Aayush Sharma की फ़िल्म Ruslaan का ट्रैलर हुआ रिलीज पहली बार अंडरकवर एजेंट का रोल निभाते दिखेंगे आयुष

दोस्तों बॉलीवुड के भाईजान यानी के सलमान खान के जीजा अभिनेता Aayush Sharma की और फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। जी हां हम यहां पर बात कर रहे है फिल्म रुसलान की और इस फिल्म में अभिनेता Aayush Sharma के साथ रोमांस करते हमे नजर आ रही है नई अभिनेत्री सुश्री मिश्रा।

दोस्तो हम आपको बता दे की इस फिल्म में साउथ के मशहूर अभिनेता जगपति बाबू भी है और वह इस फिल्म में एक ईमानदार पुलिस ऑफिस के साथ इस फिल्म के मुख्य अभिनेता यानी की Aayush Sharma के पिता के रोल में भी हमे नजर आ रहे है। तो कैसा है इस फिल्म का ट्रेलर उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़े।

Ruslaan Movie Story In Hindi

दोस्तो इस ट्रेलर में हमे दिखाया जाता है की कैसे Aayush Sharma को बचपन से ही बच्चो द्वारा बुली किया जाता है जिसके वजह से वह बड़े ही परेशान रहते थे और इसी के बीच बचपन में पुलिस ने आयुष को गिरफ्तार भी कर लिया था पर बाद में वह जब पुलिस की गिरफ्तारी से छूटते है तब भी उनके जीवन में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं आता है क्योंकि उन्हें बड़े होने के बाद भी लोग उन्हे मारते ही रहते है।

Aayush Sharma

और जहां तक ट्रेलर को देख कर लगता है की वह बचपन में तो पुलिस बनना चाहते थे पर किसी कारणवर्ष वह अब सिंगर बन जाते है पर शायद से बाद में पिता को देखकर उन्हें फिर से वर्दी पहनने की चाह होती है इसलिए वह बाद में फिर से पुलिस बनना चाहते है, पर उनके पिता जगपति बाबू उनको पुलिस बनने से मना कर देते है, क्योंकि वह चाहते है की उनका बेटा पुलिस जैसी खतरनाक नौकरी ना करे बल्कि कोई साधारण नौकरी करे जिसमे उनके बेटे की जान को कोई खतरा न हो।

पर Aayush Sharma को किसी भी हाल में देश की सेवा करनी है इसलिए वह एक अंडरकवर एजेंट बन जाते है और अपने देश की सेवा करने लग जाते है। तो यही सब हमे फिल्म रुसलान के ट्रेलर में दिखाया जाता है।

Ruslaan Movie Trailer Review In Hindi

दोस्तों Aayush Sharma की फिल्म रुसलान का ट्रेलर तो बेहद शानदार बनाया गया है और साथ ही कुछ इस तरह बनाया गया है जिससे दर्शकों को यह फिल्म देखने की इच्छा हो क्योंकि सिर्फ ट्रेलर को देखकर कोई भी कुछ अंदाजा नहीं लगा सकता है की फिल्म की कहानी क्या हो सकती है। क्योंकि इस फिल्म के ट्रेलर में हमे एक नही बल्कि तीन से चार कहानियां दिखाई जाती है वह भी इतने चालाकी से की दर्शक कोई कुछ अंदाजा ही नहीं लगा सके।

और जहां तक बात रही इस फिल्म के ट्रेलर के एक्शन की तो वो तो एक नंबर दिख रहा है पर अभिनेता Aayush Sharma के फेस एक्सप्रेशन एक्शन करते समय या फिर कोई डायलॉग बोलते समय मेल नहीं खा रहे है, जिससे मेरे खयाल से फिल्म थोड़ी बोरिंग भी लग सकती है दर्शकों को। और जहां तक बात रही साउथ के अभिनेता जगपति बाबू की तो उनकी एक्टिंग हर फिल्म के तरह काबिले तारीफ ही लग रही है।

Ruslaan Movie Star Cast

फ़िल्म रुसलान के स्तर कास्ट की बात करे तो इस फिल्म में हमे मुख्य रोल में हमे अभिनेता आयुष शर्मा और अभिनेत्री सुश्री मिश्रा नजर आ रही है। और इन दोनो के अलावा साउथ के जाने माने अभिनेता जगपति बाबू, अभिनेता सुनील शेट्टी, विद्या मालवाड़े, संगय टैशलट्रिम हमे इस फिल्म में नजर आने वाले है।

Ruslaan Movie Release Date

अभिनेता आयुष शर्मा और अभिनेत्री सुश्री मिश्र की अपकमिंग फिल्म रुसलान के रिलीज डेट के बारे में बात करे तो यह फिल्म हमे इसी महीने यानी की अप्रैल 26 को सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी जो की बहुत अच्छी बात है अभिनेता आयुष शर्मा के फैंस के लिए क्योंकि आज से पहले उनको ऐसे किसी रोल में उनके फैंस ने नही देखा होगा जिसमे वह एक दम भरपूर एक्शन कर रहे हो। .

Leave a comment