The Great Indian Kapil Show:
Kapil Sharma वापस आ रहे है अपने लेजेंडरी फैमिली कॉमेडी शो के साथ और इस खबर से लोगो के अंदर एक बार फिर खुशी की लहर उमड़ उठी है, और इस बार ये शो काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस बार इस शो में Sunil Grover वापस अपने गुत्थी का किरदार निभाने वापस आ गए है।
Sunil Grover in The Great Indian Kapil Show
जैसा की ज्यादातर लोग जानते है की 2018 में सुनील ग्रोवर ने द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया था, क्योंकि उनकी कपिल शर्मा से के किसी कारण अनबन हो गई थी। जिसका असर शो की TRP पर भी पड़ा था।
सलमान खान और कई मशहूर हस्तियों ने इस झगड़े को सुलझाने की कोशिश करी थी पर सभी असफल रहे, मगर जहां कोई सब नाकाम रहें वही इस नामुमकिन काम को netflix ने कर दिखाया है, और इस बार कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर दोनो एक साथ एक ही शो जिसका नाम The Great Indian Kapil Show है उसमें दिखने वाले है।
The Great Indian Kapil Show Trailer
23 मार्च 2024 शनिवार को netflix इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर The Great Indian Kapil Show का ट्रेलर ड्रॉप किया जिसकी शुरुआत ऑडियंस में कपिल शर्मा का नाम लेते हुए हुई और कपिल शर्मा अपने नए लुक के साथ एंट्री लेते है और अपनी अंग्रेजी का शो ऑफ करते हुए नज़र आते है इसके साथ ही Money Heist का Bella Ciao गाते हुए और ठुमके लगाते netflix को फुल सपोर्ट करते हुए नज़र आते है।
ट्रेलर में जान तब और आ जाती है जब अगले सीन में सुनील ग्रोवर – गुत्थी के रूप में एंट्री लेते है, जिन्हें दर्शक न जाने कब से देखना चाहते थे, इसके बाद कपिल और सुनील दोनो पुरानी नोक झोंक को हास्य तरीके से पेश करते है और लोगो के दिलों पर छा जाते है।
Sunil Grover on The Great Indian Kapil Show
सुनील ग्रोवर ने एक बार फिर से कपिल शर्मा के साथ काम करने पर खुशी जाहिर करी है उनका कहना है कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है की उनकी घर वापसी हुई है ट्रेलर में तो आपने केवल पागलपन की झलक देखी शो में तो अलग ही लेवल का धमाल होने वाला है।
The Great Indian Kapil Show Cast
सुनील ग्रोवर के अलावा अगर हम कास्ट की बात करे तो हमें अर्चना पूरन सिंह, किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर नज़र आने वाले है और ये सभी कलाकार अपने कुछ नए किरदार में भी नज़र आने वाले है जो ट्रेलर में साफ पता चल रहा है, पर फैंस सुमोना को भी इस शो में देखना चाहते थे पर सुमोना न तो ट्रेलर में नजर आई है और न ही प्रमोशन में, पर फैंस तो यहीं चाहते है की वो भी इस शो का भाग हो।
The Great Indian Kapil Show Star Guest List
ये शो बिना किसी शक के सुपरहिट रहने वाला है क्योंकि इस शो में चार चांद लगाने के लिए कपिल शर्मा ने एक से बढ़कर एक मेहमान को इस बार अपने शो पर बुलाया है, जिसमें से हमें शो के प्रोमो में रणबीर कपूर, उनकी माँ नीतू कपूर और रणबीर कपूर की बहन रिधिमा कपूर सहनी नजर आने वाली है।
कपिल शर्मा ने इस बार अपने शो पर आमिर खान को भी बुलाया है जो की इतने सालो में पहली बार होने जा रहा है की आमिर खान इस शो में दिखने वाले है, इसके अलावा शो में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा भी नज़र आने वाली है और शो की रौनक को बढ़ाने वाले है।
बॉलीवुड के अलावा क्रिकेट जगत से भी दो खिलाड़ी Rohit Sharma और Shreyas Iyer भी इस शो का भाग रहने वाले है।
The Great Indian Kapil Show Release Date and Timings
The Great Indian Kapil Show ki रिलीज डेट की बात करे तो ये शो 30 मार्च से हर शनिवार रात 8 बजे netflix पर आया करेगा, जिसका इंतजार भारत के अलावा और 190 देशों को भी रहेगा।
हम आशा करते है की कपिल शर्मा का ये The Great Indian Kapil Show इस बार भी लोगो को खूब हसाए और लोगो के दिलों को एक बार फिर जीत ले जाए।