Maddock Films की नई फिल्म Munjya का हुआ ट्रेलर जारी। हॉरर के साथ फिर लगने वाला है कॉमेडी का तड़का
फिल्मों के साथ अगर कोई नया एक्सपेरिमेंट करना हो तो बॉलीवुड में एक ही प्रोडक्शन हाउस है जो ऐसे प्रयोग करने से पीछे नहीं हटता और वो है Maddock Films चाहे गो गोवा गॉन हो या तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ये उस तरह की फिल्में है जिनका सब्जेक्ट सबसे अलग होता है।
Maddock Supernatural Universe of Maddock Films
बॉलीवुड में अगर कोई ठीक ठाक यूनिवर्स चल रहा हो तो उसमें केवल दो ही नाम सामने आते है, एक है रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स और दूसरा है Maddock Films का Maddock Supernatural Universe जो एक बार फिर से चर्चा का विषय बनने वाला है क्योंकि इस हॉरर यूनिवर्स की एक और नई फिल्म Munjya का ट्रेलर जारी हो चुका है।
Munjya फिल्म इस मडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म होने वाली है, जहां इससे पहले इस यूनिवर्स में स्त्री, रूही और भेड़िया जैसी फिल्में आ चुकी है जिसमें से स्त्री और भेड़िया सुपर हिट रहीं है, और आगे इस यूनिवर्स में हमें स्त्री 2 के साथ और भी हॉरर कॉमेडी वाली फिल्में देखने को मिलगी।
Munjya Trailer Review in Hindi
Munjya ट्रेलर की शुरआत में हमें बताया जाता है कि एक श्रापित गांव है चेटुकवाडी नाम का जहां एक पेड़ के नीचे Munjya की अस्थियां गढ़ी है, जिसकी मरने से पहले एक ही इच्छा थी की उसे किसी मुन्नी से शादी करनी थी पर उस से पहले ही उसकी मौत हो गई, और तभी से वो अपने परिवार के वंशज का इंतजार कर रहा है जो उसे मुक्त करेगा और उसकी ये अधूरी इच्छा पूरी करेगा।
जहां उसके वंशज के रूप में अभय वर्मा यानी की बिट्टू की एंट्री होती है जिसे हमने द फैमिली मैन 2 में सलमान के किरदार में देखा था, बिट्टू गलती से Munjya को मुक्त कर देता है और Munjya बिट्टू के ही आसपास रहने लगता है और शाम होते ही उसकी पीठ पर चढ़ जाता है।
Munjya की अधूरी इच्छा उसकी तड़प बढ़ाती रहती है और वो बस जल्दी से किसी मुन्नी या किसी भी लड़की या औरत से बस शादी करना चाहता है, इसलिए वो कभी बस में आंटी को छेड़ देता है तो कभी बिट्टू की गर्ल फ्रेंड शर्वरी को भी परेशान करना चाहता है।
Maddock Film की ये फिल्म Munjya में हमें आगे देखने को मिलता है कि कैसे Munjya की ये तड़प बढ़ती जाती है और अपनी इस अधूरी इच्छा को पूरी करने के लिए कभी शर्वरी के शरीर पर काबू कर लेता है तो कभी बिट्टू के शरीर पर, और इन्हीं सब के बीच फिल्म में हमें हॉरर के साथ कॉमेडी का भी तड़का देखने को मिलता है।
फिल्म में ये देखना काफी मजेदार रहने वाला है कि कैसे Munjya अपनी इच्छा पूरी करेगा? और साथ ही हम पहली बार अभय वर्मा को पहली बार किसी फिल्म में एक मुख्य किरदार में देखने वाले है जिस से उनके भी बॉलीवुड के करियर को एक बूस्ट मिल सकता है।
Star Cast of MUNJYA
Munjya फ़िल्म में हमें स्टार कास्ट के रूप में अभय वर्मा, शर्वरी वाघ, मोना सिंह, सत्यराज, सुहास जोशी, रसिका वेंगुरलेकर जैसे कलाकार हमें अहम किरदार में नज़र आने वाली है।
Munjya Release Date
आपको ये जानकर बहुत खुशी होगी की Munjya फ़िल्म को आप बहुत ही जल्द बड़े पर्दे पर देख सकेंगे क्योंकि इसकी रिलीज डेट अगले महीने की 7 तारिक की है, यानी की इस फिल्म को आप बड़े पर्दे पर 7 जून को देख सकेंगे।
मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे इस आर्टिकल से Maddock Films की आने वाली फिल्म Munjya के ट्रेलर का अच्छा खासा रिव्यू मिल गया होगा तो अगर आप हॉरर कॉमेडी फिल्मों के फैन है और खासकर अगर आपको Maddock Films की फिल्में अच्छी लगती हो तो आप इस फिल्म को अपने नज़दीकी सिनेमा घरों में देखने जरूर जाइएगा।