बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री Kangana Ranaut को हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से बीजेपी ने अपना लोकसभा का उम्मीदवार चुना है, परंतु इस खबर से विरोधी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को मिर्ची लगी है, और इसलिए कांग्रेस की प्रवक्ता Supriya Shrinate और H.S Ahir ने अपने इंस्टाग्राम और X अकाउंट पर Kangana को लेकर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया जिसके बाद पॉलिक्टिक्स की दुनिया में हंगामा मच गया है, और देखते ही देखते ये पोस्ट रातों रात विवाद का एक बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है।
क्या है पूरा मामला?
Kangana Ranaut को हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की तरफ से लोक सभा सीट मिलने पर कांग्रेस प्रवक्ता Supriya Shrinate ने अपने इंस्टाग्राम पर Kangana Ranaut को लेकर X अकाउंट एक अभद्र पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने Kangana की तस्वीर के संग कैप्शन डाला की “क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?”
वही कांग्रेस के एक और प्रवक्ता ने H.S Ahir ने पर Kangana को लेकर लोकसभा उम्मीदवार के पोस्ट पर एक बहुत ही आपत्तिजनक कॉमेंट करा था।
Supriya Shrinate और H.S Ahir ने Kangana Ranaut से मांगी माफी
जब ये विवाद रातों रात बढ़ने लगा तब Supriya Shrinate और H.S Ahir दोनो ने अपना पोस्ट और कमेन्ट अपने सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया।
इसके बाद Supriya Shrinate ने एक और इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से कहा की “ मेरे फेसबुक और इंस्टाग्राम एकांट का एक्सेस कई लोगो के पास है उसमें से एक व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया, मुझे जैसे ही पता चला मैने सर्वप्रथम उस पोस्ट को डिलीट करा ।
क्योंकि जो कोई भी मुझे जानता है वो अच्छे से जानता है कि मैं कभी भी किसी भी महिला के खिलाफ व्यक्तिगत भद्दी और भोंदी टिप्पणी कर ही नहीं सकती हूं, मैं इसकी घोर विरोधी हूं।
फिर मैंने जानना चाहा कि यह आखिर कैसे हुआ तब पता चला की ट्विटर पर मेरे नाम का दुरुपयोग कर एक पैरोडी अकाउंट चलाया जा रहा है सुप्रिया पैरोडी के नाम से वहीं से यह ऑब्जेक्शनेबल पोस्ट हुआ और वहीं से किसी ने इसे कॉपी और पेस्ट कर मेरे फेसबुक और इंस्टा पर डाला।
मैं यह पूरी तरह जानने में जुटी हूं जिन लोगों के पास एक्सेस था उनमें से किसने यह घृणित काम किया साथ ही मैं इस पैरोडी अकाउंट को भी ट्विटर पर रिपोर्ट किया क्योंकि यह पहली बार नहीं हुआ है पहले भी मेरे नाम का दुरुपयोग करके हुबहू Supriya Shrinate का अकाउंट बनाया गया है।
और वही से ये अभद्र टिप्पणियां, भ्रमित बाते करी जाती है, लेकिन मैं यहां साफ कहना चाहती हूं कि मैं किसी भी सूरत में सार्वजनिक जीवन में भद्दी टिप्पणियों के खिलाफ हूं। मैने ऐसा न कभी किया है और ना मैं ऐसा कभी कर सकती हूं।
विचारधारा की लड़ाई जोड़ तरीके से ईमानदारी से और पूरी मजबूती से लड़ने में मेरा यकीन है महिलाओं के खिलाफ मैं आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर ही नहीं सकती।“
वही H.S Ahir ने भी X अकाउंट पर पोस्ट किया की “मेरे X अकाउंट की एक्सेस लेके किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक कॉमेंट किया था
मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया
इस के लिए सभी की सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करता हु। खास बहन @Kangana Team की आपकी दिल से क्षमा याचना करता हु।“
Kangana Ranaut Reaction
Supriya Shrinate के इस पोस्ट पर Kangana भी भडक उठी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर करारा जवाब दिया Kangana Ranaut ने कहा कि “एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है क्वीन में एक भोली लडकी से लेकर धाकड़ में एक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, ‘रज्जो’ में एक वेश्या से लेकर ‘थलाइवी’ में एक क्रांतिकारी नेता तक।
हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए हम उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर हमें उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली यौन कर्मियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार और अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है”।
और वही H.S Ahir के भद्दे कमेंट पर जवाब देते हुए Kangana ने आगे लिखा कि अगर किसी युवा को टिकट मिलता है तो उसकी विचारधारा पर हमला होता है अगर किसी युवा महिला को टिकट मिलता है तो उसके सेक्सुअलिटी पर हमला होता है साथ ही कांग्रेस के लोग एक छोटे शहर के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं मंडी का उपयोग हर जगह यौन संदर्भ में किया जा रहा है सिर्फ इसलिए कि यहां एक युवा महिला उम्मीदवार है लैंगिक प्रवृत्ति प्रदर्शित करने के लिए कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए।
Smriti Irani’s Views
इस आपत्तिजनक कार्य के बाद बीजेपी के सभी मेंबर्स कंगना के समर्थन में है वही भारत की महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी Kangana के समर्थन में कहा की “कंगना की राजनीति में यह शुरुआत इस बात का प्रतिबिंब नहीं है कि आप कौन हैं, बल्कि इस बात का प्रतिबिंब है कि उन्होंने क्या किया है और क्या करना जारी रखने में सक्षम हैं क्योंकि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि स्टील की महिलाओं के साथ कैसे व्यवहार किया जाए। जीत की ओर मार्च करें. विजयी भव!“
अब इस पूरे मामले में ये पुष्टि के साथ कहा जा सकता है की कंगना रनौत के खिलाफ इंस्टाग्राम और x पर आपत्तिजनक पोस्ट तो हुए है पर ये पोस्ट असल में Supriya Shrinate और H.S Ahir ने करे है या उनके अकाउंट से किसी और ने इस बात की पुष्टि करना थोड़ा मुश्किल होगा।
पर फिर आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें जरूर बताइएगा और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा।