस्वीकार कर दी है, और अब Sahil Khan 1 मई तक साइबर सेल के हिरासत में ही रहेंगे और उनसे कड़ी पूछताछ की जाएगी।Sahil Khan को महादेव सट्टे ऐप में किस भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है इसकी अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है पर हां पुलिस अधिकारियों ने इतना जरूर कहा है कि Sahil Khan शुरुआत से ही महादेव सट्टे ऐप का प्रचार कर रहे थे, जिससे उन्होंने करोड़ो का मुनाफा कमाया है।

कुछ रिपोर्ट के अनुसार Sahil Khan के नाम पर 2000 सिम कार्ड और 1700 बैंक अकाउंट के बारे में भी पता चला है जिससे लाखो का लेन देन होता था, और जो भी इस ऐप के उपयोग कर्ता थे उन सभी के साथ स्कैम हुआ है, और इस स्कैम की कुल रकम 1500 करोड़ है। रकम इतनी बड़ी होने कारण ही मुंबई साइबर सेल इतनी हरकत में आई है और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का निर्माण किया गया था।

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम छत्तीसगढ़ में कुछ वित्तीय, रियल एस्टेट कंपनियां और विवाद में आया महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रचार कर्ताओं के बीच अवैध लेनदेन की जांच कर रहे हैं, जिसमें Sahil Khan समेत 32 और नाम चीन लोगो के नाम भी शामिल है जिन पर मुंबई पुलिस की जांच करी जा रही है, Sahil Khan के सभी तकनीकी उपकरण, बैंक खातों की जानकारी, मोबाइल, लैपटॉप आदि सभी की जांच मुंबई साइबर सेल बड़ी बारीकी से कर रही है।

Mahadev Betting App पिछले साल भी खबरों में थी

पिछले साल भी महादेव बैटिंग एप्लीकेशन की वजह से रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, क्योंकि ये दोनो वही कलाकार थे जो पिछले साल भी इस एप्लीकेशन का प्रचार जोरो शोरो से कर रहे थे।मैं आपको बता दूं की महादेव बैटिंग ऐप को संचालित दुबई में बैठकर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल कर रहे है और ये दोनो भी छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले है, और ये दोनो दुबई में ही बाथकर अरबों खरबों कमा रहे है।

ईडी के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि “सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के पुलिस, राजनेता राजनेताओं और नौकरशाहों से भी संबंध है और यह उन्हें भी मोटी रकम खिलाते ही रहते हैं ताकि इनका यह ऐप जांच कर्मियों के रडार से दूर ही रहे।”

Sahil Khan ने अब तक क्या कहा है?

जब छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से Sahil Khan को गिरफ्तार कर के ले जाया जा रहा था तब मीडिया ने उनसे पूछा कि आप कुछ कहना चाहते है? तब उन्होंने केवल इतना ही कहा कि “मुझे इस देश के न्यायतंत्र पर पूरा भरोसा है।”

मैं आशा करता हूं कि आप सभी को इस आर्टिकल से साहिल खान की गिरफ्तारी के पीछे का कारण पूरी तरह से पता चल चुका होगा, आप ये जानकारी अपने दोस्तों तक भी साझा करे जिस से उन्हें बॉलीवुड के सितारों के बारे में सभी तरह कि खबरे मिलती रहे।

Leave a comment