Siddharth Anand | फिल्म पठान 2 से बहार हुए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद जाने असली वजह

Siddharth Anand in Pathaan 2 Movie : दोस्तो साल 2023 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान तो आप सब को याद ही होगी और आपको याद भी क्यों न हो क्योंकि यह एक ऐसी फिल्म थी जिससे अभिनेता शारूख खान ने अपना बॉलीवुड में कमबैक किया था वो भी पूरे 4 साल बाद जो शारूख के फैंस के लिए बहुत बड़ी बात थी। और इतने लंबे समय के बाद सिनेमाघरों में वापसी करने के कारण शारूख के फैंस ने उनके इस फिल्म को खूब प्यार दिया था जिसके वजह से फिल्म पठान ने 1000 करोड़ से भी ऊपर की कमाई की थी जो की किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है।

और इसी सफलता को देखते हुए पठान फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म की सीक्वल की भी घोषणा सबके सामने कर दी थी। पर इस घोषणा के कुछ ही दिनों के बाद निर्माता आदित्य चोपड़ा ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसके कारण फिल्म पठान के फैंस जरूर से नाराज़ हो जायेगे। तो ऐसा क्या कह दिया है निर्माता आदित्य चोपड़ा ने उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Siddharth Anand Pathaan 2 Movie 

Siddharth Anand

दोस्तो जैसा की आपको पता ही चल गया है की फिल्म पठान 2 बनने जा रही है और यह फिल्म इसलिए बनने जा रही है क्योंकि फिल्म पठान 1 का एक्शन और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ ऐसा था जैसा आज से पहले किसी भी बॉलीवुड मूवी मे नही था पर शायद से पठान 2 में हमे ऐसा एक्शन और ऐसा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन न देखने को मिले क्योंकि निर्माता आदित्य चोपड़ा ने पठान 1 फिल्म के डायरेक्टर Siddharth Anand को फिल्म पठान 2 डायरेक्ट करने के लिए नहीं चुना है।

जी हां जैसा की आप सब को पता ही होगा की फिल्म पठान में हमें बेहतरीन एक्शन और कमाल का डायरेक्शन का कॉम्बिनेशन देखने को मिला था पर ऐसा कॉम्बिनेशन अब हम पठान 2 फिल्म में देखने को शायद से ही मिल सकेगा।

Why Pathaan 2 Movie Director Changed

दोस्तो हम आपको बता दे की निर्माता आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्टर Siddharth Anand को फिल्म पठान 2 से इसलिए हटा दिया है क्योंकि उनका कहना है कि वह Spy Universe की सभी फिल्मों को एक दूसरे से बिलकुल ही अलग बनाना चाहते है जिससे दर्शकों को हर बार इन फिल्मों में कुछ नया देखने को मिल सके। इसलिए वह अपनी Spy Universe की हर एक फिल्मों के लिए अलग अलग डायरेक्टर को मौका देना चाहते है इसलिए उन्होंने मजबूरन Siddharth Anand जैसे अच्छे डायरेक्टर को फिल्म पठान 2 बनाने के लिए मौका नहीं दिया है।

Spy Universe Pathaan 2 and War 2 Director Changed

दोस्तों ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की किसी स्पाई यूनिवर्स फिल्म के लिए डायरेक्टर को बदला गया हो, जी हां फिल्म पठान 2 से पहले भी फिल्म एक था टाइगर के डायरेक्टर कबीर खान को फिल्म टाइगर जिंदा है के लिए नहीं चुना गया था और इसी वजह से फिल्म टाइगर जिंदा है को डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था।

और अब कुछ ऐसा ही हाल फिल्म डायरेक्टर Siddharth Anand के साथ भी हुआ है इनको भी फिल्म वॉर 2 और पठान 2 इन दोनो फिल्मों से एक साथ बाहर निकाल दिया गया है। जी हा फिल्म पठान 2 के साथ ही साथ डायरेक्टर Siddharth Anand को फिल्म वॉर 2 के लिए भी नही चुना गया है और अब इसी कारण फिल्म वॉर 2 को अब अयान मुखर्जी डायरेक्टर करने जा रहे है।

Tiger vs Pathaan Director Siddharth Anand

Siddharth Anand

दोस्तो हम आपको बता दे की ऐसा भी नहीं है की फिल्म डायरेक्टर Siddharth Anand हमे आगे से किसी और Spy Universe फिल्म में काम करते हुए नजर नहीं आएंगे। जी हां बल्कि डायरेक्टर Siddharth Anand आनंद हमे आगे चलकर Spy Universe की सबसे बड़ी फिल्म टाइगर Vs पठान डायरेक्ट करते हुए नजर आएंगे जो की स्पाई यूनिवर्स सीरीज की आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है। जिसमे हमे टाइगर यानी की अभिनेता सलमान खान और पठान यानी की शारूख खान हमे एक दूसरे के सामने लड़ते हुए नजर आने वाले है। तो इससे तो यह साबित होता है की डायरेक्टर Siddharth Anand स्पाई यूनिवर्स सीरीज से हमेशा जुड़े हुए रहेंगे।

Leave a comment