9 मई को जन्मदिन तो वैसे Vijay Deverakonda का था पर जन्मदिन का तोहफा Vijay Deverakonda ke प्रशंसकों को मिला है।
Birthday Gift From Vijay Deverakonda for his Fans
फिल्म फैमिली स्टार के बाद दिल राजू ने एक बार फिर Vijay Deverakonda के साथ हाथ मिला लिया है, क्योंकि अभिनेता विजय देवेरकोंडा बहुत ही जल्द दिल राजू की अगली फिल्म में दिखने वाले है, जिसकी घोषणा Vijay Deverakonda ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने x हैंडल और इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर फिल्म का पहला पोस्टर पोस्ट कर आधिकारिक रूप से कर दी है। इस फिल्म का प्रोजक्ट नाम फिलहाल SVC 59 रखा गया है, जिसका मतलब Sri Venteshwara Creation 59 है।
फिल्म का ये पोस्टर खून से भरा हुआ है जिसमे Vijay Deverakonda का हाथ पूरी तरह से सना हुआ है और उन्होंने इस पोस्टर में एक खंजर पकड़ा हुआ है जो हमें संकेत दे रहा है कि इस फिल्म में दर्शकों को बड़े लेवल का खून खराबा देखने को मिलने वाला है।
Other Details of SVC 59
SVC 59 एक एक्शन ड्रामा मूवी रहने वाली है जो की पैन इंडिया रहने वाली है, जिसका निर्देशन रवि किरण कोला करने वाले है, जिसके निर्माता दिल राजू और प्रोडक्शन कंपनी श्री वेंटेश्वरा क्रिएशन होने वाली है।
फिल्म का पोस्टर को पोस्ट करने के साथ Vijay Deverakonda ने एक कैप्शन भी डाला है “मेरे हाथों पर लगा खून उनकी मौत का नहीं.. बल्कि मेरे अपने पुनर्जन्म का है..” और इसके पोस्टर पर भी हम लिखा हुआ देख सकते है कि “खंजर मैं खून मेरा जंग मेरे हि साथ…।”
Second Birthday Gift From Vijay Deverakonda
Vijay Deverakonda SVC 59 फिल्म के पोस्टर को पोस्ट करने के बाद नहीं रुके कुछ ही घंटो के बाद उन्होंने अपने राउडी फैंस को एक और अपने जन्मदिन का तोहफा दे दिया और वो तोहफा अपनी एक और फिल्म का पोस्टर जारी कर के दिया है।
मैं जिस फिल्म की बात कर रहा हूं उसका प्रोजेक्ट नाम फिलहाल VD 14 है, जिसमें हमें मेडिवियल पीरियड ड्रामा की कहानी देखने को मिल सकती है क्योंकि इस पोस्टर में एक राजा की मूर्ति दिखाई जा रही हैं जो की 1854 से 1878 के बीच जन्मा था, और जिस धरती पर वो जन्मा है वो एक श्रापित जन्मभूमि है ऐसा हमें पोस्टर देख कर ही पता चल रहा है क्योंकि VD 14 के पोस्टर पर साफ लिखा है कि “द लीजेंड ऑफ द कर्सड लैंड।” वहीं mythri movies ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर डाल कर कैप्शन डाला कि “महागाथायें लिखी नहीं जाती बल्कि नायकों के खून से रची जाती है”।
VD 14 movie other details
Vijay Deverakonda की यह पीरियड ड्रामा फिल्म भी एक पैन इंडिया लेवल की फिल्म रहने वाली है जिसका राहुल संकृत्यान निर्देशन करने वाले है, और इस फिल्म के निर्माता है नवीन येरनेनी और वाई रविशंकर वहीं इस फिल्म के लिए जो प्रोडक्शन हाउस है वो है Mythri Movies और ये प्रोडक्शन हाउस आजकल हर तरह की फिल्मों में अपना हाथ आजमा रहा है। इस फिल्म के जरिए हम पहली बार विजय देवरकोंडा को एक योद्धा के रूप में देखने वाले है।
इन दोनो फिल्मों की कास्टिंग के बारे में अभी ज्यादा कोई जानकारी आई नहीं है, जैसे ही इन फिल्मों से संबंधित कोई भी नई खबर आती है हम आपको सबसे पहले बॉलीमोंक पर बताएंगे।
मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से विजय देवरकोंडा की आने वाली दोनो फिल्मों SVC 59 और VD 14 के बारे में अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, आप ये जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे जिस से उन्हें भी अपने पसंदीदा कलाकारों की आने वाली फिल्मों के बारे में सभी खबरे मिलती रहे।
तो दोस्तों आप अभिनेता Vijay Deverakonda की इन दोनों आने वाली फिल्मों में से किस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, हमे नीचे कमेन्ट सेक्शन के माध्यम से जरूर से बताइएगा।