Thalaivar 171 का हुआ पोस्टर जारी, Thalaiva Rajnikanth दिखे नए अंदाज में
Leo के डायरेक्टर Lokesh Kanagaraj ने अपनी आने वाली फिल्म जिसे वह साउथ के सुपरस्टार Rajnikanth के साथ बना रहे है, उसका पहला पोस्टर अपने x अकाउंट और इंस्टाग्राम पर रिलीज कर दिया है। अभी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ है इसलिए इसे Thalaivar 171 कहा जा रहा है।
Thalaivar 171 Poster
पोस्टर में Rajnikanth को एक स्टाइलिश और दमदार और नौजवान का लुक दिया गया है, जिसमें उन्होंने हथकड़ी पहनी हुई है, पर गौर से देखने पर पता चलता है की वो हथकड़ी सोने की घड़ियों की है।
पोस्टर में साफ मेंशन किया हुआ है की Thalaivar 171 के नाम का खुलासा लोकेश 22 अप्रैल को करने वाले है।
Thalaivar 171 फिल्म की वजह से Lokesh Kanagaraj पहली बार Rajnikanth के साथ काम करने जा रहे है, जो की Thalaiva के फैंस के लिए एक तोहफे से कम नहीं है क्योंकि Lokesh Kanagaraj के डायरेक्शन में हर फिल्म हिट ही रहती है और वो अपनी हर फिल्म में हीरो से एक अलग तरह का एक्शन करवाते है जिससे फिल्म को बहुत फायदा होता है उदाहरण के रूप में आप LCU की फिल्में Kaithi, Vikram और Leo देख सकते है।
Lokesh Cinematic Universe की हर फिल्म में एक्शन, स्टोरी, बैकग्राउंड म्यूजिक आदि हर छोटी से छोटी चीज का ध्यान रखा गया है, और इन्हीं सब कारणों की वजह से फैंस Lokesh Kanagaraj के डायरेक्शन के दीवाने है, इसलिए Thalaiva रजनीकांत के फैंस थलाइवर 171 के लिए बहुत ज्यादा उत्साही है।
Production, Stunt Director And Star Cast
हम बता दे की इस फिल्म का निर्माण sun pictures के अंदर हो रहा है, जिसकी घोषणा पिछले साल सितंबर में की गई थी।
रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में रजनीकांत के साथ sivakarthikeyan का भी एक अहम किरदार रहने वाला है, वही फिल्म के बाकी स्टार कास्ट की बात करे तो वो आगे आने वाले महीनों में हमें पता चल जायेगा और वही इस फिल्म के स्टंट डायरेक्टर की बात करे तो इसे Anbariv डायरेक्ट करने वाले है, जिनके नाम आप Thalaivar 171 के पोस्टर में देख सकते है।
Music in Thalaivar 171
Thalaivar 171 में अगर हम म्यूजिक की बात करे तो साउथ के हिट मशीन Anirudh के झोली फिर ये मौका आ गया है, क्योंकि आजकल अनिरुद्ध के ही गाने साउथ इंडस्ट्री के हर बड़ी फिल्म की जान होते है, यहां तक की फिल्म हिट हो या न हो कर उनका संगीत और गाने सभी के जुबान पर आ जाते है, उदाहरण के रूप में आप Arabic kuthu, Jimikki Ponu, Kaavaalaa आदि
Vikram Is Connected To Thalaivar 171
Director Lokesh Kanagaraj ने पहले ही साफ कह दिया है की फिल्म रजनीकांत की standalone फिल्म रहने वाली है जो LCU से किसी भी तरह संबंध नहीं रखती है, जिसका मतलब ये भी है की जो लोग पोस्टर में सोने की घड़ियों को देख कर रजनीकांत के इस कैरेक्टर को Vikarm के रोलेक्स कैरेक्टर को जिस आधार पर जोड़ रहे थे, वह बिलकुल बेबुनियाद आधार है।
Thalaiva Last Seen In
रजनीकांत को आखिरी बार उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित फिल्म लाल सलाम में देखा गया था, जो 9 फरवरी 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।
Thalaivar 171 Release date
Lokesh Kanagaraj ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म के प्रोडक्शन का काम अभी चल रहा है और जहां तक इसके रिलीज़ की बात है तो वो अगले साल जून 2025 तक बड़े पर्दे पर रिलीज हो जायेगी, और ठीक उसके बाद हम Karthi के साथ हम Kaithi 2 पर काम चालू कर देंगे।
हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको Thalaivar 171 पोस्टर के हर बारीकियों की अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फ़िल्म जगत की सभी खबरे मिलती रहे।