Upasana Kamineni Konidela और अपनी बेटी Klin Kaara के साथ थाइलैंड में Enjoy करते दिखे Ram Charan

Ram Charan अपनी पत्नी Upasana Kamineni Konidela , अपनी छोटी बेटी Klin Kaara Konidela और अपने प्यारे पालतू कुत्ते Rhyme के साथ गर्मी की छुट्टियों पर है। Upasana Kamineni Konidela ने थाईलैंड के Ko Samui से rhyme के इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरे अपने चाहने वालो के साथ साझा की है।

Upasana Kamineni द्वारा साझा की गई तस्वीरों में राम Charan अपने पूरे परिवार के साथ बहुत खुश नजर आ रहे है,
जिस से वह बता रहे है कि उन्होंने कैसे इस बार का सन्डे बिताया, Rhyme के साथ उनकी ये थाइलैंड में पहली छुट्टियां थी।

Upasana Kamineni Konidela ने साझा करी तस्वीरे

Upasana Kamineni
image: instagram @alwaysrhyme

जिसमे से एक फोटो में Rhyme थाइलैंड के ocean में मजे से तैर रहा है और छुट्टियों के खूब मजे ले रहा है।
वहीं दूसरी तस्वीर में Ram Charan, Upasana Kamineni Konidela , Klin Kaara तीनों एलीफेंट रेस्क्यू कैंप में बेबी एलीफेंट को नहा रहे है और काफी खुश नजर आ रहे है।

वहीं तीसरे तस्वीर में Rhyme टेबल पर पोज़ देते हुए दिख रहा है। वहीं चौथे तस्वीर में Rhyme एलीफेंट रेस्क्यू कैंप के सदस्य Pui और Getti के साथ पोज देते हुए नज़र आ रही है।

इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है की थैंक यू Nana, मैंने अपनी बहन के साथ Samui की ठंडी वादियों में बहुत मजा किया।
मुझे समुद्र में तैरना और रेस्क्यू कैंप में हाथियों की सुरक्षा के बारे में सीखना बहुत पसंद आया। अद्भुत देखभाल और मेरे नए थाई कट के लिए पुई और गेटी को बहुत-बहुत धन्यवाद!

वहीं Upasana Kamineni Konidela ने अपने X अकाउंट पर भी बेबी एलीफेंट को नहाने वाली फोटो डाल कर कैप्शन लिखा की थैंक यू,Mr. C/Naana, हमें इतना अच्छा अनुभव कराने के लिए, और यहां एलीफेंट रेस्क्यू कैंप में बहुत कुछ सीखा। #bestdad
@AlwaysRamCharan

Upasana Kamineni

फोटोज को देख उनके फैंस भी बहुत खुश हुए अपना प्यार कमेंट के सेक्शन में खूब बरसाया जहां सभी ने ज्यादातर Klinn और Rhyme की बहुत तारीफ करी।

रिपोर्ट्स की माने तो राम चरण थाइलैंड में अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर की शूटिंग कर रहे थे, और वही उनकी पत्नी Upasana Kamineni Konidela और उनकी बेटी Klin Kaara अपने पालतू कुत्ते Rhyme के साथ उनसे मिलने पहुंच गई और राम चरण ने भी अपने काम से कुछ खुश के पल चुरा कर अपने परिवार के साथ वो पल Ko Samui में बिताए।

Ram Charan Work Front in Hindi

Ram Charan की आने वाली फिल्मों की बात करे तो अभी उनकी फिल्म गेम चेंजर कतार में खड़ी है जिसका ज्यादातर भाग बनकर तैयार है और अभी इस फिल्म का एक गाना भी Jaragandi नाम से रिलीज हुआ था। इस फिल्म में Ram Charan के साथ Kiara Advani दिखने वाली है।

वही साथ ही अभी राम चरण ने RC 16 फिल्म की भी घोषणा करी है जिसमे वह पहली बार बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ काम करते हुए नज़र आएंगे। जहां ये फिल्म जान्हवी कपूर की दूसरी तेलुगु फिल्म होगी, इससे पहले जान्हवी कपूर Jr. NTR के साथ पहले ही देवरा फिल्म पर काम कर रही है, जो दो भाग में रिलीज होगी।

वहीं 25 मार्च को होली के शुभ अवसर पर राम चरण ने पुष्पा फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार के साथ RC 17 की भी घोषणा कर दी है, जिन्होंने पहले भी राम चरण के साथ एक जबरदस्त हिट फिल्म Rangasthalam 2018 में दी है।

मैं आशा करता हूं की आपको इस आर्टिकल से राम चरण के परिवार के साथ थाइलैंड में बिताए खुशी के पल की वायरल तस्वीरों से संबंधित सब ही जानकारी मिल गई होगी। आप इस जानकारी को आगे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे जिस से उन्हें फिल्मी जगत की और उनसे जुड़े सितारों की सब ही खबरे मिलती रहे।

Leave a comment