Bigg Boss Season 16 से पूरी दुनिया में पहचान हासिल करने वाले Abdu Rozik बंधने वाले है शादी के बंधन में।
Abdu Rozik Wedding
बिग बॉस सीजन 16 के सबसे प्यारे कंटेस्टेंट गायक Abdu Rozik जो की तजीकस्तान के बहुत बड़े सेलिब्रिटी भी है, वह बहुत ही जल्द शादी करने जा रहे है और अभी हाल ही में उन्होंने एमिरेट्स की एक लड़की जिनका नाम अमीरा है उनसे सगाई करी है, और रिपोर्ट्स की माने तो ये दोनो इसी साल 7 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है।
Abdu Rozik अपनी शादी की घोषणा रात को 9 मई को यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट कर के अपने प्रशंसकों के साथ साझा करी है , वह इस वीडियो में बहुत ही ज्यादा खुश नजर आ रहे थे, और अपनी इसी खुशी को जाहिर करते हुए उन्होंने वो अंगूठी भी दिखाई जो वो अपनी होने वाली पत्नी को पहनाने वाले थे।
Abdu Rozik अपनी इस खुशी को साझा करते वक्त थोड़े भावुक भी हो गए थे, उन्होंने बताया कि कैसे जब वह छोटे थे और उनके पास कुछ भी नही था, तब उस समय उनका लोग मजाक उड़ाया करते थे और उन्हें कहते थे कि “तू क्या जिंदगी में करेगा, तेरी शादी कैसे होगी?” पर आज के समय में उनके पास सब है और अब उनकी बहुत ही जल्द शादी भी होने वाली है।
Abdu Rozik ने बताया कि वह जिस से शादी कर रहे है उनका नाम अमीरा है और वो बहुत सुंदर है, जब दोनो की शादी हो जायेगी तो मैं उन्हें अपना सब कुछ दे दूंगा, और उन्हें अलग अलग देशों में घुमाऊंगा और अपने वो सारे पल जी सकूंगा जिनके वह कभी सपने देखा करते थे।
उन्होंने अपने इस सपने को पूरा होते हुए देख अपने प्रशंसकों और भगवान का शुक्रिया किया कि इनके वजह से आज वह इस मुकाम पर पहुंचे है और इतनी सारी अच्छी चीज हो रही है, वीडियो में उन्होंने जाते जाते अपने सभी चाहने वालो को अपनी शादी में बुलाया है और अपना प्यार और आशीर्वाद देने को कहा है।
उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी पोस्ट करा है और उसके कैप्शन में लिखा कि “मैने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना भाग्यशाली होऊंगा कि मुझे ऐसा प्यार मिलेगा जो मेरा सम्मान करते है और मेरे जीवन में बाधाओं का बोझ नहीं है, 7 जुलाई की तारीख को बचा कर रखे!! मैं आपको शब्दों में बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश हूं।
Public Reaction on Abdu Rozik Video
Abdu Rozik के इस पोस्ट को देख कर उनके बहुत सारे सेलिब्रिटी दोस्तों ने जिनमें कुछ बिग बॉस के सदस्य भी थे उन सभी ने अब्दु को बहुत सारी बधाई दी है, और वही Abdu Rozik के प्रशंसकों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह सभी उनके लिए बहुत खुश है और वो उनके लिए दुआ करते है कि शादी के बाद का जीवन भी उनके लिए बहुत ज्यादा सुखद हो।
वही किसी यूजर ने मजाक में लिखा कि “अब्दु भाई शादी में सच बुला रहे हो ना” वहीं किसी ने कहा कि “भाई हमारा भी कहीं रिश्ता फिक्स करवा दो।”
Who is Abdu Rozik?
Abdu Rozik एक 20 साल के ताजिकिस्तान के गायक है, जिन्होंने अपने नाम दुनियां का सबसे छोटे कद वाले गायक का पद हासिल करा है, अब्दु रोज़िक को आप आए दिन ताजिकिस्तान की स्थानीय भाषा में रैप गाते हुए सुन सकते है पर लोगो ज्यादातर उनके क्यूट होने की वजह से पसंद करते है।
बिग बॉस के 16वें सीजन में भाग लेने के बाद वह पूरी दुनियां के नजारों में और अपने चाहने वालो की लिस्ट और भी ज्यादा लंबी कर ली जिसमें ज्यादातर भारतीय ही शामिल है और तो और सलमान खान भी इनके बहुत ही खास दोस्त है।
मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे इस आर्टिकल से Abdu Rozik की होने वाली शादी की खबर की जानकारी मिल गई होगी तो आप भी अब्दु की इस खुशी में शामिल हो जाइए और इस खबर को अपने सभी दोस्तों के साथ साझा करिए जिस से उन सभी को अपने पसंदीदा कलाकारों की छोटी सी छोटी और बड़ी से बड़ी सभी तरह की खबरे मिलती रहे।