Janhvi Kapoor अब Bollywood के साथ Tollywood के दिलों पर भी राज करेगी

Janhvi Kapoor जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म धड़क से की थी, जो की मराठी फ़िल्म सैरात की रीमेक थी, पर जहां सैरात बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट थी वही धड़क बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी। इससे उनके फिल्मी करियर शुरुआत तो हो गई पर बूस्ट नहीं मिला।

Janhvi Kapoor Rejected S.S Rajamouli

इसके बाद Janhvi Kapoor ने गुंजन सक्सेना से लेकर बवाल जैसी फिल्में करी है जिसमे से कुछ हिट रही और कुछ फ्लॉप, पर क्या आप जानते है की Janhvi Kapoor के ग्लैमरस लुक को देखने के बाद टॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री से Janhvi Kapoor को पहले भी बहुत ऑफर आ चुके है, कई लोकप्रिय निर्माताओं ने जान्हवी से संपर्क किया लेकिन उन्होंने हिंदी सिनेमा के बड़े बैनरों की फिल्मों की वजह से सभी ऑफर को ठुकरा दिया, जिसमें से एक ऑफर राजामौली ने भी दिया था, जो की उन्हें RRR से साउथ इंडस्ट्री में लॉन्च करना चाहते थे, और आज आलिया भट्ट की जगह हमें जान्हवी कपूर उसमें नजर आती।

लेकिन Janhvi Kapoor के पिता बोनी कपूर को ये रोल कुछ खास नहीं लगा था और उन्होंने राजामौली के इस ऑफर को जान्हवी के लिए मना कर दिया, मैं आपको बता दूं की इस से पहले Sri Devi जी ने भी राजामौली के ऑफर को ठुकरा दिया था, जहां उन्हें बाहुबली में शिवगामी देवी का किरदार ऑफर हुआ था।

Janhvi Kapoor Realization

Janhvi Kapoor

पर अब जब से Bahubali, Kgf, RRR आदि जैसी साउथ इंडस्ट्री की फिल्में पूरे दुनिया में सुपर हिट होने लगी तो अब Janhvi Kapoor भी अपनी किस्मत यहां आजमाने वाली है इसलिए वह बिना किसी देरी के DEVARA की स्टार कास्ट का हिस्सा बन गई थी जिसमें वह Jr Ntr की हीरोइन बनी है, और अब फिर से RRR के ही दूसरे हीरो Ram Charan के साथ भी एक और फिल्म साइन कर ली है, जिसमें वो राम चरण के साथ रोमांस करती नजर आएगी इस फिल्म को अभी RC 16 कहा जा रहा है।

RC 16 फिल्म को डायरेक्टर Buchi Babu Sana डायरेक्ट करने वाले है, जिसकी शूटिंग मई के महीने में शुरू हो जाएगी, और रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में संगीत A.R Rehman का रहने वाला है।

Boney Kapoor Views

बोनी कपूर ने भी एक इंटरव्यू में Janhvi Kapoor के तेलुगु फिल्म डेब्यू की पुष्टि करते हुए कहा की जान्हवी पहले ही एक तेलुगु फिल्म Jr Ntr के साथ शूट कर चुकी है। बोनी कपूर ने जान्हवी के अनुभव को साझा करते हुए कहा की उन्हें तेलुगु सिनेमा में काम कर के मजा आ रहा है और वह राम चरण के साथ भी अगली फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाली है।

अब जब जान्हवी को साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से लोगो के दिल जीत लेगी तो यकीनन उनके फैंस फॉलोइंग और बढ़ेगी और उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों में भी और अच्छे किरदार निभाने का मौका मिलेगा, जिससे उनकी फिल्में केवल औसत नहीं सुपर डुपर हिट हो सके, और पब्लिक भी फिल्म में केवल हीरो की नही हीरोइन के दमदार किरदार की बात करे।

Jr. NTR और Ram Charan दोनो की ही फिल्में बड़े पैमाने की फिल्में है, और दोनो ही हीरो का नाम इंडस्ट्री में बहुत बड़ा है, और लोग जान्हवी की एक्टिंग को भी इस फिल्म के जरिए देख सकेंगे।
और यकीनन Janhvi Kapoor भी अपनी इन फिल्मों के लिए भी बहुत मेहनत कर रही है।

Janhvi Kapoor Upcoming Movies

Janhvi Kapoor Devara और RC 16 के अलावा कारण जोहर की Takht, और Shashank Khaitan की Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari में भी दिखने वाली है, इसके अलावा वे राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही और उलझ में Roshan Matthew के साथ काम करने वाली है।

हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको जान्हवी कपूर का तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में आगमन के पीछे के कारण की अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फ़िल्म जगत की सभी खबरे मिलती रहे।

Leave a comment